KKR vs DC Highlights: केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को चटाई धूल, 7 विकेट से जीता मुकाबला

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Apr 29, 2024, 11:45 PM IST

आईपीएल 2024, केकेआर बनाम डीसी (KKR vs DC)

KKR vs DC Highlights: आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था. इस मैच में केकेआर ने दिल्ली को 7 विकेट से मात दी है.

आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा गया था. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 153 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने 16.2 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और डीसी को 7 विकेट से मात दी है. टीम के लिए फिल साल्ट ने 33 गेंदों में 68 रनों की तुफानी पारी खेली थी. कोलकाता ने इस जीत के साथ 12 अंक अर्जित कर लिया है. आईपीएल 2024 में दोनों बार केकेआर ने डीसी को करारी शिकस्त दी है. 

आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा गया था. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 153 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने 16.2 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और डीसी को 7 विकेट से मात दी है. टीम के लिए फिल साल्ट ने 33 गेंदों में 68 रनों की तुफानी पारी खेली थी. कोलकाता ने इस जीत के साथ 12 अंक अर्जित कर लिया है. आईपीएल 2024 में दोनों बार केकेआर ने डीसी को करारी शिकस्त दी है. 

Live Blog

22:49 PM

केकेआर ने दर्ज की जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की अपनी छठी जीत हासिल कर ली है. केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है. डीसी ने पहले खेलते हुए केकेआर को 154 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कोलकाता ने 16.3 ओवरों में टारगेट चेज कर लिया है. केकेआर के लिए फिल साल्ट ने 33 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. 

22:31 PM

कोलाकाता को जीत के लिए 36 गेंदों में 20 रनों की दरकार है. श्रेयस अय्यर 19 और वेंकटेश अय्यर 17 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 134/3 (14).

22:23 PM

केकेआर को तीसरा झटका 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह के रूप में लगा है. उन्हें विलियम्स ने 11 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह वेंकटेश अय्यर मैदान पर उतरे है. इसके साथ ही टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम का स्कोर 104/3 (10).

22:14 PM

केकेआर का दूसरा विकेट 9वें ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट के रूप में लगा है. उन्हें 68 रनों पर अक्षर ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. उनकी जगह कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 96/2 (8.1).

22:09 PM

केकेआर को पहला झटका 7वें ओवर की पहली गेंद पर सुनील नारायण के रूप में लगा है. उन्हें अक्षर पटेल ने 15 रन पर आउट कर दिया है. उनकी जगह रिंकू सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 79/1 (6.1).

  

22:01 PM

साल्ट ने जड़ा अर्धशतक

फिल साल्ट ने दिल्ली के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं केकेआर ने पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए नारायण 15 और साल्ट 60 रनों पर खेल रहे हैं.  टीम का स्कोर 79/0 (6).

21:58 PM

केकेआर ने डीसी के खिलाीफ 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रनों का आंकड़ा मेहज 5वें ओवर में पार कर लिया है. साल्ट 37 और नारायण 14 रनों पर खेल रहे है. केकेआर को जीत के लिए 93 गेंदों में 99 रन चाहिए. टीम का स्कोर 55/0 (4.3).

 

21:51 PM

केकेआर के लिए फिल साल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग के मैदान पर उतरे थे. हालांकि उसके बाद साल्ट ने गेंदबाजों को अपने रिडार पर ले लिया. उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौका और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बना लिए हैं. वहीं नारायण 4 गेंदों में 5 रनों पर खेल रहे है. कोलकाता की ताबड़तोड़ शुरुआत हुई है. केकेआर का स्कोर 40/0 (3).

 

21:13 PM

दिल्ली की पारी हुई समाप्त

दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153 रन बनाए हैं. हालांकि कुलदीप यादव ने अपने बल्ले से टीम का लाज बचा ली है और एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए हैं. उन्होंने 26 गेंदों में 35 रनों की दमदार पारी खेली है. वहीं केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए और साथ ही अन्य बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी की है. 

21:10 PM

दिल्ली को 9वां झटका 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रसिख सलाम के रूप में लगा है. उन्हें हर्षित ने 8 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह लिजाद विलियम्स मैदान पर आए हैं. 

20:51 PM

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 18 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. कुलदीप 23 रन और रसिख सलाम 8 रनों पर खेल रहे हैं. हालांकि इन दोनों बैटर्स के बीच 21 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी हुई है. डीसी का स्कोर 139/8 (18).

20:45 PM

दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुमार कुशाग्र के रूप में लगा है. उन्हें चक्रवर्ती ने 1 रन पर आउट कर दिया है. उनकी जगह रसिख सलाम मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 111/8 (14.4).

 

20:42 PM

दिल्ली कैपिटल्स को 7वां झटका 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. उन्हें सुनील नारायण ने बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह मैदान पर कुलदीप यादव मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 106/7 (14).

20:30 PM

दिल्ली ने अपना छठा विकेट 13वें ओवर की पहली गेंद पर गंवाया है. ट्रिस्टन स्टब्स को वरुण चक्रवर्ती ने 4 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर कुमार कुशाग्र मैदान पर आए हैं. हालांकि टीम ने 100 रनों के भीतर अपने 6 विकेट गंवाए हैं. हालांकि उसके बाद टीम ने 13वें ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए अक्षर पटेल 15 और कुशाग्र 1 रनों पर खेल रहे है. डीसी का स्कोर 101/6 (13).

 

20:15 PM

दिल्ली को पांचवां झटका 11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत के रूप में लगा है.  उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें 23 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स मैदान पर आए हैं. डीसी का स्कोर  93/5 (10.1).

20:06 PM

दिल्ली को चौथा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में 7वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें हर्षित ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह मैदान पर अक्षर पटेल मैदान पर हैं. हालांकि अब दिल्ली को एक बड़ी साझेदारी निभाने की जरूरत है. टीम का स्कोर 68/4 (7).

19:54 PM

दिल्ली की पारी के 6 ओवरों का खेल खत्म

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. पंत 12 और पोरेल 17 रनों पर खेल रहे हैं. डीसी का स्कोर 67/3 (6).
 

19:50 PM

दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा है. वैभव अरोड़ा ने उन्हें आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 37/3 (3.3).

19:49 PM

दिल्ली की पारी के शरुआती 3 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. टीम ने अब तक काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की है. टीम के लिए फ्रेजर और पोरेल रनों पर खेल रहे हैं. डीसी का स्कोर 30/2 (3).
 

19:42 PM

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका जेक फ्रेजर मैक्गर्क के रूप में लगा है. उन्हें स्टार्क ने 13 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह शाई होप मैदान पर आए हैं. 

19:31 PM

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ के रूप में लगा है. उन्हें वैभव अरोड़ा ने 13 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह अभिषेक पोरेल मैदान पर आए हैं. 

19:11 PM

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर मैक्गर्क और  पृथ्वी शॉ ओपनिंक करने मैदान पर उतर आए हैं. वहीं केकेआर के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे हैं. 

19:08 PM

सब्स्टीट्यूट प्लेयर

कोलकाता- अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे और रहमानुल्लाह गुरबाज.

दिल्ली-  मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार और कुमार कुशाग्र.

19:04 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

केकेआर- फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

डीसी- पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स और खलील अहमद.

18:12 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं कोलकाता पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. 

18:09 PM

केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए दिल्ली के खिलाफ मुकाबला काफी यादगार होने वाले है. क्योंकि आंद्रे रसेल सोमवार 29 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है. हालांकि इस खास मौके पर रसेल दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.