KKR vs RR Highlights: कोलकाता के मुंह से जोस बटलर ने छीनी जीत, राजस्थान ने 2 विकेट से जीता ऐतिहासिक मुकाबला

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Apr 16, 2024, 11:44 PM IST

आईपीएल 2024, केकेआर बनाम आरआर लाइव अपडेट्स (KKR vs RR Live Updates)

KKR vs RR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला आज मगंलवार 16 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था. इस मैच में जोस बटलर ने कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली है और अपनी टीम को 2 विकेट से जिता दिया है.

आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मगंलवार 16 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की और दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए जोस बटलर ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली. बटलर ने हारे हुए मुकाबले में अकेले दमपर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी पार हुआ है, जब किसी टीम ने 220 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया हो. इससे पहले भी राजस्थान ने ही ये रिकॉर्ड बनाया था. 

आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मगंलवार 16 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की और दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए जोस बटलर ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली. बटलर ने हारे हुए मुकाबले में अकेले दमपर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी पार हुआ है, जब किसी टीम ने 220 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया हो. इससे पहले भी राजस्थान ने ही ये रिकॉर्ड बनाया था. 

Live Blog

23:36 PM

राजस्थान ने जीता ऐतिहासिक मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 224 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. टीम के लिए जोस बटलर ने नाबाद 107 रनों का पारी खेली और टीम को जीत दिलाई है. हालांकि केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने भी दमदार शतक लगाया था. 

23:33 PM

जोस बटलर ने जड़ा विजय शतक

जोस बटलर ने केकेआर के खिलाफ दमदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 55 गेंदों में छक्का लगातर 103 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. 

23:27 PM

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. हर्षित राणा ने 19वे ंओवर में 19 रन लुटा दिए हैं. बटलर अपने शतक के करीब है. उन्होंने 54 गेंदों में 98 रन बनाए हैं. 

23:20 PM

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 28 रनों की दरकार है. टीम के लिए जोस बटलर 79 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 196/8 (18).

23:11 PM

सुनील नारायण ने राजस्थान को 7वां झटका 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रौवमेन पोवेल के रूप में दिया है. उन्होंने 13 गेंदों में 26 रनों की विस्फोटक पारी खेली. आरआर को जीत के लिए 18 गेंदों में 46 रनों की दरकार है.टीम का स्कोर 178/7 (17).

 

23:07 PM

राजस्थान की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए पौवेल 1 और बटलर 58 रनों पर खेल रहे हैं. आरआर को जीत के लिए 30 गेंदों में 79 रन चाहिए. टीम का स्कोर 145/6 (15).

 

22:53 PM

जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक

आरआर के जोस बटलर ने 36 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए हैं. टीम को जीत के लिए 33 गेंदों में 87 रनों की जरूरत है. 

22:51 PM

राजस्थान का छठा विकेट शिमरोन हेटमायर के रूप में 13वें ओवर की 2 दूसरी गेंद पर गिरा है. वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटके है. उन्होंने पहले अश्विन फिर हेटमायर को पवेलियन भेज दिया है. 

22:49 PM

राजस्थान को पांचवां झटका आर अश्विन के रूप में 13वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें चक्रवर्ती ने 8 रनों पर आउट कर दिया है. टीम को जीत के लिए 47 गेंदों में 103 रनों की दरकार है. 

22:32 PM

राजस्थान की पारी के शुरुआती 12 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए अश्विन 8 और बटलर 37 रनों पर खेल रहे हैं. आरआर को जीत के लिए 48 गेंदों में 103 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 121/4 (12).

22:26 PM

राजस्थान का तीसरा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में 8वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. उन्हें नारायण ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी आर अश्विन मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 101/4 (8.4). आरआर को जीत के लिए 68 गेंदों में 123 रनों की दरकार है. 

22:20 PM

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका रियान पराग के रूप में 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा है. उन्होंने 14 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए और फिर हर्षिक के हाथों शिकार हो गए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 126 रन चाहिए.

22:13 PM

आईपीएल इतिहास में हैट्रिक और आईपीएल शतक वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा, शेन वॉटसन और सुनील नारायण.
 

22:05 PM

आरआर की पारी के 6 ओवर खत्म

राजस्थान की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल समाप्त हो गया है. टीम ने 50 रनों का आंकड़ 5वें ओवर ही पार कर लिया था. बटलर 20 और पराग 20 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 76/2 (6). आरआर को जीत के लिए 84 गेंदों में 148 रन चाहिए. कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने छठे ओवर में कुल 23 रन खर्च कर दिए है. 

 

 

21:56 PM

राजस्थान रॉयल्स को दूसरी झटका 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा है. उन्हें हर्षित राणा ने 12 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह रियान पराग मैदान पर आए हैं. 

21:55 PM

राजस्थान रॉयल्स की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. संजू सैमसन 3 और जोस बटलर 11 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 36/1 (3).

  

21:39 PM

राजस्थान को पहला झटका 2वें ओवर की 5वीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है. उन्हें वैभव ने 19 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान संजू सैमसन मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 22/1 (1.5).

 

21:25 PM

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. आरआर ने बतौर इम्पैक्ट बटलर को कुलदीप सेन की जगह बुलाया है. वहीं केकेआर की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे हैं. इसके अलावा केकेआर ने वैभव अरोड़ को रिंकू सिंह की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बुला लिया है.

21:22 PM

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी तूफानी पारी खेली है. सुनील नारायण ने 56 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए है. टीम ने 20 ओवरों में 223 रन बनाए हैं. नारायण के अलावा सिर्फ रघुवंशी ही 30 रन बना सके. राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 20 ओवरों में 224 रनों की जरूरत है. 

21:21 PM

आईपीएल में नरेन बनाम अश्विन

रन- 94
गेंदें- 39
आउठ- 1
स्ट्राइक-रेट- 241.02
4/6- 9/7

21:20 PM

केकेआर के लिए आईपीएल शतक

158* - ब्रेंडन मैकुलम बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008
105* - सुनील नरेन बनाम आरआर, कोलकाता, 2024
104 - वेंकटेश अय्यर बनाम एमआई, मुंबई , 2023

21:19 PM

कोलकाता का छठा विकेट 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा है. उनकी जगह रमनदीप सिंह मैदान पर आए हैं. 

21:06 PM

कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए रिंकू सिंह 12 और वेंकटेश अय्यर 8 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 214/5 (19).

 

21:00 PM

कोलकाता का 5वां विकेट 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुनील नारायण के रूप में गिरा है. बोल्ट ने उन्हें 109 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह वेंकटेश अय्यर मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 195/5 (17.3).

21:00 PM

20:57 PM

कोलकाता का चौथा विकेट आंद्रे रसेल के रूप में 17वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें आवेश ने 13 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह रिंकू सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 184/4 (16.1).

20:49 PM

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के स्टार बैटर सुनील नारायण ने विस्फोटक पारी खेली है. उन्होंने 49 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल करियर का पहला शतक अपने नाम कर लिया है. टीम का स्कोर 184/3 (16).

 

20:37 PM

कोलकाता की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान टीम ने 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. सुनील नारायण 79 और आंद्रे रसेल 12 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 161/3 (15).

20:29 PM

कोलकाता को तीसरा झटका 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. युजवेंद्र चहल ने उन्हें 11 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह आंद्रे रसेल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 133/3 (13).

  

20:23 PM

कोलकाता को दूसरा झटका 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रघुवंशी के रूप मे लगा है. उन्हें कुलदीप सेन ने 30 रनों पर आउट कर दिया. उनकी जगह कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं. 

20:20 PM

20:19 PM

कोलकाता की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. नारायण 51 और रघुवंशी 30 रनों पर खेल रहे है. केकेआर का स्कोर 101/1 (10).

20:11 PM

सुनील नारायण ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नारायण ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी फिफ्टी शानदार छक्का लगाकर की है. नारायण ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 51 रन बनाए हैं. 

20:00 PM

केकेआर की पारी के शुरुआती 8 ओवरों का खेल हो गया है. टीम ने अब तक काफी अच्छी शुरुआती की है. नारायण 34 और रघुवंशी 22 रनों पर खेल रहे हैं. आरआर को दूसरे विकेट की तलाश है. कोलकाता का स्कोर 74/1 (8).

19:48 PM

केकेआर के शुरुआती 6 ओवर खत्म

कोलकाता की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. सुनील नारायण 23 और रघुवंशी 15 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 56/1 (6).
 

19:44 PM

कोलकाता को पहला झटका फिल साल्ट के रूप में चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. आवेश ने उन्हें 10 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह रघुवंशी मैदान पर आए हैं. 

19:35 PM

केकेआर की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. साल्ट 10 और नारायण 6 रनों पर खेल रहे हैं. जबकि आरआर को पहले विकेट की तलाश है. कोलकाता का स्कोर 20/0 (3).

19:30 PM

 ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर की दूसरे गेंद पर केकेआर के फिल साल्ट का रियान पाराग ने एक आसान कैच छोड़ दिया है. 

19:18 PM

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. वहीं आरआर के लिए पहला ओर ट्रेंट बोल्ट डालने जा रहे हैं. 

19:10 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरआर- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

केकेआर- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

19:10 PM

सब्स्टीट्यूट प्लेयर

कोलकाता- सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और वैभव अरोड़ा.

राजस्थान- जोस बटलर, कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी और नंद्रे बर्गर.