KKR vs SRH Highlights: हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रन से हराया
हर्षित राणा ने हारी हुई बाजी पलट दी.
KKR vs SRH, IPL 2024 Live Updates: आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को कांटे की टक्कर में 4 रनों से हरा दिया. अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है. अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा मैच के हीरो रहे. उन्होंने हेनरिक क्लासेन और शाहबाज अहमद के सामने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए. आंद्रे रसेल की 25 गेंद में 64 रन की पारी की मदद से केकेआर ने 208 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 204 रन तक ही पहुंच सकी. क्लासेन ने 29 गेंद में 63 रन बनाए.
Live Blog
हर्षित राणा ने कोलकता को 4 रन से रोमांचक जीत दिला दी है. बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन और शाहबाज अहमद के रहते हर्षित ने आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और बाजी पलट दी. उल्लेखनीय है कि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्हें क्लासेन ने छक्का मारा था, लेकिन हर्षित ने अगली 5 गेंदों पर जबरदस्त वापसी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए और इस दौरान क्लासेन-शाहबाज को पवेलियन भी भेजा.
हेनरिक क्सासेन ने 25 गेंद में अर्धशतक ठोककर कोलकाता के खेमे में खलबली मचा दी है. उन्होंने अब तक 7 छक्के उड़ाए हैं. दूसरे छोर से शाहबाज अहमद भी चौके छक्कों में डील कर रहे हैं. 4 गेंद में एक चौके और 2 छक्के उड़ाए हैं. हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत है.
18वें ओवर में हेनरिक क्लासेन और शाहबाज अहमद ने 3 छक्के लगाकर हैदराबाद फैंस को जीत की उम्मीद जगा दी है. हालांकि अभी भी उन्हें 12 गेंद में 39 रन बनाने हैं.
रन चेज में हैदराबाद की टीम पिछड़ती जा रही है. उन्हें पिछले दो ओवर में दो झटके लग गए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने पहले एडन मारक्रम को चलता किया. उसके बाद राहुल त्रिपाठी को सुनील नारायण ने पवेलियन भेजा. हैदराबाद को जीत के लिए 7 ओवर में 92 रन बनाने हैं. क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद हैं.
बल्ले से तहलका मचाने वाले आंद्रे रसेल ने गेंद से भी धमाल मचाते हुए अभिषेक शर्मा का विकेट झटक लिया है. श्रेयस अय्यर ने उन्हें 8वें ओवर में इसी काम के लिए गेंद थमाई थी और रसेल ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक 19 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
मयंक अग्रवाल के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लग गया है. उन्हें हर्षित राणा ने बाउंसर पर आउट किया. मयंक ने 21 गेंद में 32 रन बनाए. उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 60 रन की साझेदारी की. राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर आए हैं.
209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने सधी हुई शुरुआत की है. मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 3 ओवर में 27 रन जोड़ लिए हैं.
रसेल की आई आंधी
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. रसेल ने 7वें नंबर पर आकर सिर्फ 25 गेंद में 64 रन कूटे, जिसमें 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. फिल सॉल्ट ने ओपनिंग करते हुए 40 गेंद में 54 रन बनाए. रमनदीप सिंह ने 17 गेंद में 35 रन की धमाकेदार पारी खेली. हैदराबाद के लिए टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. रसेल के क्रीज पर रहते हुए भी नटराजन ने आखिरी ओवर में 8 ही रन दिए, नहीं तो केकेआर का स्कोर और आगे जा सकता था.
आंद्रे रसेल ने हैदराबाद की गेंदबाजी का धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 20 गेंदों में पचासा जड़ दिया है. अपनी पारी में वह अब तक 2 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. केकेआर की पारी जो लड़खड़ा रही थी, वह अब 200 के पार जाती दिख रही है.
अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद फिल सॉल्ट आउट हो गए हैं. सॉल्ट ने 40 गेंद में 54 रन की अच्छी पारी खेली. इससे पिछले वाले ओवर में रमनदीप भी पवेलियन लौट गए थे. क्रीज पर अब रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल हैं. केकेआर की पारी में 6 ओवर बचे हैं और उनका स्कोर 119/6 है.
जल्दी-जल्दी चार झटके लगने के बाद रमनदीप सिंह की बेखौफ बल्लेबाजी से केकेआर ने मुकाबले में दमदार वापसी की है. नितीश राणा के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बैटिंग करने आए रमनदीप ने 16 गेंद में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 35 रन कूट दिए हैं. फिल सॉल्ट 35 गेंद में 48 रन बनाकर जमे हुए हैं. केकेआर का स्कोर 12 ओवर की समाप्ति पर 105/4 पहुंच गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गंवा दिए हैं. सुनील नारायण के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर 3 गेंदों के अंतराल में पवेलियन लौटे. टी नटराजन ने चौथे ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लग गया है. सुनील नारायण रन आउट होकर पवेलियन जा रहे हैं. फिल सॉल्ट ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट खेला था, जो सीधे शाहबाज अहमद के पास गई. नारायण रन के लिए भागे, लेकिन सॉल्ट ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. शाहबाज ने नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा और नारायण को चलता कर दिया. इससे पहले सॉल्ट ने मार्को यानसन को तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए थे. केकेआर का स्कोर 2 ओवर की समाप्ति पर 23/1 हो गया है.
कोलकाता और हैदराबाद के बीच ईडन गार्डंस में मैच शुरू हो गया है. केकेआर के लिए सुनील नारायण और फिल साल्ट ओपनिंग करने आए हैं. भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. उधर मुल्लांपुर में खेले जा रहे दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में मात दे दी है. यहां क्लिक करके अपडेट जानिए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.
कोलकाता: वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आज डबल हेडर का पहला दिन है. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है. वहीं दूसरा मुकाबला अब से कुछ ही देर में ईडन गार्डंस में शुरू होगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी.