KKR vs SRH Highlights, Qualifier 1: वेंकटेश-श्रेयस के तूफान में उड़ी हैदराबाद, केकेआर की फाइनल में एंट्री; 8 विकेट से जीता मैच

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: May 21, 2024, 11:03 PM IST

आईपीएल 2024, केकेआर बनाम एसआरएच क्वालीफायर 1 लाइव स्कोर 

KKR vs SRH Highlights, Qualifier 1: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद दिया है.

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने केकेआर को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 13.4 ओवरों में टारगेट को चेज कर लिया है और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ केकेआर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का एक मौका है. 
 

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने केकेआर को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 13.4 ओवरों में टारगेट को चेज कर लिया है और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ केकेआर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का एक मौका है. 
 

Live Blog

22:45 PM

कोलकाता ने जीता मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 8 विकेट के करारी शिकस्त दी है. एसआरएच ने केकेआर को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 13.4 ओवरों में लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 58 और वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली है और दोनों ने मिलकर 97 रनों की अटूट साझेदारी भी हुई है. इस जीत के साथ ही टीम ने फाइनल का टिकट भी कटवा लिया है. 

22:43 PM

श्रेयस अय्यर ने जड़ा कप्तान

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. 

22:40 PM

वेंकटेश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

हैदराबाद के खिलाफ 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 18 रन चाहिए. केकेआर का स्कोर 142/2 (13).

 

22:28 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 48 गेंदों में सिर्फ 31 रन चाहिए. टीम के लिए वेंकटेश 41 और श्रेयस 31 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 129/2 (12).

22:14 PM

कोलकाता की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी तूफानी पारी खेली और साथ ही 2 विकेट भी गंवाए हैं. वेंकटेश अय्यर 38 और श्रेयस अय्यर 14 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 107/2 (10). केकेआर को जीत के लिए 60 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. 
 

22:07 PM

कोलकाता को 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नारायण के रूप में दूसरा झटका लगा है. उन्हें पैट कमिंस ने 21 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर बैटिंग के लिए आए हैं. 

21:56 PM

कोलकाता की पारी के 6 ओवरों का खेल खत्म

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने एक विकेट गंवाया है, लेकिन काफी ताबड़तोड़ बैटिंग भी की है. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर 12 और सुनील नारायण 17 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 63/1 (6). केकेआर को जीत के लिए 84 गेंदों में 97 रनों की जरूरत है. 

21:53 PM

हैदराबाद के खिलाफ गुरबाज का स्कोर

0 (3)
0 (1)
23 (14)
 

21:49 PM

हैदराबाज को टी नटराजन ने गुरबाज के रूप में पहली सफलता दिला दी है. गुरबाज 12 गेंदों में 23 रन बना कैच आउट हो गए हैं. उनकी जगह वेंकटेश अय्यर मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 44/1 (3.2).

 

21:33 PM

कोलकाता की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने काफी ताबड़तोड़ शुरुआती की है. गुरबाज 23 और नारायण 12 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर  44/0 (3). टीम को जीत के लिए 102 गेंदों में 116 रनों की दरकार है. 

21:21 PM

कोलकाता के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नारायण ओपनिंग करने मैदान पर आए हैं. टीम को पावरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत कर सकती है. केकेआर को जीत के लिए 120 गेंदों में 160 रन चाहिए. वहीं हैदराबाद की ओर से पहला ओवर भुनेश्वर कुमार फेंक रहे हैं. 

21:19 PM

राहुल त्रिपाठी हां- नहीं के कारण रन आउट हो गए थे. राहुल ने टीम की वापसी करवाई. लेकिन उन्हें एक रन लेने के चक्के में आउट होना पड़ा है. 

21:14 PM

हैदराबाद की पारी हुई खत्म

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.3 ओवरों में 159 रनों ढेर हो गई है. टीम के लिए राहुल त्रिपठी 55, हेनरिक क्लासेन 32 और कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अन्य बैटर्स ज्यादा रन नहीं बना सके हैं. वहीं कोलकाता की गेंदबाजी की बात करें तो, मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया है. केकेआर को जीत के लिए 20 ओवरों में 160 रनों की दरकार है. 

21:05 PM

हैदराबाद ने 19 ओवरों तक 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कप्तान पैट कमिंस 22 गेंदों में 30 रनों पर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए है. टीम का स्कोर 156/9 (19).

 

21:00 PM

हैदराबाद की पारी के शुरुआती 17 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. पैट कमिंस और विजयकांत बैटिंग कर रहे है. हालांकि ये देखना रोमांचक होगा कि हैदराबाद पूरे ओवर खेल सकेगी या नहीं. एसआरएच का स्कोर 133/9 (17).

 

20:55 PM

हैदराबाद को 9वां झटका 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के रूप में लगा है. उन्हें चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. टीम का स्कोर 126/9 (16).

20:48 PM

हैदराबाद का 8वां विकेट 15वें ओवर की चौथी गेंद पर अब्दुल समद के रूप में गिरा है. उन्हें हर्षित राणा ने 16 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार बैटिंग करने मैदान पर आए हैं. एसआरएच का स्कोर 125/8 (14.4).

 

20:39 PM

हैदराबाद ने 13वें ओवर में दो विकेट गंवा दिए है. राहुल त्रिपाठी ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए थे औऱ उसके बाद सनवीर सिंह को नारायण ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान पैट कमिंस मैदान पर आए हैं. हालांकि हैदराबाद ने इम्पैक्ट प्लेयर के तहत अभिषेक की जगह सनवीर को बुलाया था. टीम का स्कोर 121/7 (13.3).

 

20:35 PM

आईपीएल 2024 में क्लासेन बनाम स्पिन

पारी: 13
रन: 184
गेंदें: 95
आउट: 6
औसत: 30.7
स्ट्राइक-रेट: 193.7
चौके/छक्के: 4/20
 

20:32 PM

हैदराबाद को 5वां झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें चक्रवर्ती ने 32 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह टीम अब्दुल समद मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 101/5 (11).

20:28 PM

राहुल त्रिपाठी ने जड़ा अर्धशतक

कोलकाता के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 1 छक्का और 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए हैं. राहुल ने अहम मुकाबले में हैदराबाद के लिए काफी दमदार प्रदर्शन किया है. क्योंकि टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद राहुल ने वापसी करवाई है. 

20:26 PM

हैदराबाद की पारी के शुरुआती10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट गंवाए है, लेकिन उसके बाद भी काफी तोबड़तोड़ बैटिंग की है. क्लासेन 18 गेंदों में 30 और राहुल त्रिपाठी 26 गेंदों में 45 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 92/4 (10).

 

20:11 PM

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट

10- भुवनेश्वर कुमार (13 पारी)
9 - मिचेल स्टार्क (12 पारी)*
8 - वैभव अरोड़ा (9 सराय)*
8 - खलील अहमद (14 पारी)
8 - ट्रेंट बोल्ट (13 पारी)

20:08 PM

केकेआर के स्टार क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली भी मुकाबला देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम आई है. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हीली भी केकेआर को सपोर्ट कर रही है.

20:04 PM

हैदराबाज की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और शाहबाज अहमद के रूप में गंवा दिए हैं. हालांकि हेनरिक क्लासेन 4 और राहुल त्रिपाठी 24 रनों पर खेल रहे हैं. कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि वैभव अरोड़ो ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट चटकाया है. एसआरएच का स्कोर 45/4 (6).

19:57 PM

मिचेल स्टार्क ने पारी के 5वें ओवर में पांचवीं और छठी गेंद पर नितीश रेड्डी और शाहबाज अहमद को पवेलियन भेज दिया है. हैदराबाज ने पावरप्ले के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. उनकी जगह हेनरिक क्लासेन मैदान पर आए हैं. 

19:45 PM

19:43 PM

हैदराबाद को दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा के रूप में दूसरा विकेट झटका लग गया है. उन्हें वैभव ने 3 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह नितीश रेड्डी मैदान पर बैटिंग करने आए हैं. टीम का स्कोर 13/2 (1.5).

 

19:35 PM

19:31 PM

सनराइजर्स हैदराबाद को पारी की दूसरी गेंद पर लगड़ा झटका लगा है. दरअसल, मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया है. हेड लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. 

19:20 PM

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने मैदान पर उतर गए हैं. हालांकि ये इन दोनों की जोड़ी काफी ताबड़तोड़ शुरुआत कर सकती है. वहीं कोलकाता के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे हैं. केकेआर को जल्द से जल्द इन दोनों की जोड़ी को तोड़ना होगा. 
 

19:07 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन.
 

19:10 PM

19:09 PM

सब्स्टीट्यूट प्लेयर

केकेआर- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत और शेरफेन रदरफोर्ड.

एसआरएच- सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और जयदेव उनादकट.

19:05 PM

आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. अब देखना ये है कि मुकाबला हाई-स्कोरिंग होगा या नहीं. 

18:52 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहले क्वालीफायर मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी भीड़ उमड़ी है. 

18:02 PM

मैच से पहले रसेल ने कही ये बात

बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, मुझे लगता है कि हमारा ये सीजन काफी जबरदस्त रहा है. सभी टीमें यहीं तक पहुंचने का प्रयास करती हैं. लेकिन हमारे लिए ये कुछ अच्छा चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि आज रात हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.
 

18:01 PM

किस टीम का पलड़ा भारी

मैच- 26
कोलकाता- 26 जीत
हैदराबाद- 9 जीत