LSG vs PBKS Highlight: लखनऊ ने दर्ज की आईपीएल 2024 की पहली जीत, पंजाब को 21 रनों से हराया
आईपीएल 2024, एलएसजी बनाम पीबीकेएस लाइव स्कोर (LSG vs PBKS Live Score)
LSG vs PBKS Highlight: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला शनिवार 30 मार्च को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हरा दिया है.
आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार 30 मार्च को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 178 रन ही बना सकी और मुकाबलों को 21 रनों से गंवा दिया है. पंजाब के लिए शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी किसी काम नहीं आ सकी है. वहीं लखनऊ ने निकोलस पूरन की कप्तानी में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला जीत लिया है.
Live Blog
लखनऊ ने दर्ज की पहली जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रनों से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम ने आईपीएल 2024 की पहली जीत भी हासिल कर ली है. पंजाब की ओर से शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी.
पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 41 रनों की दरकार है. हालांकि लखनऊ आईपीएल 2024 की पहली जीत हासिल करने से बस एक कदम दूर है.
पंजाब किंग्स ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 48 रनों की दरकार है. पंजाब का स्कोर 152/5 (18).
पंजाब किंग्स को चौथा और पांचवां विकेट 17वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शिखर धवन और सैम करन के रूप में लगा है. लखनऊ को मोहसिन खान ने एक ओवर में दो सफलता दिलाई है. पंजाब को जीत के लिए 21 गेंदों में 59 रनों की दरकार है. वहीं मोहसिन खान हैट्रिक बॉल भी पर हैं.
पंजाब किंग्स को तीसरा झटका जितेश शर्मा के रूप में 16वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. मयंक यादव ने लखनऊ की तीसरी सफलता दिलाई है. पंजाब को जीत के लिए 26 गेंदों में 61 रनों की दरकार है.
पंजाब किंग्स के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए धवन 68 औ जितेश 6 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 64 रन चाहिए. पंजाब का स्कोर 136/2 (15).
पंजाब को दूसरा झटका प्रभसिमरन के रूप में 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. मयंक यादव ने लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई है. उनकी जगह जितेश शर्मा मैदान पर आए हैं. जीत के लिए टीम को 39 गेंदों में 72 रन चाहिए.
पंजाब ने लखनऊ के खिलाफ 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कप्तान शिखर धवन 66 रनों पर अभी भी क्रीज पर मौजूद है. पंजाब को जीत के लिए 42 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है.
पंजाब को पहला झटका 12वें ओवर की चौथे गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है. मयंक यादव ने उन्हें 42 रनों पर आउट कर दिया है. टीम को जीत के लिए 50 गेंदों में 98 रनों की जरूरत है.
पंजाब किंग्स के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. शिखर धवन 56 और जॉनी बेयरस्टो 42 रनों पर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 60 गेंदों में 102 रनों दरकार है.
धवन ने जड़ा अर्धशतक
शिखर धवन ने लखनऊ के खिलाफ 30 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 127 रनों की दरकार है.
पंजाब के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म
पंजाब किंग्स के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. कप्तान शिखर धवन (41) और जॉनी बेयरस्टो (20) के बीच 61 रनों की साझेदारी भी हो गई है. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 139 रनों की जरूरत है. पंजाब का स्कोर 61/0.
पंजाब किंग्स की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए शिखर धवन 22 और जॉनी बेयरस्टो 10 रनों पर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 102 गेंदों में 168 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 32/0.
पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो गई है. टीम के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने उतर आए हैं. लखनऊ की ओर से पहला ओवर मणिमारन सिद्धार्थ डाला है.
लखनऊ की पारी हुई खत्म
लखनऊ सुपक जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए हैं. वहीं पंजाब को मैच जीतने के लिए 200 रनों का विशाल लक्ष्य को हासिल करना होगा. लखनऊ के लिए आखिरी में क्रुणाल पांड्या ने आतिशी पारी खेली है. उन्होंने 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए हैं.
लखनऊ को 7वां झटका मोहसिन खान के रूप में 20वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. वो 20वें ओवर में रनआउट हो गए.
सैम करन ने लखनऊ को एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं. उन्होंने 19वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई को पवेलियन भेज दिया है. वहीं लखनऊ भी एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. टीम का स्कोर 19 ओवरों के बाद 91/7.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की है. टीम के लिए बदोनी 6 और क्रुणाल 30 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 182/5.
लखनऊ को पांचवां झटका 16वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान निकोलस पूरन के रूप में लगा है. कगिसो रबाडा ने उन्हें 42 रनों पर आउट कर दिया है. उन्होंने 21 गेंदों में 3 चौके और इतने ही चौकों की मदद से और 200 के स्ट्राइक-रेट से 42 रन बनाए हैं. उनकी जगह क्रुणाल पांड्या मैदान पर आए हैं. टीम ने 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लखनऊ का स्कोर 150-5 (15.3 Ov).
लखनऊ को चौथा विकेट 14वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डीकॉक के रूप में लगा है. अर्शदीप सिंह ने उन्हें 54 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह आयुष बदोनी मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 125/4 (13.1).
क्विंटन डीकॉक ने जड़ा अर्धशतक
पंजाब के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 34 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए हैं. टीम का स्कोर 122/3 (12.3).
पंजाब के खिलाफ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 12वें ओवर में ही दीपक चाहर के खिलाफ निकोलस पूरन ने दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका लगा दिया है. ये ओवर इस तरह गया है. (6 4 6 2 1 1)
पंजाब के खिलाफ केएल राहुल ने एक बेहद शानदार छक्का लगाया था. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी वीडियो में देखें.
लखनऊ की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान अब तक तीन विकेट गंवाए हैं. राहुल 15, पडिक्कल 9 और स्टोइनिस 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वहीं क्विंटन डीकॉक 41 और निकोलस पूरन 3 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 88/3.
लखनऊ को तीसरा झटका 8 ओवरों की चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा है. राहुल चाहर ने उन्हें 19 रनों पर बोल्ड कर लिया है. टीम का स्कोर 78/3 (8.4).
शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म
लखनऊ की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम के लिए डीकॉक 28 और स्टोइनिस 1 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 54/2
लखनऊ को दूसरा झटका 6 ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा है. सैम करन ने उन्हें 9 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं.
लखनऊ को पहला झटका 4 ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल के रूप में लगा है. अर्शदीप ने उन्हें 15 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल मैदान पर आए हैं.
एलएसजी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. टीम के लिए डीकॉक 19 और राहुल 3 रनों पर खेल रहे हैं. लखनऊ का स्कोर 23/0
एलएसजी और पीबीकेएस मुकाबला का खेल शुरू हो गया है. लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ओपनिंग करने उतर आए हैं. पंजाब की ओर से सैम करन पहला ओवर फेंक रहे हैं.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
एलएसजी- एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा और के गौतम.
पीबीकेएस- प्रभसिमरन सिंह, रिले रूसौ, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा और हरप्रीत भाटिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ-क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और मणिमारन सिद्धार्थ.
पंजाब- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और रा
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तानी नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह निकोलस पूरन कप्तान बने है. हालांकि राहुल प्लेइंग इलेवन में शामिल है, लेकिन वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. पूरन ने बताया, "केएल को चोट लगी है और हम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देने की सोच रहे हैं."