MI vs DC Highlights: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से दी मात
आईपीएल 2024, एमआई बनाम डीसी लाइव अपडेट्स (MI vs DC Live Updates)
MI vs DC Highlights: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला आज यानी रविवार 7 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से करारी शिकस्त दी है.
आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी रविवार 7 अप्रैल को खेला गया था. एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों की लक्ष्य दिल्ली को दिया था. इसके जवाब में डीसी 205 रनों ही बना सकी और मुकाबले को 29 रनों से गंवा दिया है. आईपीएल 2024 में मुंबई ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. टीम को अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने चोट के बाद वापसी की थी. हालांकि वो अपने पहले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.
Live Blog
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ मुंबई ने आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत भी हासिल कर ली है. एमआई ने 235 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा था. इसके जवाब में दिल्ली 205 रन ही बना सकी. टीम के लिए स्टब्स ने नाबाद 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी किसी काम नहीं आई.
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में रनों की दरकार है. स्टब्स 25 गेंदों में 34 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं दिल्ली ने 200 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम का स्कोर 201/5.
दिल्ली कैपिटल्स 19वें ओवर में पांचवां झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा है. अक्षर दो रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए हैं. उनकी जगह ललित मैदान पर आए हैं.
स्टब्स ने लगाया अर्धशतक
ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 गेंदों में 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों लगाए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 63 रनों की दरकार है.
दिल्ली को चौथा झटका कप्तान ऋषभ पंत के रूप में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 82 रनों की दरकार है.
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. बुमराह ने उन्हें 41 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. टीम की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए स्टब्स 26 और पंत 0 रनों पर खेल रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिए 30 गेंदों में 91 रन चाहिए.
जसप्रीत बुमराह ने लेजर गाइडेड यॉर्कर पर पृथ्वी शॉ के क्लीन बोल्ड कर दिया है. 110 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा. पृथ्वी ने 40 गेंद में 66 रनों की अच्छी पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स अब क्रीज पर आए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 48 गेंद में 124 रन की जरूरत है.
दिल्ली ने 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. टीम के लिए शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों पर खेल रहे है. टीम को जीत के लिए 58 गेंदों में 135 रन चाहिए.
दिल्ली की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. शॉ 62 और पोरेल 19 रनों पर खेल रहे है. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 141 रनों की जरूरत है. डीसी का स्कोर 94/1 (10).
पृथ्वी शॉ ने जड़ा अर्धशतक
पृथ्वी शॉ ने 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 31 गेंदों में 51 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 151 रनों की दरकार है. डीसी का स्कोर 84/1 (9).
दिल्ली के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म
दिल्ली की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम की काफी धीमी शुरुआत हुई है. शॉ 27 और पोरेल 8 रनों पर खेल रहे हैं. डीसी को जीत के लिए 84 गेंदों में 189 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 46/1.
दिल्ली को पहला झटका चौथे ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर के रूप में लगा है. शेफर्ड ने उन्हें 10 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह अभिषेक पोरेल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 22/1 (3.4).
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम की काफी धीमी शुरुआत हुई है. शॉ 11 और वॉर्नर 4 रनों पर खेल रहे हैं. एमआई का स्कोर 15/0.
आईपीएल में वानखेड़े में टिम डेविड
पारी: 11
रन: 288
औसत: 48.0
स्ट्राइक-रेट: 195.91
आईपीएल में एमआई के लिए सबसे बड़ा टीम स्कोर
246/5 बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
235/9 बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021
234/5 बनाम डीसी, वानखेड़े, आज*
223/6 बनाम पीबीकेएस, वानखेड़े, 2017
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर करने वाली टीमें
29 - सीएसके
24 - आरसीबी
24 - एमआई*
22 - पीबीकेएस
21 - केकेआर
आखिरी 5 ओवर में एक टीम की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन
112 - आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
96 - एमआई बनाम पीबीकेएस, वानखेड़े, 2023
96 - एमआई बनाम डीसी, वानखेड़े, 2024*
91 - केकेआर बनाम आरसीबी, ईडन गार्डन्स, 2019
एमआई बनाम डीसी मुकाबला की दूसरी पारी का खेल शुरू हो गया है. टीम के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं मुंबई की ओर से पहला ओवर गेराल्ड कोएत्जी डाल रहे हैं. डीसी को 235 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करना है.
मुंबई इंडियंस की पारी खत्म
मुंबई इंडियंस की पारी खत्म हो गई है. टीम ने 20 ओवरों में 234 रन बनाए हैं. टीम के लिए टिम डेविड ने 21 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए और रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में 3 चौके और 4छक्कों की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली. एनरिक नॉर्खिया के आखिरी ओवर में कुल 32 रन आए है. डीसी को जीत के लिए 235 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस के लिए रोमारियो शेफर्ड ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी है. इसके साथ ही शेफर्ड ने नॉर्खिया के खिलाफ 20वें ओवर में 32 रन बना दिए हैं. इस तरह रहा ओवर... 4 6 6 6 4 6.
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम का स्कोर 19वें ओवर के बाद 202/5.
मुंबई को 5वां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. नॉर्खिया ने उन्हें 39 रनों पर कैच आउट करवा दिया है.उनकी जगह रोमारियो शेफर्ड मैदान पर आए हैं. टीम की पारी के शुरुआती 18 ओवरों का खेल भी खत्म हो गया है. एमआई का स्कोर 183/5.
हार्दिक पांड्या और टिम डेविड ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभा ली है. हार्दिक 39 और डेविड 33 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 178/4 (17.1).
मुंबई के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. हार्दिक 31 और डेविड 4 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 138/4.
मुंबई को तिलक वर्मा के रूप में चौथा झटका 13वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. खलील अहमद ने उन्हें 6 रनों पर आउट कर दिया है. उकी जगह टिम डेविड मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 122/4 (12.5).
मुंबई को तीसरा झटका ईशान किशन के रूप में 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. अक्षर ने उन्हें 42 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह तिलक वर्मा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 111/3 (10.2).
मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल हो गया है. टीम ने इस दौरान 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. ईशान किशन 36 और हार्दिक पांड्या 14 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 105/2.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. नॉर्खिया ने उन्हें शून्य पर ही आउट कर दिया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या मैदान पर आए हैं.
आईपीएल 2024 में डीसी के खिलाफ पावरप्ले स्कोर
पीबीकेएस का 2/60
आरआर का 2/31
सीएसके का 2/32
केकेआर का 1/88
एमआई का 0/75*
आईपीएल 2024 में एमआई का पावरप्ले स्कोर
2/52 बनाम जीटी
2/76 बनाम एसआरएच
4/46 बनाम आरआर
0/75 बनाम डीसी*
मुंबई इंडियंस को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. रोहित को अक्षर मे 49 रनों प बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए है. टीम का स्कोर 80/1 (7).
मुंबई के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म
मुंबई इंडियंस के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. रोहित शर्मा 23 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 49 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं किशन 20 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 75/0 (6).
मुंबई इंडियंस के लिए रोहति शर्मा ने काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की है. टीम ने सिर्फ 25 गेंदों में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित 16 गेंदों में 30 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 53/0 (4.2).
मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल हो गया है. रोहित शर्मा 10 और ईशान किशन 17 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 33/0.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहला ओवर खलील अहमद फेंक रहे हैं.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
एमआई- आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा और शम्स मुलानी.
डीसी- कुमार कुशाग्र, यश ढुल, फ्रेजर-मैकगर्क, सुमित कुमार और प्रवीण दुबे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी और जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है. दरअसल, सूर्या काफी लंबे समय से अपनी चोट से जूझ रहे थे. लेकिन उन्होंने वापसी कर ली और दिल्ली के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए भी तैयार है.