MI vs KKR Highlights: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, वानखेड़े में 12 साल बाद केकेआर ने मुंबई को दी करारी शिकस्त

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: May 03, 2024, 11:25 PM IST

आईपीएल 2024, एमआई बनाम केकेआर (Mi vs KKR)

MI vs KKR Highlights: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में केकेआर ने मुंबई को उसके घर में 12 साल बाद 24 रनों से करारी शिकस्त दी है.

आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता ने 170 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई 145 रनों पर ही ढेर हो गई और टीम ने मुकाबले को 24 रनों से गंवा दिया है. कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडिय में आखिरी बार मुंबई को 2012 में हराया था. लेकिन अब उन्होंने वापसी की और ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. मिचेल स्टार्क ने काफी घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा केकेआर के लिए सभी वैभव को छोड़कर सभी गेंदबाजी ने काफी लाजवाब गेंदबाजी क है. 
 

आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता ने 170 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई 145 रनों पर ही ढेर हो गई और टीम ने मुकाबले को 24 रनों से गंवा दिया है. कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडिय में आखिरी बार मुंबई को 2012 में हराया था. लेकिन अब उन्होंने वापसी की और ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. मिचेल स्टार्क ने काफी घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा केकेआर के लिए सभी वैभव को छोड़कर सभी गेंदबाजी ने काफी लाजवाब गेंदबाजी क है. 
 

Live Blog

23:13 PM

कोलकाता ने जीता मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 12 साल बाद वानखेड़े में 24 रनों से करारी शिकस्त दी है. एमआई के बल्लेबाज केकेआर गेंदबाजी के सामने एकदम पस्त नदर आए हैं. मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. 

23:09 PM

मुंबई इंडियंस को आठवां झटका टिम डेविड के रूप में 19वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगा है. मिचेल स्टार्क ने डेविड 24 और पीयूष चावला 0 रनों का आउट कर दिया है. टीम स्कोर 144/9 (18.3). हालांकि केकेआर के लिए लगभग मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया है. वहीं मुंबई को जीत के लिए 9 गेंदों में 26 रनों की दरकार है. 

23:05 PM

मुंबई इंडियंस को आखिरी 12 गेंदों में 32 रनों की दरकार है. डेविड 18 और कोएत्जी 8 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 138/7 (18).

22:57 PM

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 43 रनों की दरकार है. टीम के लिए टिम डेविड 15 और गेराल्ड कोएत्जी 2 रनों पर खेल रहे हैं. एमआई का स्कोर 127/7 (17).

 

22:47 PM

मुंबई इंडियंस को 7वां झटका 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है. उन्हें आंद्रे रसेल ने 56 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. मुंबई को जीत के लिए 27 गेंदों में 50 रनों की अभी भी दरकार है. हालांकि टिम डेविड एक अहम भुमिका निभा सकते हैं. एमआई का स्कोर 120/7 (15.3).

22:41 PM

सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं. इसके साथ ही टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. एमआई को जीत के लिए 36 गेंदों में 60 रनों की दरकार है. एमआई का स्कोर 110/6 (14).

  

22:33 PM

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 42 गेंदों में 80 रनों की दरकार है. टीम के लिए सूर्या 36 और डेविड 1 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं केकेआर को विकेट की तलाश है. एमआई का स्कोर 90/6 (13). 

22:29 PM

मुंबई को छठा झटका 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा है. उन्हें आंद्रे रसेल ने 1 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह टिम डेविड मैदान पर आए हैं. मुंबई की पारी के शुरुआती 11 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव 20 और टिम डेविड 0 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 71/6 (11.2). मुंबई को जीत के लिए 52 गेंदों में 99 रनों की दरकार है. 

22:16 PM

मुंबई इंडियंस को 5वां झटका 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नेहाल वढेरा के रूप में लगा है. सुनील नारायण ने उन्हें 6 रनों पर आउट कर दिया. उनकी जगह कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर आए हैं. 

22:02 PM

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट तिलक वर्मा के रूप में 9वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने 4 रनों पर आउट कर दिया है. टीम का स्कोर 61/4 (8.4). मुंबई को जीत के लिए 68 गेंदों में 109 रनों की दरकार है. वहीं सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में 18 रनों पर खेल रहे है और उन्होंने अब तक सिर्फ 2 चौके लगाए हैं. केकेआर काफी लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें अब सूर्यकुमार यादव के विकेट की तलाश होगी. 

22:01 PM

मुंबई के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म

मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान ईशान किशन, नमन धीर और रोहित शर्मा के रूप में तीन विकेट गंवाए हैं. हालांकि तिलक वर्मा 0 और सूर्यकुमार यादव 7 रनों पर खेल रहे हैं. एमआई को जीत के लिए 84 गेंदों में 124 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 46/3 (6).
 

22:01 PM

एमआई का तीसरा विकेट छठे ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्माके रूप में लगा है. रोहित को नारायण ने 11 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह तिलक वर्मा मैदान पर आए हैं. 

21:53 PM

मुंबई को दूसरा झटका नमन धीर के रूप में 5वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने 11 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए हैं. 

21:41 PM

मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 4 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. रोहित शर्मा 10 और नमन धीर 11 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 38/1 (4). टीम को जीत के लिए 132 रनों की दरकार है. जबकि कोलकाता को मैच जीतने के लिए विकेट की तलाश है. 

21:33 PM

मुंबई इंडियंस को पहला झटका ईशान किशन के रूप में दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें स्टार्क ने 13 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह नमन धीर मैदान पर आए हैं. 

21:31 PM

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशन किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतर आए हैं. केकेआर के लिए पहला ओवर वैभव अरोड़ा फेंक रहे हैं. 

21:18 PM

जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए हैं. यहां वीडियो में देखे कैसे दोनों विकेट लिए हैं. 

21:07 PM

कोलकाता की पारी हुई समाप्त

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स 19.5 ओवरों में 169 रन पर ऑलआउट कर दिया है. टीम की शुरुआत काफी निराशजनक गई थी. लेकिन मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर के बीच शानदार 83 रनों का साझेदारी भी हुई. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी वेंकटेश अय्यर ने खेली. उन्होंने 52 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 70 रन बनाए. वहीं मुंबई को जीत के लिए 120 गेंदों में 170 रनों की दरकार है. 

21:04 PM

जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता को एक ओवर में दो झटके दिए हैं. उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर रमनदीप सिंह और फिर छठी गेंद पर मिचेल स्टार्क को अपना शिकार बना लिया है. उनकी जगह वैभव अरोड़ा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 155/9 (18).

  

21:01 PM

कोलकाता को 8वां झटका रमनदीप सिंह के रूप में 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. बुमराह ने उन्हें 2 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह मिचेल स्टार्क मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 155/8 (17.4).

20:56 PM

कोलकाता का सांतवां विकेट आंद्रे रसेल के रूप में 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. दरअसल, वेंकटेश अय्यर स्ट्राइक-रेट पर थे और उन्होंने शॉट खेल, लेकिन रसेल एक रन लेना चा रहे थे. ऐसे में वेंकटेश ने मना कर दिया और वो वापस लौटने लगे. तभी फील्डर ने गेंद हार्दिक के दे दी और रसेल नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट हो गए. हालांकि टीम ने 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम का स्कोर 153/7 (17).

20:47 PM

कोलकाता को छठा झटका 17वे ंओवर की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे को रूप में लगा है. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया है. मनीष ने 31 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली है. उनकी जगह आंद्रे रसेल मैदान पर आए हैं. 

20:45 PM

वेंकटेश ने जड़ा अर्धशतक

मुंबई के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने दमदार अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 36 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं. इसके साथ मनीष पांडे उनका साथ दे रहे हैं. टीम को एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ने की उम्मीद है. 

20:29 PM

कोलकाता की पारी के 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने खराब शुरुआत के बाद काफी लाजवाब वापसी की है. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 35 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 49 रन बनाए हैं. इसके अलावा मनीष पांडे ने 23 गेंदों में 31 रन बनाए हैं. केकेआर का स्कोर 128/5 (15). इसके अलावा दोनों ने मिलकर अब तक 53 गेंदों में 71 रनों का दमदार साझेदारी भी कर ली है. 
 

20:20 PM

कोलकाता ने शुरुआत में काफी तेजी से अपने विकेट गंवा दिए थे. टीम ने 57 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन फिर टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वेंकटेश अय्यर 29 गेंदों में 43 रनों पर खेल रहे है, जबकि मनीष पांडे 14 गेंदों में 18 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 106/5 (12).
 

20:16 PM

कोलकाता की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है. टीम ने इस दौरान अपने 5 विकेट गंवाए हैं. फिल साल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह आउट हो गए हैं. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर 23 और मनीष मांडे 15 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 83/5 (10).
 

20:15 PM

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

200- युजवेंद्र चहल
184- पीयूष चावला
183 - ड्वेन ब्रावो
178- भुवनेश्वर कुमार
 

20:14 PM

आईपीएल में एमआई के लिए पावरप्ले के अंदर तीन या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज


3/5 (3) - ट्रेंट बोल्ट बनाम सीएसके, शारजाह, 2020
3/7 (2) - मिशेल जॉनसन बनाम सीएसके, मुंबई, 2013
3/7 (2) - मिशेल मैक्लेनाघन बनाम डीसी, मुंबई, 2017
3/14 (3) - डेनियल सैम्स बनाम सीएसके, मुंबई, 2022
3/25 (2) - नुवान तुषारा बनाम केकेआर, मुंबई, 2024
 

20:04 PM

आईपीएल 2024 में पावरप्ले के अंदर तीन या उससे अधिक विकेट

3/14 (3) - ट्रेंट बोल्ट (आरआर) बनाम एमआई, मुंबई,
3/15 (3) - संदीप वारियर (जीटी) बनाम डीसी, दिल्ली
3/23 (2) - तुषार देशपांडे (सीएसके) बनाम एसआरएच, चेन्नई
3/25 (2) - नुवान तुषारा (एमआई) बनाम केकेआर, मुंबई 

20:01 PM

केकेआर ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. रिंकू सिंह को पीयूष चावला ने 9 रनों पर आउट कर दिया है. वहीं टीम ने रघुवंशी की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे को बुला लिया है और बैटिंग करने मैदान पर आ गए हैं. टीम का स्कोर 57/5 (6.1).

19:55 PM

केकेआर के शुरुआत 6 ओवरों का खेल खत्म

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए रिंकू सिंह 9 और वेंकटेश अय्यर 13 रनों पर खेल रहे हैं. हालांकि टीम ने पावरप्ले के दौरान अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन फिर भी टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. आईपीएल 2024 में केकेआर ने पहली बार पावरप्ले में इतने विकेट गंवाए हैं. केकेआर का स्कोर  57/4 (6).
 

19:49 PM

कोलकाता ने पावरप्ले के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिया. टीम ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नारायण के रूप में चौथा विकेट गंवाया है. उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह रिंकू सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 43/4 (4.2).

19:45 PM

कोलकाता का तीसरा विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा है. उन्हें भी नुवान तुषारा ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह वेंकटेश अय्यर मैदान पर आई हैं. केकेआर का स्कोर 28/3 (3)

19:36 PM

कोलकाता को दूसरा झटका रघुवंशी के रूप में तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर लगा है. उन्होंने तीसरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा और उसके बाद साधारण तरह से कैच आउट हो गए थे. उन्हें भी नुवान तुषारा ने आउट किया है. उनकी जगह कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आ गए हैं. 

19:33 PM

कोलकाता को पहला झटका फिल साल्ट के रूप में पहले ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें तुषारा ने 5 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह रघुवंशी मैदान पर आए हैं. 

19:12 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए पहला ओवर नुवान तुषारा फेंक रहे हैं. 

19:11 PM

सब्स्टीट्यूट प्लेयर

केकेआर- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड और चेतन सकारिया.

एमआई- रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और रोमारियो शेफर्ड.
 

19:08 PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को सब्स्टीट्यूट प्लेयर में रखा है. यानी रोहित प्लेइंग इलेवन में नहीं है. हालांकि ये भी पक्का है कि रोहित बल्लेबाजी करने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरेंगे. 
 

19:05 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती

मुंबई- ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा.
 

19:03 PM

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिय है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के वक्त बताया है कि उन्होंने टीम में एक बदलाव किया है. मोहम्मद नबी की जगह नमन धीर को मौका दिया है. वहीं कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया है कि उन्होंने टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.