MI vs LSG Highlights: लखनऊ ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, आखिरी स्थान पर रहेगी मुंबई

Written By कुणाल किशोर | Updated: May 18, 2024, 01:29 AM IST

IPL 2024 Mumbai vs Lucknow Highlights: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हाई-स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसमें केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 18 रन से बाजी मारी.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 18 रन से हराकर आईपीएल 2024 का सुखद अंत किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के 67वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मुंबई 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी.

लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंद में 55 रन की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन ने 29 गेंद में 5 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 75 रन ठोके. मुंबई के लिए नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए. रन चेज में मुंबई ने अच्छी शुरुआत की थी. टीम 8.3 ओवर में 88 रन बना चुकी थी, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर 120/5 हो गया. नमन धीर ने 28 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेल उन्हें होम ग्राउंड पर शर्मनाक हार से बचाया. रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन की पारी खेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 18 रन से हराकर आईपीएल 2024 का सुखद अंत किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के 67वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मुंबई 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी.

लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंद में 55 रन की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन ने 29 गेंद में 5 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 75 रन ठोके. मुंबई के लिए नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए. रन चेज में मुंबई ने अच्छी शुरुआत की थी. टीम 8.3 ओवर में 88 रन बना चुकी थी, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर 120/5 हो गया. नमन धीर ने 28 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेल उन्हें होम ग्राउंड पर शर्मनाक हार से बचाया. रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन की पारी खेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.

Live Blog

0:19 AM

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. नमन धीर ने अंत में आकर जरूर तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन वह अकेले पड़ गए. उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए. इस दौरान नमन ने 4 चौके और 5 छक्के उड़ाए. इससे पहले रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन की पारी खेल 215 के रन चेज में मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लखनऊ के स्पिनरों ने मिडिल ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, जिससे मुंबई की पारी पटरी उतर गई. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 14 अंकों के साथ सीजन का अंत किया. वहीं इस हार से मुंबई का प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहना तय हो गया है.

23:45 PM

मुंबई इंडियंस की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. कप्तान हार्दिक पंड्या के बाद नेहाल वढेरा भी आउट हो गए हैं. हार्दिक का विकेट मोहसिन खान ने झटको तो वढेरा को रवि बिश्नोई ने चलता किया. 14.2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 120/5 है. उन्हें जीत के लिए 34 गेंद में 95 रन बनाने हैं ईशान किशन का साथ देने नमन धीर आए हैं.

23:34 PM

अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ा गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने बैक टू बैक 3 विकेट चटकार मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया है. एक समय मुंबई बिना किसी नुकसान के 88 पर थी. अब स्कोर 97/3 हो गया है. रोहित शर्मा 38 गेंद में 68 रन बनाकर आउट होने वाले लेटेस्ट बल्लेबाज हैं. इससे पहले सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंद में 23 रन बनाए. 

23:06 PM

पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने आज गजब की फॉर्म दिखाई है. रोहित ने 28 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने मोहसिन खान की गेंद पर छक्का जड़कर स्टाइल से पचासा पूरा किया. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 67 रन है.

22:52 PM

वानखेड़े में खेल दोबारा शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर आ गए हैं. क्रुणाल पंड्या अपना ओवर पूरा करेंगे.

22:33 PM

10 बजकर 50 मिनट पर खेल दोबारा से शुरू होगा. बारिश के कारण ज्यादा समय खराब नहीं हुआ, इस वजह से ओवर नहीं काटे गए हैं.

22:22 PM

मुंबई से अच्छी खबर है. बारिश रुक गई है. कवर्स एक-एक करके हटाए जा रहे हैं. मैच कुछ ही देर में शुरू होगा.

22:09 PM

बारिश आ गई है. खेल को रोक दिया गया है. 215 रन टारगेट को चेज करते हुए मुंबई इंडियंस ने 3.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं. पहले पिच को कवर्स से ढंका गया. अब आउटफील्ड को भी ढंकने के लिए कवर्स मंगवाए गए हैं. हालांकि बारिश उतनी तेज नहीं है.   

21:32 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 214/6 का स्कोर खड़ा किया है. अंत के ओवरों में लगातार 3 विकेट गंवाकर LSG जरूर थोड़ा बैकफुट पर गई थी, लेकिन आयुष बदोनी (10 गेंद में 22) और क्रुणाल पंड्या (7 गेंद में 12) ने 17 गेंद में 36 रन की साझेदारी कर उन्हें मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. इससे पहले निकोस पूरन ने आतिशी अर्धशतक ठोका जबकि केएल राहुल ने संयमित पारी खेली. मुंबई की ओर से नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिए. 

21:19 PM

मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद में तीन विकेट चटकाकर लखनऊ की पारी पटरी से उतार दी है. 17वें ओवर की अंतिन दो गेंदों पर निकोलस पूरन और अरशद खान आउट हुए. वहीं अगले ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल भी चलते बने. 17.1 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 178/6 हो गया है. पूरन ने 29 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान राहुल 41 गेंद में 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

21:06 PM

केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 16वें ओवर में चौका जड़कर 37 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. शुरू में समय लेने के बाद अब लखनऊ के कप्तान ने भी गियर बदल लिया है. 16 ओवर के बाद स्कोर 170/3 है. यहां से LSG 230 के आस पास नहीं पहुंचती है, तो उनका निराश होगा. 

20:57 PM

धमाकेदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने 19 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. जब से वह क्रीज पर आए हैं चौके-छक्कों की झड़ी लग गई है. पूरन अब तक 2 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. 14.2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 140 के पार पहुंच गया है.

20:33 PM

पीयूष चावला ने मुंबई को एक और सफलता दिला दी है. दिग्गज लेग स्पिनर ने दीपक हुड्डा को का विकेट झटक लिया है. बैकवर्ड प्वाइंट पर नेहाल वढेरा ने हुड्डा का जबरदस्त कैच लपका. हुड्डा 9 गेंद में 11 रन ही बना पाए. 25 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे कप्तान केएल राहुल का साथ देने निकोलस पूरन आए हैं. 9.3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 69/3 है.

20:11 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले के अंदर दूसरा विकेट गंवा दिया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस LBW आउट हो गए हैं. उन्हें पीयूष चावला ने चलता किया. 6 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 49/2 है.

19:36 PM

नुवान तुषारा ने देवदत्त पडिक्कल को गोल्डन डक पर चलता कर दिया है. आज ओपनिंग करने आए पडिक्कल ने एक बार फिर निराश किया और अंदर आती गेंद पर LBW आउट हो गए.

19:31 PM

मुंबई और लखनऊ का मैच शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल एलएसजी के लिए ओपनिंग करने आए हैं. नुवान तुषारा पहला ओवर डाल रहे हैं.

19:14 PM

मुंबई इंडियंस की टीम तीन बदलाव के साथ उतर रही है. जसप्रीत बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह अर्जुन तेंदुलकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा चोटिल हैं. उन्हें डेवाल्ड ब्रेविस ने रिप्लेस किया है. टीम डेविड को आज प्लेइंग-इलेवन में जगह नहीं दी गई है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स में भी कुछ बदलाव हैं. क्विंटन डिकॉक की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया है. वहीं मैट हैनरी की अंतिम एकादश में वापसी हुई है.

19:11 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

मुंबई: ईशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, अर्दुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा.

लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

19:02 PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है. वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बैटिंग करती दिखेगी.