MI vs SRH Highlights: सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ी हैदराबाद की टीम, मुंबई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
आईपीएल 2024, एमआई बनाम एसआरएच लाइव स्कोर (MI vs SRH Live Score)
MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है.
आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 174 रनों का लक्ष्य एमआई को दिया था. इसके जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवरों में 174 रन बनाए और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 102 रनों की काफी ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली है. इसके अलावा सूर्या और तिलक वर्मा के बीच 143 रनों की अटूट साझेदारी हुई है. एमआई ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
Live Blog
मुंबई ने जीता मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. एमआरएच ने मुंबई को 174 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे एमआई ने 17.2 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 52 गेंदों में 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए हैं. इसके अलावा सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 80 गेंदों में 143 रनों की अटूट साझेदारी भी की है.
हैदराबाद के खिलाफ 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 96 रनों की पारी खेली है. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में सिर्फ 7 रन चाहिए. एमआई का स्कोर 167/3 (17).
मुंबई का पारी के शुरुआती 16 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव 81 और तिलक वर्मा 34 रनों पर खेल रहे हैं. इसके साथ ही दोनों के बीच 71 गेंदों में 118 रनों की साझेदारी भी हो गई है. एमआई का स्कोर 149/3 (16).
आईपीएल 2024 में एमआई के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
4- सूर्यकुमार यादव
3-तिलक वर्मा
1- ईशान किशन
1 - रोहित शर्मा
सूर्या ने जड़ा अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली है. सूर्यकुमार ने इससे पहले मैच में भी अर्धशतक जड़ा था. हालांकि टीम को इस फिफ्टी की काफी जरूरत थी. क्योंकि टीम ने 31 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिया था. हालांकि अब सूर्या ने टीम की वापसी करवा दी है. इसके अलावा तिलक वर्मा भी उनका साथ दे रहे हैं.
मुंबई इंडिंस ने 12वें ओवर के दौरान 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. सूर्यकुमार यादव 48 और तिलक वर्मा 25 रनों पर खेल रहे हैं. इन दोनों ने 74 रनों की साझेदारी भी निभा ली है. एमआई का स्कोर 105/3 (12). टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. खराब शुरुआत के बाद टीम ने दमदार वापसी की है. सूर्यकुमार यादव 33 और तिलक वर्मा 19 रनों पर खेल रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर 35 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी भी कर ली है. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 90 रनों की दरकार है. एमआई का स्कोर 84/3 (10).
मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी और टीम ने रोहित, ईशान और नमन धीर के विकेट सिर्फ 31 रनों पर ही गंवा दिए थे. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव 11 और तिलक वर्मा 9 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 52/3 (6). एमआई को जीत के लिए 84 गेंदों में 122 रनों की दरकार है.
मुंबई को तीसरा झटका 5वें ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर के रूप में लगा है. नमन को डक पर भुवनेश्वर कुमार ने स्लीप पर कैच करवा दिया है. एमआई की हालत काफी खराब लग रही है. उनकी जगह तिलक वर्मा मैदान पर आए हैं.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगा है. पैट कमिंस ने उन्हें कैच आउट कर दिया है. दरअसल, गेंद रोहित के बैट से लग काफी ऊची उछल गई थी, जिसे कीपर क्लासेन ने पकड़ लिया. रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए हैं.
मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान एक विकेट भी गंवा दिया है. रोहित शर्मा 4 और नमन धीर 0 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. एमआई का स्कोर 31/1 (3).
मुंबई इंडियंस को पहला झटका दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन के रूप में लगा है. उन्हें मार्को जानजन ने 9 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह नमन धीर मैदान पर आए हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने उतर आए हैं. वहीं हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे हैं. एमआई को जीत के लिए 120 गेंदों में 174 रनोंकी दरकार है.
हैदराबाद की पारी हुई खत्म
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं. टीम के लिए ट्रेविस हेड 48 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा मीडिल ऑर्डर ने निराशजनक प्रदर्शन किया है. वहीं आखिरी में कप्तान पैट कमिंस ने 17 गेंदों में 2 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए हैं. मुंबई की बात करें तो, पीयूष चावला और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं एमआई को जीत के लिए 20 ओवरों में 174 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद को 8वां झटका अब्दुल समद के रूप में 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें पीयूष ने 3 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. उनकी जगह अभिषेक शर्मा की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह को बुला लिया है. टीम का स्कोर 136/8 (17).
हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में मार्को जानसन को अपना शिकार बनाया और कुल 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद और मार्को जानसन को आउट किया है. एसआरएच की ओर से काफी खराब बैटिंग देखने को मिली है. टीम ने अपना 7वां विकेट 124 रनों पर गंवाया.
सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम की शुरुआत काफी निराशजनक रही है. टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि टीम ने अब 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए शाहबाद अहमद 10 और मार्को जानसन 16 रनों पर खेल रहे हैं. एसआरएच का स्कोर 120/5 (15).
हैदराबाद की आधी टीम सिर्फ 97 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया है. पीयूष चावला ने 13वें ओवर की पहल गेंद पर हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया है, जो एसआरएच के लिए बड़ा झटका है. उनकी जगह शाहबाद अहमद मैदान आए हैं. टीम का स्कोर 96/5 (12.1).
हैदराबाद का पांचवां विकेट नितीश रेड्डी के रूप में 12वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा है. रेड्डी को 20 रनों पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेज दिया है.उनकी जगह मार्को जानसन मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 92/4 (11.1).
हैदराबाद का तीसरा विकेट 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड के रूप में गिरा है. उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह हेनरिक क्लासेन मैदान पर आए हैं. वहीं क्लासेन अपने अर्धशतक से चूक गए हैं और 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए हेड 47 और रेड्डी 18 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान टीम ने अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल के रूप में दो विकेट गंवाए हैं. टीम का स्कोर 88/2 (10).
हैदराबाद को दूसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में 8वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. वहीं अंशुल कंबोज ने आईपीएल करियर का अपना पहला विकेट भी ले लिया है. उनकी जगह नितीश रेड्डी मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 71/2 (8).
हैदराबाद की पारी के 6 ओवर खत्म
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अभिषेक शर्मा के रूप में एक विकेट गंवाया है, लेकिन फिर भी टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. ट्रेविस हेड 38 और मयंक अग्रवाल 0 रनों पर खेल रहे हैं. एसआरएच का स्कोर 56/1 (6).
हैदराबाद को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में छठे ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 11 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह मयंक अग्रवाल मैदान पर आए हैं.
हैदराबाद की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने अब तक सही शुरुआत की है. ट्रेविस हेड 14 और अभिषेक शर्मा 9 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 28/0 (3).
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. एमआरएच के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने मैदान पर आ गए हैं. वहीं मुंबई की ओर से पहला ओवर नुवान तुषारा फेंक रहे हैं.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
एमआई- मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट और उमरान मलिक.
एमआरएच- नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और रोमारियो शेफर्ड.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह और नुवान तुषारा.
हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी. ऐसे में एक बड़ा स्कोर बन सकता है और ये काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है. इसके अलावा एमआई की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. उन्होंने अंशुल कंबोज को मौका दिया है.वहीं गेराल्ड कोएत्जी बिमार है. हैदराबाद की बात करें तो टीम में मंयक अग्रवाल की वापसी हुई है.