PBKS vs DC Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की IPL 2024 की शुरुआत, दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया

Written By कुणाल किशोर | Updated: Mar 23, 2024, 07:34 PM IST

सैम करन और लियम लिविंगस्टन ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई

PBKS vs DC, IPL 2024 Highlights: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है. लियम लिविंगस्टन ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. जिसे पंजाब ने 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. सैम करन ने 47 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. बिग हिटर लियम लिविंगस्टन 21 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. जिसे पंजाब ने 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. सैम करन ने 47 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. बिग हिटर लियम लिविंगस्टन 21 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

Live Blog

19:21 PM

लियम लिविंगस्टन ने छक्के साथ मैच खत्म कर दिया है. अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे सुमित कुमार ने आखिरी ओवर की शुरुआत दो वाइड के साथ की थी. पहली लीगल गेंद डॉट जाने के बाद लिविंगस्टन ने बड़े शॉट के साथ पंजाब को जीत दिला दी. दिल्ली को ईशांत शर्मा की कमी खली, जो टखना मुड़ने के कारण फील्ड से बाहर चले गए थे.

आज के दूसरे मुकाबले का लाइव अपडेट आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

19:16 PM

खलील अहमद ने 19वें ओवर में दो गेंद में दो विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने हरप्रीत बराड़ का आसान कैच टपका दिया. पंजाब को जीत के लिए 6 गेंद में 6 रन की जरूरत है.

18:58 PM

सैम करन ने अर्धशतक ठोककर रन चेज में पंजाब किंग्स को आगे कर दिया है. ऑलराउंडर करन ने 39 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने अब तक 5 चौके लगाए हैं. दूसरे छोर से लियम लिविंगस्टन भी दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की खबर ले रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में 39 रन की जरूरत है.

18:40 PM

कुलदीप यादव ने लगातार दूसरे ओवर में विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स की जबरदस्त वापसी करा दी है. इस सफलता में कप्तान ऋषभ पंत का भी बड़ा हाथ रहा. रिवर्स शॉट का प्रयास कर रहे जितेश शर्मा को पंत ने बेहतरनी कीपिंग का मुजायरा पेश करते हुए स्टंप कर दिया. पंजाब किंग्स का चौथा विकेट 100 रन स्कोर पर गिरा. उन्हें जीत के लिए 51 गेंद में 75 रन बनाने हैं.

18:27 PM

कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स को अहम सफलता दिला दी है. आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह को उन्होंने डेविड वॉर्नर के हाथों लपकवाया. प्रभसिमरन ने 17 गेंद में 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. पंजाब को 84 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.

17:55 PM

ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स ने 5 गेंद के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं. ईशांत शर्मा ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन का ऑफ स्टंप उखाड़ा. इसके बाद नए बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने उन्हें लगातार दो चौके जड़े. पांचवीं गेंद पर भी प्रभसिमरन ने कड़ा प्रहार किया थाि, लेकिन ईशांत की उंगलियों को छूते हुए गेंद जाकर नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स में समा गई. जॉनी बेयरस्टो क्रीज के बाहर पाए गए और वह दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

17:41 PM

पंजाब किंग्स ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की है. कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने पहले दो ओवर में 25 रन बटोर लिए हैं.

17:17 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है. इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में 25 रन जड़े, जिससे दिल्ली की टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी. कप्तान ऋषभ पंत ने 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए 13 गेंद में 18 रन बनाए. 

16:45 PM

दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती जा रही है. मिडिल ओवरों में 4 विकेट गंवाने के बाद डेथ ओवर में भी दिल्ली को झटका लग गया है. ट्रिस्टन स्टब्स 8 गेंद में 5 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार हो गए हैं. इससे कुछ ही देर पहले रिकी भुई आउट हुए थे. 15.4 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 128/6 है.

16:31 PM

15 महीने बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए. दिल्ली का स्कोर 12.4 ओवर में 111/4 हो गया है. ट्रिस्टन स्टब्स अब बैटिंग करने आए हैं.

16:22 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. शाई होप छक्का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर कैगिसो रबाडा का शिकार बन गए हैं. होप ने आईपीएल डेब्यू पर 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. 

16:09 PM

ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं. गंभीर कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद वह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. दर्शकों ने ताली बजाकर पंत की हौसला अफजाई की. दिल्ली का स्कोर 8 ओवर की समाप्ति पर 79/2 है.

15:48 PM

अर्शदीप सिंह ने दिल्ली कैपिल्स को पहला झटका दे दिया है. धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श शॉर्ट कवर-प्वाइंट पर लपक लिए गए हैं. उन्होंने 12 गेंद में 2 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 20 रन बनाए. दिल्ली का स्कोर 3.2 ओवर की समाप्ति के बाद 39/1 हो गया है. डेविड वॉर्नर का साथ देने आईपीएल डेब्यू कर रहे शाई होप आए हैं.

15:30 PM

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ओपनिंग करने आए हैं. नई गेंद सैम करन के हाथ में है.

15:18 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, शशांक सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

15:14 PM

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. ऋषभ पंत इस मुकाबले से क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत भावनात्मक पल है.