PBKS vs SRH Highlights: पंजाब-हैदराबाद मैच में रोमांच की सारी हदें पार, एसआरएच ने 2 रनों से जीता मुकाबला

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Apr 09, 2024, 11:19 PM IST

आईपीएल 2024, पीबीकेएस बनाम एसआरएच लाइव अपडेट्स (PBKS vs SRH Live Updates)

PBKS vs SRH Highlights: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल की है.

आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे और पंजाब को 183 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पंजाब 180 रन ही बना सकी और 2 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. टीम के लिए आशुतोष शर्मा ने ताबड़तोड़ तूफानी पारी खेली है. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.  

आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे और पंजाब को 183 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पंजाब 180 रन ही बना सकी और 2 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. टीम के लिए आशुतोष शर्मा ने ताबड़तोड़ तूफानी पारी खेली है. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.  

Live Blog

23:06 PM

हैदराबाद ने जीता रोमांचक मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रनों से जीत दर्ज कर ली है. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब 180 रन ही बना सकी और 2 रनों से मुकाबला गंवा दिया. पीबीकेएस की ओर से आशुतोष शर्मा 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए. इसके अलावा शशांक सिंह ने 25 गेंदो में नाबाद 46 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा सकी. 

23:02 PM

पंजाब किंग्स को आखिरी 6 गेंदों में 29 रनों की दरकार है. टीम ने 150 रनों का आंकड़ा भी 19वें ओवर में पार किया है. नटराजन ने 19वां ओवर सिर्फ 10 रनों का ही फेंका है. शशांक 40 और आशुतोष 16 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

22:57 PM

पंजाब किंग्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 39 रनों की दरकार है. शशांक 34 और आशुतोष 11 रनों पर खेल रहे हैं. हैदराबाद की ओर से 19वां ओवर टी नटराजन फेंक रहे है. 

22:51 PM

पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. शशांक 33 और आशुतोष 2 रनों पर खेल रहे हैं. 

22:46 PM

पंजाब को छठा झटका 16वें ओवर की तीसरी गेदं पर जितेश शर्मा के रूप में लगा है. रेड्डी ने उन्हें 19 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया था. उनकी जगह आशुतोष मैदान पर आए हैं. पीबीकेएस को जीत के लिए 26 गेंदों में 68 रन चाहिए.

22:46 PM

पंजाब की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है और टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. जितेश शर्मा 11 और शशांक सिंह 18 रनों पर खेल रहे हैं. पीबीकेएस को जीत के लिए 30 गेंदों में 78 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 105/5 (15).

22:23 PM

पंजाब का पांचवां विकेट 14वें ओवर की पहली गेंद पर सिकंदर रजा के रूप में गिरा है. उन्हें उनादकट ने 28 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह जितेश शर्मा मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए 39 गेंदों में 90 रनों की दरकार है. 

22:20 PM

पंजाब किंग्स की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. सिकंदर रजा और शशांक सिंह मैदान पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 66/4 (10). टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 117 रनों की दरकार है. 

22:16 PM

पंजाब किंग्स को 10वें ओवर की पहली गेंद पर सैम करन के रूप में चौथा झटका लगा है. टी नटराजन ने उन्हें 29 रनों पर आउट कर दिया. उनकी जगह शशांक सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 59/4 (9.2).

  

22:00 PM

पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ 183 रनों का पीछा करते हुए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए सैम करन 29 और रजा 10 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 9 ओवरों के बाद  58/3.

21:54 PM

पंजाब के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म

पंजाब किंग्स ने शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने अब तक काफी खराब बल्लेबाजी की है. टीम ने सिर्फ 20 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. सैम करन 8 और सिकंदर रजा 0 रनों पर खेल रहे हैं. पीबीकेएस का स्कोर 27/3 (6).
 

21:45 PM

पंजाब की हालत काफी खराब नजर आ रही है. टीम ने सिर्फ 20 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान शिखर धवन भी पवेलियन लौट गए. उनकी जगह सिकंदर रजा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 20/3 (5)

21:39 PM

पंजाब को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह सैम करन मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 3 ओवरों के बाद 11/2 (3).

21:32 PM

पंजाब को पहला झटका दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है. उन्हें कमिंस ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह मैदान पर आए हैं. 

21:19 PM

पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन मैदान पर उतर गए हैं. हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर डाल रहे हैं. 

21:03 PM

हैदराबाद की पारी हुई खत्म

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं. टीम के लिए नितिश रेड्डी ने 64 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. पीबीकेएस को जीत के लिए 20 ओवरों में 183 रनों की जरूरत है. 

21:00 PM

हैदराबाद को आठवां झटरा 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा है. उन्हें कगिसो रबाडा ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार मैदान पर आए हैं. 

20:57 PM

हैदराबाद को 7वां झटका 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर नितीश रेड्डी के रूप में लगा है. अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में अब्दुल समद और नितीश रेड्डी को पवेलियन भेज दिया है. अब मैदान पर पैट कमिंस और शाहाबाद खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 152/7 (17).

 

20:55 PM

हैदराबाद को छठा झटका 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल समद के रूप में लगा है. उन्हें अर्शदीप ने 25 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह शाहबाज अहमद मैदान पर आए हैं. 

20:46 PM

नितीश रेड्डी और अब्दुल समद ने 19 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी निभाई है. रेड्डी 64 और समद 25 रनों पर खेल रहे हैं. इसके साथ ही हैदराबाद ने 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम का स्कोर 150/5 (16.1).

20:45 PM

हैदराबाद की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. नितीश रेड्डी ने अर्धशतक जड़कर मुकाबले में वापसी करवा दी है. रेड्डी 63 और समद 9 रनों पर खेल रहे हैं, हैदराबाद का स्कोर 133/5 (15).

20:38 PM

नितीश रेड्डी ने जड़ा अर्धशतक

हैदराबाद के लिए नितीश रेड्डी ने दमदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की है. रेड्डी ने 31 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाए हैं. 

20:36 PM

हैदराबाद को 5वां झटका सिक्सर किंग हेनरिक क्लासेन के रूप में 14 ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें हर्षल पटेल ने 9 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह अब्दुल समद मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 100/5 (13.1).

20:24 PM

हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए नितीश रेड्डी ने 27 गेंदों में 40 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की है. एसआरएच का स्कोर 13 ओवरों के बाद 100/4.
 

20:23 PM

हैदराबाद की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. नितीश रेड्डी 14 और हेनरिक क्लासेन 1 रनों पर खेल रहे हैं. एसआरएच का स्कोर 66/4 (10).

20:12 PM

हैदराबाद को चौथा झटका 10वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी के रूप मे लगा है. उन्हें सैम करन ने 11 रनों पर आउट कर दिया. उकी जगह हेनरिक क्लासेन मैदान पर आए हैं. 

20:09 PM

हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम की शुरुआत काफी खराब गई थी और महज 39 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. एसआरएच के लिए रेड्डी 8 और त्रिपाठी 8 रनों पर खेल रहे हैं. हैदराबाद का स्कोर 56/3 (8).

20:03 PM

आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने लगाए इतने पावरप्ले में छक्के

आईपीएल 2022- 14 छक्के (14 मैच)
आईपीएल 2023- 12 छक्के (14 मैच)
आईपीएल 2024- 15* छक्के (5* मैच)

19:58 PM

हैदराबाद के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. राहुल त्रिपाठी 0 और नितिश रेड्डी 1 रनों पर खेल रहे हैं. एसआरएच का स्कोर 40/3 (6). 

19:49 PM

हैदराबाद को तीसरा झटका 5वें ओवर की आखिगी गेंद पर अभिषेक शर्मा के रूप में लगा है. सैम करन ने उन्हें 16 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर राहुल त्रिपाठी मैदान पर आए हैं. 

19:45 PM

अर्शदीप सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक ओवर में दो बड़े झटके दिए हैं. उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रिव हेड और फिर चौथी गेंद पर एडन मार्करम को पवेलियन भेज दिया है. एसआरएच ने 28 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. टीम का स्कोर 27/2 (4).

19:42 PM

हैदराबाद को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में 4 ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. अर्शदीप सिंह ने उन्हें 21 रनों पर आउट कर दिया. वहीं शिखर धवन ने एक लाजवाब कैच पकड़ा है. उनकी जगह एडन मार्करम मैदान पर आए हैं. 

19:31 PM

हैदराबाद की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. हेड 21 और अभिषेक 5 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 26/0.

19:12 PM

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतर आए हैं. वहीं पंजाब की ओर कगिसो रबाडा पहला ओवर डाल रहे हैं. 

19:04 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर और ऋषि धवन.

हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर- उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स और राहुल त्रिपाठी.

19:03 PM

पीबीकेएस बनाम एसआरएच मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करेगी और एक बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करने वाली है. मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाएगा.