SRH vs PBKS Highlights: दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद, पंजाब को 4 विकेट से हराया

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: May 19, 2024, 07:20 PM IST

आईपीएल 2024, एसआरएच बनाम पीबीकेएस लाइव स्कोर (SRH vs PBKS Live Score)

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 69वां मुकाबला रविवार डबल हेडर में दोपहर 3.30 बजे से रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया है.

आईपीएल का 69वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार डबल हेडर में दोपहर 3.30 बजे से रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पंजाब ने 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 19.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया है और 4 विकेट से मैच जीत लिया है. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने दमदार 66 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई है. 
 

आईपीएल का 69वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार डबल हेडर में दोपहर 3.30 बजे से रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पंजाब ने 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 19.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया है और 4 विकेट से मैच जीत लिया है. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने दमदार 66 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई है. 
 

Live Blog

19:15 PM

हैदराबाद को आखिर 6 गेंदो में 4 रनों की जरूरत है. 

19:10 PM

हैदराबाद को छठा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. क्लासेन 42 रन पर हरप्रीत बरार का शिकार हो गए हैं. उनकी जगह सनवीर सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 208/6 (18.2).

19:04 PM

हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों में 8 रन चाहिए. क्लासेन और समद की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. 

18:57 PM

हैदराबाद को 5वां झटका शाहबाद अहमद के रूप 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बना लिया है. उनकी जगह अब्दुल समद मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 17 रनों की दरकार है. पीबीकेएस का स्कोर 198/5 (17).

18:50 PM

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन 20 गेंदों में 34 रनों पर खेल रहे हैं और शाहबाज अहमद 5 गेंदों में 3 रनों पर खेल रहे हैं. एसआरएच का स्कोर 189/4 (16).

18:46 PM

हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों में 33 रनों की दरकार है. टीम के लिए क्लासेन 29 और शाहबाज 2 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 182/4 (15). 

18:39 PM

हैदराबाद को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश रेड्डी के रूप में तीसरा झटका लगा है. उन्हें हर्षल पटेल ने 37 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह शाहबाज अहमद मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 39 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 176/4 (14.1).

 

18:30 PM

हैदराबाद को जीत के लिए 42 गेंदों में 48 रनों की दरकार है. टीम के लिए क्लासेन 17 और रेड्डी 36 रनों पर खेल रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में 14 ओवर कूट दिए हैं. टीम का स्कोर 167/3 (13).
 

18:27 PM

हैदराबाद का तीसरा विकेट 11वें ओवरी की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा के रूप में लगा है. उन्हें शशांक सिंह ने अपना शिकार बना लिया है. अभिषेक 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. शशांक ने आईपीएल 2024 में पहली गेंद पर विकेट लिया है. उनकी जगह हेनरिक क्लासेन मैदान पर आए हैं. हालांकि मुकाबले में बूंदाबांदी शुरू हो गई है. 

18:25 PM

हैदराबाद की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान 2 विकेट गंवाए. लेकिन काफी विस्फोटक बैटिंग की है. अभिषेक शर्मा 27 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्को की मदद से 66 रनों पर खेल रहे हैं. रेड्डी 17 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 129/2 (10). एसआरएच को जीत के लिए 60 गेंदों में 86 रनों की दरकार है. 
 

18:24 PM

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बैटर

39 - अभिषेक शर्मा (SRH, 2024)
38 - विराट कोहली (आरसीबी, 2016)
37 - ऋषभ पंत (डीसी, 2018)
37 - विराट कोहली (आरसीबी, 2024)
35 - शिवम दुबे (सीएसके, 2023)

18:19 PM

हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर

125/0 बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
107/0 बनाम एलएसजी, हैदराबाद, 2024
84/2 बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2024
81/1 बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
79/0 बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017

18:08 PM

अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 215 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में 52 रनों की खेली है. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.  

18:03 PM

हैदराबाद के शुरुआती 6 ओवर खत्म

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान अपने 2 विकेट गंवाए हैं. अभिषेक और राहुल के बीच 72 रनों की साझेदारी भी हुई, लेकिन हर्षल पटेल ने इनकी जोड़ी तोड़ दी. अब अभिषेक 15 गेंदों में 40 और रेड्डी 2 रनों पर खेल रहे हैं. एसआरएच का स्कोर 84/2 (6). टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 131 रन चाहिए. 
 

17:47 PM

हैदराबाद को दूसरा झटका 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा है. उन्हें हर्षल पटेल ने अपना शिकार बना लिया है. उनकी जगह नितीश रेड्डी मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 72/2 (5).

17:41 PM

हैदराबाद की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. हालांकि उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने आक्रमक बैटिंग की और टीम की वापसी करवाई है. राहुल 23 और अभिषेक शर्मा 10 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 39/1 (3).

17:40 PM

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस स्कोर

42 - टी20 ब्लास्ट 2023
40 - टी20 ब्लास्ट 2022
40 - आईपीएल 2024
37 - आईपीएल 2023
 

17:39 PM

एक आईपीएल सीजन में पीबीकेएस के लिए सबसे ज्यादा छक्के

2014 में 127
2024 में 120
2023 में 117
2019 में 110
2022 में 110
 

17:38 PM

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

19 - शेन वार्न (आरआर, 2008)
17 - अनिल कुंबले (आरसीबी, 2010)
15 - रविचंद्रन अश्विन (पीबीकेएस, 2019)
15 - पैट कमिंस (SRH, 2024)
14 - शेन वार्न (आरआर, 2009)
 

17:36 PM

सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लगा है. पारी की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. राहुल त्रिपाठी मैदान पर आए हैं. 

17:05 PM

पंजाब की पारी हुई खत्म

पंजाब किंग्स की पारी खत्म हो गई है. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं. टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 71 और रिली रोसो ने 49 रनों की दमदार पारी खेली. उसके बाद कप्तान जितेश शर्मा ने 15 गेंदों में 213 के स्ट्राइक-रेट से 32 रनों की पारी खेली. वहीं हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने 2 विकेट अपने नाम किए. एसआरएच को जीत के लिए 20 ओवरों में 215 रनों की जरूरत है.  

17:00 PM

पंजाब किंग्स का 5वां विकेट 19वें ओवर की पहली गेंद पर आशुतोष शर्मा के रूप में लगा है. उन्हें नटराजन सिर्फ रन पर आउट कर दिया है. उनक जगह शिवम सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 187/5 (18.1).

 

16:53 PM

पंजाब किंग्स को चौथा झटका रिली रोसो के रूप में लगा है. उन्हें पैट कमिंस ने अपना शिकार बना लिया है. रोसो 24 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए और सिर्फ 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए हैं. उनकी जगह कप्तान जितेश शर्मा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 181/4 (17.2).

16:44 PM

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट शशांक सिंह के रूप में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा है. दरअसल, रोसो और शशांक दो रन चुराना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सकी और नितीश रेड्डी ने सही समय पर थ्रो कर दिया. शशांक सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं., जबकि रिली रोसो 21 गेंदों में 47 रनों पर खेल रहे हैं. पीबीकेएस का स्कोर 174/3 (16).

 

16:26 PM

पंजाब को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें विजयकांत ने अपना शिकार बना लिया है. उन्होंने 45 गेंदों में 71 रनों की दमदार पारी खेली है. उनकी जगह शशांक सिंह मैदान पर आए हैं. हालांकि 15 ओवर से पहले ही टीम ने 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. पीबीकेएस का स्कोर 159/2 (15).

16:17 PM

प्रभसिमरन ने जड़ा अर्धशतक

प्रभसिमरन सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ 34 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए हैं और अभी भी आक्रमक बैटिंग कर रहे हैं. 

16:16 PM

पंजाब किंग्स की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की और सिर्फ 1 विकेट गंवाया है. प्रभसिमरन 31 गेंदों में 48 रनों पर खेल रहे हैं और रीली रोसो उनका साथ दे रहे हैं. पीबीकेएस का स्कोर 99/1 (10).
 

15:59 PM

पंजाब किंग्स को पहला झटका 10वें ओवर की पहली गेंद पर अर्थव तायडे के रूप में लगा है. उन्हें टी नटराजन ने पवेलियन भेज दिया है. उन्होंने 27 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली है. उनकी जगह रिली रोसो मैदान पर आए हैं. 

15:44 PM

पंजाब के खत्म हुए शुरुआती 6 ओवर

पंजाब किंग्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले कर का खेल खत्म हो गया है. टीम ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी की और तेजी से रन बनाए. टीम ने अब तक 10 के ऊपर रन रेट से रन बनाए हैं. प्रभसिमरन 19 गेंदों में 33 और अर्थव 17 गेंदों में 27 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 61/0 (6).
 

15:32 PM

पंजाब किंग्स की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान विकेट नहीं गंवाया है, लेकिन ठीक-ठाक शुरुआत की है. प्रभसिमरन 13 और अर्थव 11 रनों पर खेल रहे हैं. पीबीकेएस का स्कोर 24/0 (3).
 

15:11 PM

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. वहीं हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं.

15:08 PM

सब्स्टीट्यूट प्लेयर

पीबीकेएस- अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कावेरप्पा और हरप्रीत सिंह भाटिया.

एसआरएच- ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और जयदेव उनादकट.
 

14:33 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब- प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर.

हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन.

14:30 PM

आईपीएल 2024 में आखिरी मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम में सैम करन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन तीन इंग्लिश प्लेयर थे. वहीं इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने है, जिसकी वजह से आईपीएल 2024 के बीच इंग्लैंड के प्लेयर अपने देश वापस लौट रहे हैं. वहीं अब पंजाब की कप्तान जितेश शर्मा के हाथों में है. जितेश आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं.