IPL 2024 KKR vs MI Highlights: केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, ईडन गार्डंस में मुंबई इंडियंस को चटाई धूल
IPL 2024 Kolkata vs Mumbai Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. केकेआर ने 16 ओवर के मैच में 157 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मुंबई 139 रन तक ही पहुंच सकी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. वर्षा से प्रभावित मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की. बारिश की वजह से 16 ओवर प्रति पारी वाले मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. इसके जवाब में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद मुंबई 8 खोकर 139 रन ही बना सकी. आंद्रे रसेल ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 14 गेंद में 24 रन ठोके और 2 विकेट भी हासिल किए.
Live Blog
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. 16 ओवर के मैच में 158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुबई इंडियंस 139 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या की कप्तान वाली टीम ने रन चेज में धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन केकेआर ने मिडिल ओवरों में वापसी की और सीजन की 9वीं जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ केकेआर ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.
मुंबई का विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. कप्तान हार्दिक पंड्या के बाद टिम डेविड भी आउट हो गए हैं. 92 के स्कोर पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. उन्हें जीत के लिए 23 गेंद में 66 रन की दरकार है. नेहाल बढेरा अब क्रीज पर आए हैं.
केकेआर को सूर्यकुमार यादव का भी विकेट मिल गया है. आंद्रे रसेल ने सूर्या को डीप स्क्वेयरलेग में लपकवाया. 87 के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका लगा. उन्हें जीत के लिए 5.1 ओवर में 71 रन की जरूरत है. कप्तान हार्दिक पंड्या अब क्रीज पर आए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैक टू बैक ओवरों में ईशान किशन और रोहित शर्मा का विकेट झटक दमदार वापसी कर ली है. किशन को सुनील नारायण ने पवेलियन भेजा तो रोहित को वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में फंसाया. रोहित ने 24 गेंद में 19 रन की धीमी पारी खेली. 7.5 ओवर के बाद मुंबूई का स्कोर 67/2 हो गया है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई को जोरदार शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले (5 ओवर) की समाप्ति तक टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन पहुंचा दिया है. किशन ने 17 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन कूट दिए हैं. वहीं रोहित 14 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा है. वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. उन्होंने 21 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. नितीश राणा ने 33, आंद्रे रसेल ने 24 और रिंकू सिंह 20 रन का योगदान दिया. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट चटकाए. बुमराह आज महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवर में 39 रन खर्चे.
पीयूष चावला ने आते ही वेंकटेश अय्यर का विकेट चटका दिया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे वेंकटेश, लेकिन छक्का लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ के हाथ में कैच थमा बैठे. उन्होंने 21 गेंद में 42 रन बनाए. आंद्रे रसेल अब बल्लेबाजी करने आए हैं. नितीश राणा 12 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8.1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 77/4 है.
40 के स्कोर पर कोलकाता को तीसरा झटका लग गया है. कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें अंशुल कम्बोज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सुनील नारायण को क्लीन बोल्ड किया था.
पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद नुवान तुषारा ने बेहतरीन वापसी कर ली है, लगातार तीन गेंदें डॉट डालने के बाद उन्होंने फिल सॉल्ट को डीप फाइन लेग पर लपकवा दिया है. वेंकटेश अय्यर नंबर तीन पर उतरे हैं.
कोलकाता और मुंबई का मुकाबला शुरू हो गया है. फिल सॉल्ट ने नुवान तुषारा की पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. सुनील नारायण दूसरे छोर पर हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
केकेआर: फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानउल्लाह गुरबाज
मुंबई: नमन धीर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा.
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कार्तिकेय सिंह
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. अपने होम ग्राउंड पर केकेआर पहले बल्लेबाजी करती दिखेगी.
आज के मुकाबले में एक टीम से एक ही गेंदबाज 4 ओवर डाल पाएगा, वहीं बाकी गेंदबाजी 3 ओवर से ज्यादा नहीं फेंक पाएंगे. पावरप्ले 5 ओवर का होगा.
कोलकाता से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुकाबला अब 16-16 ओवर का होगा. बारिश की वजह से प्रत्येक पारी में 4-4 ओवर कम फेंके जाएंगे. 9 बजे टॉस होगा. वहीं 9 बजकर 15 मिनट पर पहली गेंद डाली जाएगी.
कोलकाता से बहुत अच्छी खबर है. सारे कवर्स हटा दिए गए हैं. 8 बजकर 45 मिनट पर अपंयार्स पिच का निरीक्षण करेंगे. अब खिलाड़ी भी अभ्यास करते दिख रहे हैं.
कोलकाता में बारिश फिलहाल रुक गई है. हालांकि कवर्स अभी भी मैदान पर मौजूद है. ग्राउंड स्टाफ कवर्स पर से पानी हटा रहे हैं. मैदान को खेलने लायक तैयार करने में कम से कम 75 मिनट लग सकते हैं.
कोलकाता से अच्छी खबर नहीं है. अभी भी बारिश हो रही है. आज पूरा मैच होने की संभावना बेहद कम है.
कोलकाता में आज पूरे दिन बारिश हुई है. रात में भी मौसम ठीक नहीं रहने वाला है. फिलहाल ईडन गार्डंस का पूरा मैदान कवर्स से ढंका हुआ है. बारिश की वजह से टॉस देरी से होगा. आगे के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.