LSG vs CSK Highlights: जीत की पटरी पर लौटी लखनऊ, घर में चेन्नई को दी 8 विकेट से शिकस्त
Lucknow vs Chennai IPL 2024, Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दो हार के बाद जीत का स्वाद चखा. एलएसजी ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से मात दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सीएसके ने 176 रन का स्कोर खड़ा किया था. रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं एमएस धोनी ने अंत के ओवरों में 9 गेंदों में 28 रन कूटे. इकाना स्टेडियम में यह स्कोर काफी माना जा रहा था, लेकिन केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक ठोकते हुए लखनऊ के लिए जीत आसान बना दिया. अंत में आकर निकोसल पूरन ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली. राहुल ने 53 गेंद में 82 जबकि डिकॉक ने 43 गेंद में 54 रन बनाए.
Live Blog
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है. 177 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एलएसजी ने एक ओवर रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान केएल राहुल ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली. क्विंटन डिकॉक ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 54 रन बनाए. निकोलस पूरन ने अंत में 12 गेंदों में 23 रन बटोरे. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान सफल गेंदबाज रहे.
कप्तान केएल राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी
केएल राहुल 53 गेंदों में 82 रनों की धाकड़ पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं. शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के उड़ाए. उनकी पारी की बदौलत लखनऊ के लिए जीत आसान हो गई है. उन्हें 17 गेंद में 16 रन की दरकार है.
आखिरकार चेन्नई को पहला विकेट मिल ही गया है. क्विंटन डिकॉक फिफ्टी ठोकने के बाद विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें चलता किया. डिकॉक ने 43 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. लखनऊ को आखिरी 5 ओवर में 43 रन की जरूरत है. केएल राहुल का साथ देने निकोलस पूरन आए हैं.
क्विंटन डिकॉक ने भी फिफ्टी ठोक दी है. 15वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने इस सीजन का तीसरा पचासा पूरा किया. दूसरे छोर से केएल राहुल धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. लखनऊ बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
केएल राहुल ने ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोक दी है. रन चेज में लखनऊ का कप्तान चल पड़ा है सीना तान... राहुल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 31 गेंदें ली. उन्होंने क्विंटन डिकॉक के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है. 11 ओवर के खेल के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के ओपनर्स क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों ने पहले 4 ओवर में 32 रन बटोर लिए हैं. राहुल 11 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं डिकॉक 13 गेंद में 12 रन पर हैं.
एमएस धोनी ने 9 गेंद में 311.11 के स्ट्राइक रेट से 28 रन ठोककर चेन्नई को 176 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया है. आखिरी ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले 18वें ओवर में माही ने मोहसिन खान को लगातार गेंदों पर चौके और छक्का लगाया था. रवींद्र जडेजा 40 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए.
बैटिंग करने आए धोनी
रवि बिश्नोई को लगातार तीन छक्के लगाने के बाद मोईन अली आउट हो गए हैं. जिसका मतलब है कि 18वें ओवर में ही एमएस धोनी बैटिंग करने आ गए हैं. 13 गेंदों का खेल बाकी है. ऐसे में उन पर चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी है. दूसरे छोर से जडेजा का भी साथ चाहिए होगा.
रवींद्र जडेजा ने बैटिंग ऑर्डर में मिले प्रमोशन का पूरा फायदा उठाते हुए 34 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने 17वें ओवर में छक्के के साथ अपना पचासा पूरा किया.
समीर रिजवी आए और गए... क्रुणाल पंड्या की गेंद पर कूदकर आगे आए थे रिजवी, अक्रॉस द लाइन खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए. बाकी का काम विकेटकीपर केएल राहुल ने पूरा कर दिया. रिजवी ने 5 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाया. चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. मोईन अली अब बल्लेबाजी करने आए हैं. इकाना स्टेडियम में मौजूद फैंस को आज धोनी की भी बैटिंग देखने को मिल सकती है.
शिवम दुबे आज कुछ खास नहीं कर पाए हैं. मार्कस स्टोइनिस की पटकी हुई गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे हैं. 87 के स्कोर पर चेन्नई को चौथा झटका लग गया है. शिवम दुबे ने 8 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन बनाए. समीर रिजवी अब क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर लय में बैटिंग कर रहे जडेजा खड़े हैं.
क्रुणाल पंड्या ने अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़ दिया है. उन्होंने 9वें ओवर की पहली गेंद पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे रहाणे को क्लीन बोल्ड कर दिया. 68 के स्कोर पर चेन्नई ने अपना तीसरा विकेट खोया. रहाणे 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे अब बैटिंग करने आए हैं.
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लग गया है. यश ठाकुर ने उन्हें विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपकवा दिया. ऋतुराज 13 गेंद में 17 रन बनाकर चलते बने. 4.2 ओवर के खेल के बाद चेन्नई का स्कोर 33/2 हो गया है. रवींद्र जडेजा को नंबर 4 पर भेजा गया है.
मोहसिन खान ने आते ही लखनऊ को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने बेहतरीन गेंद पर रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया. फॉर्म तलाश रहे रचिन गोल्डन डक पर आउट हुए. क्रीज पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आए हैं.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पीला समंदर उमड़ पड़ा है. हर ओर एमएस धोनी फैंस ही नजर आ रहे हैं.
लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चेन्नई के ओपनर्स क्रीज पर उतर चुके हैं. अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र की जोड़ी पारी की शुरुआत कर रही है. पिछले मैच में भी चेन्नई ने इसी जोड़ी को ओपनिंग करने के लिए भेजा था. यानि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर तीसरे नंबर पर उतरेंगे. केएल राहुल ने पहला ओवर मैट हेनरी को दिया है.
केएल राहुल ने टॉस जीतते ही पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके पीछे की वजह उन्होंने बताया कि उनकी टीम ये जानना पसंद करेगी कि वे किस स्कोर को चेज कर रहे हैं. वहीं चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि वे पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे. ऐसे में भले ही टॉस एलएसजी के पक्ष में गिरा हो, लेकिन सीएसके को इसका मलाल नहीं होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
लखनऊ: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर.
चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. एलएसजी ने शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को अपनी प्लेइंग-XI में शामिल किया है. चेन्नई ने दो बदलाव किए हैं. डैरिल मिचेल और शार्दुल ठाकुर को मोईन अली और दीपक चाहर ने रिप्लेस किया है.
आईपीएल 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला हो रहा है. सीएसके 6 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं एलसजी ने 6 में 3 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं. वे टेबल में पांचवें स्थान पर हैं. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मामला 1-1 की बराबरी पर है जबकि एक मैच परिणाम नहीं निकल पाया था. ऐसे में एक जोरदार घमासान की उम्मीद की जा रही है. अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.