IPL 2024 LSG vs KKR Highlights: कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन से रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची केकेआर
IPL 2024 Lucknow vs Kolkata Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से रौंदकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद केकेआर ने एलएसजी को 137 रन पर ही ढेर कर दिया.
कम्पलीट टीम प्रदर्शन की बदलौत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उसके घर में रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर केकेआर ने 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सुनील नारायण ने 39 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. रन चेज में लखनऊ की टीम कभी भी मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई और 137 पर ही ढेर हो गई. केकेआर के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके. 98 रन की विशाल जीत के साथ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. वहीं लखनऊ पांचवें नंबर पर खिसक गई.
Live Blog
कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से रौंद दिया है. 237 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एलएसजी अपने घरेलू मैदान पर 137 के स्कोर पर ही सिमट गई. इस बड़ी जीत के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. करारी हार के बाद लखनऊ के नेट रन रेट को गहरा अघात पहुंचा है. वे पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.
एश्टन टर्नर और क्रुणाल पंड्या भी पवेलियन लौट गए हैं. 129 रन के स्कोर पर लखनऊ ने 8 विकेट गंवा दिए हैं. उन पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है.
केकेआर ने मैच पर शिकंजा कस लिया है. बिग हिटर निकोलस पूरन को आद्रे रसेल ने चलता किया तो सुनील नारायण ने आयुष बदोनी को पवेलियन भेजा. 109 के स्कोर पर लखनऊ का छठा विकेट गिर गया है.
लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस का भी विकेट गंवा दिया है. आंद्रे रसेल ने आते ही पहली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे स्टोइनिस 21 गेंद में 36 रन बनाकर चलते बने. 85 के स्कोर पर लखनऊ को चौथा झटका लगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स बैक टू बैक दो विकेट गंवाकर बैकफुट पर आ गई है. कप्तान केएल राहुल 21 गेंद में 25 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. वहीं दीपक हुड्डा को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा. लय में नजर आ रहे मार्कस स्टोइनिस का साथ देने निकोलस पूरन आए हैं. उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया है. 8.3 ओवर के बाद एलएसजी का स्कोर 83 पर 3 है.
रमनदीप सिंह ने अद्भुत कैच लपक इकाना स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को सन्न कर दिया है. 236 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा दिया है. अंगकृष रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद डीप प्वाइंट की ओर हवा में लटक गई थी. रमनदीप सिंह ने पीछे की ओर भागते हुए खुद को झोंक दिया और हैरतअंगेज कैच लपका. गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी यकीन नहीं कर पाए.
रमनदीप सिंह की धुआंधार फिनिश से केकेआर 235 रन तक पहुंच गई है. आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम ने लखनऊ के लिए इतने रन बनाए हैं. सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारियों के बाद केकेआर ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए थे और मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाई थी, लेकिन रमनदीप ने 6 गेंदों में 25 रन कूटकर उन्हें विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. हालांकि 4 ओवर के अपने कोटे में उन्होंने 49 रन भी लुटाए.
केकेआर ने 200 के स्कोर पर रिंकू के रूप में पांचवां विकेट गंवा दिया है. उन्हें नवीन उल हक ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर चलता किया. रिंकू ने 10 गेंद में 16 रन जुटाए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टी20 मैच में पहली बार किसी टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया है. दूसरी पारी में ओस आने की संभावना है. ऐसे में केकेआर आखिरी 2 ओवर में कम से कम 30 रन जरूर बटोरना चाहेगी. कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ देने बिग हिटर रमनदीप सिंह आए हैं.
रवि बिश्नोई की गेंद पर सुनील नारायण का कैच लपकने के प्रयास में मोहसिन खान चोटिल हो गए थे. उन्हें सर के आसपास चोट लगी थी. ऐसे में मोहसिन की जगह कन्कशन सबस्टिट्यूट के रूप में युद्धवीर सिंह मैदान पर आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने अंगकृष रघुवंशी की संघर्षपूर्ण पारी पर विराम लगा दिया. रघुवंशी ने 26 गेंद में 32 रन बनाए. 15.1 ओवर के खेल के बाद केकेआर का स्कोर 171/4 हो गया है.
नवीन हक ने एक और बड़ा विकेट झटक लिया है. आंद्रे रसेल को उन्होंने अपने जाल में फंसा लिया है. सबस्टिट्यूट फील्डर कृष्णप्पा गौतम ने पीछे भागते ही बेहतरीन कैच लपका. रसेल 8 गेंद में 12 रन ही बना पाए. अंगकृष रघुवंशी दूसरे छोर पर टिके हुए हैं, लेकिन तेजी से रन बटोरने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. रिंकू सिंह 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए हैं.
रवि बिश्नोई ने आखिरकार सुनील नारायण का विकेट झटक लिया है. 12वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर उनका कैच छूटा था, लेकिन बिश्नोई ने आखिरी गेंद पर नारायण को लॉन्ग ऑफ पर लपकवा दिया. नारायण 39 गेंद में 81 रन की धमाकेदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. 140 के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा. क्रीज पर आंद्रे रसेल आए हैं.
सुनील नारायण का बल्ला एक फिर बोल रहा है. उन्होंने 27 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. इस दौरान नारायण ने 6 चौके और 3 छक्के उड़ाए हैं. केकेआर का स्कोर 9.1 ओवर के खेल के बाद 104/1 है.
नवीन उल हक ने लखनऊ को पहली सफलता दिला दी है. इसी के साथ फिल सॉल्ट का तूफान थम गया है. उन्होंने 14 गेंद में 32 रन ठोके. सुनील नारयण के साथ मिलकर उन्होंने सिर्फ 3.4 ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली थी. नारायण 12 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंगकृष रघुवंशी अब बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 4.2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 62/1 है.
इकाना स्टेडियम में मुकाबला शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर केकेआर के दोनों ओपनर्स फिल सॉल्ट और सुनील नारायण क्रीज पर आ चुके हैं. लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस पहला ओवर लेकर आ रहे हैं. पहली ही गेंद पर उन्होंने सॉल्ट को चकमा दे दिया था, लेकिन भाग्य बल्लेबाज का साथ थी.
दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. अगर आज लखनऊ को केकेआर के हाथों बड़ी हार मिलती है, तो वे पांचवें स्थान पर लुढ़क जाएंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
कोलकाता: फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखेगी.