LSG vs RR Highlights: राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से पीटा, सैमसन-जुरेल की ताबड़तोड़ फिफ्टी

Written By कुणाल किशोर | Updated: Apr 27, 2024, 11:38 PM IST

IPL 2024 Lucknow vs Rajasthan Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 197 रन के टारगेट को एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया. 9 मैचों में आठवीं जीत के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ में पहला कदम रख दिया है. संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारियां खेली.

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया. 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की आतिशी अर्धशतकों की बदौलत एक ओवर शेष रहते ही मैदान मार लिया. कप्तान संजू ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया. 33 गेंदों में उन्होंने 215.15 के स्ट्राइक रेट से 71 रन कूटे. ध्रुव जुरेल 34 गेंद में 52 रन बनाए. इस जीत के साथ ही राजस्थान के 9 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. पिंक आर्मी का प्लेऑफ में पहुंचना तय हो गया है.

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया. 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की आतिशी अर्धशतकों की बदौलत एक ओवर शेष रहते ही मैदान मार लिया. कप्तान संजू ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया. 33 गेंदों में उन्होंने 215.15 के स्ट्राइक रेट से 71 रन कूटे. ध्रुव जुरेल 34 गेंद में 52 रन बनाए. इस जीत के साथ ही राजस्थान के 9 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. पिंक आर्मी का प्लेऑफ में पहुंचना तय हो गया है.

Live Blog

23:12 PM

कप्तान संजू सैमसन ने छक्का जड़कर स्टाइल में राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य तक पहुंचा दिया है. 9 मैचों में राजस्थान की यह आठवीं जीत है. इसी के साथ सैमसन सेना ने प्लेऑफ में पहला कदम रख दिया है. संजू ने 33 गेंद में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन ठोके. ध्रुव जुरेल ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए नाबाद 54 रन बनाए. 34 गेंदों में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. इन दोनों की धाकड़ पारियों की बदौलत राजस्थान ने 197 रन के टारगेट को एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया.

23:04 PM

ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 31 गेंदों में अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी ठोक दी है. जुरेल ने मुश्किल समय में आकर क्या कमाल की बल्लेबाजी की है. राजस्थान को अब 12 गेंद में सिर्फ 11 रन की जरूरत है.

23:01 PM

संजू सैमसन ने 28 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़कर यह उपलब्धि हासिल की. इसी के साथ उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है. मुकाबला अब राजस्थान की मुट्ठी में है.

22:47 PM

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच का रुख मोड़ दिया है. राजस्थान को 5 ओवर में 53 रन की दरकार है. जुरेल 24 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैमसन 19 गेंद में 29 रन पर हैं.

22:23 PM

इम्पैक्ट सब के रूप में आए अमित मिश्रा ने कमाल कर दिया है. इस सीजन का पहला मैच खेल रहे 41 साल के अमित मिश्रा ने आते ही रियान पराग का विकेट झटक लिया है. पराग ने छक्का जड़ने के बाद फिर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन संपर्क उतना अच्छा हुआ नहीं और वह डीप कवर में लपक लिए गए. 78 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा. कप्तान संजू सैमसन का साथ देने ध्रुव जुरेल आए हैं.

22:04 PM

पावरप्ले समाप्त होने के बाद पहली ही गेंद यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं. मार्कस स्टोइनिस की पटकी हुई गेंद पर यशस्वी अपना विकेट फेंककर चलते बने. उन्होंने 18 गेंद में 24 रन बनाए. इम्पैक्ट सब के रूप में रियान पराग बल्लेबाजी करने आए हैं.

22:00 PM

धाकड़ शुरुआत के बाद राजस्थान ने पहला विकेट गंवा दिया है. यश ठाकुर ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में जोस बटलर के रूप में लखनऊ को बड़ी सफलता दिला दी है. उन्होंने फुल टॉस गेंद पर बटलर का लेग स्टंप उखाड़ दिया. बटलर 18 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. 60 के स्कोर पर राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी टूटी. अब कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं.

21:35 PM

राजस्थान के ओपनर्स लक्ष्य का पीछा करने उतर चुके हैं. यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में ही चौका और छक्का जड़ दिया है. जॉस बटलर को अभी खाता खोलना बाकी है.

21:17 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा है. शुरुआती झटकों के बाद मिडिल ओवरों में केएल राहुल और दीपक हुड्डी की शानदार बल्लेबाजी से एक समय LSG 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन राजस्थान ने दमदार वापसी करते हुए उन्हें मनोवैज्ञानिक बढ़त नहीं लेने दी. संदीप शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. बोल्ट, आवेश और अश्विन ने एक-एक विकेट चटकाए.

21:04 PM

बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी पटरी से उतर गई है. बिग हिटर निकोलस पूरन के बाद सेट बल्लेबाज केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. राहुल 48 गेंद में 76 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हुए. LSG पिछले तीन ओवर में एक ही बाउंड्री लगा पाई है. 18 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर 178/5 है. दो ओवर का खेल बचा है. देखना है कि आयुष बदोनी और क्रुणाल पंड्या टीम को कहां तक पहुंचा पाते हैं.

20:35 PM

आर अश्विन ने दीपक हुड्डा को अपने जाल में फंसा लिया है. अर्धशतक जड़ने के बाद हुड्डा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. 31 गेंद में उन्होंने 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए. निकोलस पूरन अब बल्लेबाजी करने आए हैं.

20:33 PM

दीपक हुड्डा ने भी अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. 14 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ का स्कोर 126/2 है.

20:22 PM

केएल राहुल ने 31 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. दो ओवर में दो विकेट गिरने के बावजूद राहुल ने तेजी से रन बटोरक लखनऊ की पारी ट्रैक पर ला दी है. उन्होंने अब तक 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. दूसरे छोर से दीपक हुड्डा उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं.

20:13 PM

केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर लखनऊ को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. 8 ओवर के खेल के बाद LSG का स्कोर 75/2 है. केएल राहुल 28 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. हुड्डा 14 गेंद में 21 पर हैं.

19:44 PM

संदीप शर्मा ने भी अपने पहले ओवर में विकेट झटक लिया है. लगातार दूसरे ओवर में लखनऊ ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. संदीप ने पिछले मैच के शतकवीर मार्कस स्टोइनिस का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. LSG का स्कोर 11/2 हो गया है.

19:39 PM

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक का विकेट झटक लिया है. लगातार दो चौके खाने के बाद बोल्ट ने जोरदार वापसी करते हुए डिकॉक का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को भी उन्होंने पहली ही गेंद पर लगभग चलता कर दिया था, लेकिन अंपायर ने LBW की अपील पर उंगली खड़ी नहीं की. कप्तान संजू ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया. अगर वह तीसरे अंपायर के पास जाते भी, तो स्टोइनिस अंपायर्स कॉल की वजह से बच जाते.

क्विंटन डिकॉक ऐसे बोल्ड हुए

19:13 PM

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा दिन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के 257 रन के जवाब में मुंबई ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं. MI को जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में 71 रन की दरकार है. क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा मौजूद हैं. इस धमाकेदार मुकाबले का लाइव अपडेट यहां पढ़िए.

19:08 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर.

राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रोवमन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
 

19:04 PM

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.