MI vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में दी मात, रोहित शर्मा का शतक गया बेकार

Written By कुणाल किशोर | Updated: Apr 14, 2024, 11:40 PM IST

Mumbai vs Chennai IPL 2024, Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने शतक जड़कर पुरजोर कोशिश की, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. मथीशा पथिराना की धारदार गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा का शतक बेकार चला गया. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर चेन्नई ने 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मुंबई की टीम 186 रन ही बना सकी. रोहित ने 63 गेंद में 105 रन बनाए. पथिराना ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में 28 रन देकर 4 विकेट झटके.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. मथीशा पथिराना की धारदार गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा का शतक बेकार चला गया. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर चेन्नई ने 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मुंबई की टीम 186 रन ही बना सकी. रोहित ने 63 गेंद में 105 रन बनाए. पथिराना ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में 28 रन देकर 4 विकेट झटके.

Live Blog

23:27 PM

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से मुकाबला जीत लिया है. रोहित शर्मा ने शतक जरूर जड़ा, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वह 63 गेंद में 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 105 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. मथीशा पथिराना ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके.

23:14 PM

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली है. मथीशा पथिराना ने 18वें ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और रोमारियो शेफर्ड का स्टंप उखड़ा. मुंबई को आखिरी दो ओवर में 47 रन बनाने हैं, जो यहां से नामुमकिन लग रहा है. रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी क्रीज पर हैं. 

23:07 PM

टिम डेविड 17वें ओवर दो लगातार छक्के लगाकर आउट हो गए हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें चलता किया. मुंबई को जीत के लिए 21 गेंदों में 59 रनों की दरकार है. रोमारियो शेफर्ड बैटिंग करने आए हैं.

22:55 PM

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लग गया है. कप्तान हार्दिक पंड्या भी पवेलियन लौट गए हैं. तुषार देशपांडे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट में लपके गए. मुंबई को 27 गेंद में 73 रन की जरूरत है. रोहित शर्मा 50 गेंद में 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ देने बिग हिटर टिम डेविड आए हैं.

22:46 PM

मथीशा पथिराना ने अकेले दम पर चेन्नई को मुकाबले में बनाए रखा है. जब लग रहा है कि मुंबई की टीम रन चेज में आगे निकल रही है, तब पथिराना विकेट निकाल दे रहे हैं. उन्होंने तिलक वर्मा के रूप में एमआई को तीसरा झटका दिया. रोहित शर्मा अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं.

22:18 PM

मथीशा पथिराना ने इम्पैक्ट सब के रूप में उतरे सूर्यकुमार यादव का भी विकेट झटक लिया है. मुस्तफिजुर रहमान ने डीप थर्ड बाउंड्री लाइन पर जबरदस्त कैच लपका. सूर्या दो गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. तिलक वर्मा अब क्रीज पर उतरे हैं.

22:13 PM

मथीशा पथिराना ने आते ही चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिला दी है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उन्हें आठवें ओवर में गेंद थमाई थी और पथिराना ने पहली ही गेंद पर ईशान किशन को चलता कर दिया. ईशान किशन ने 15 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए. मुंबई को 70 के स्कोर पर पहला झटका लगा. सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए हैं.

22:01 PM

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में ही मुंबई इंडियंस का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है. रोहित ने जहां 19 गेंद में 32 रन बनाए हैं, वहीं ईशान ने 11 गेंदों में 21 रन बटोर लिए हैं.

21:40 PM

207 रन के लक्ष्य का पीछा करने मुंबई के ओपनर्स उतर चुके हैं. रोहित शर्मा स्ट्राइक ले रहे हैं. ईशान किशन दूसरे छोर पर खड़े हैं. पहला ओवर तुषार देशपांडे डाल रहे हैं.

21:24 PM

चेन्नई ने मुंबई को दिया 207 रन का लक्ष्य

एमएस धोनी ने आखिरी ओवर तीन लगातार छक्के लगाकर चेन्नई को 200 के पार पहुंचा दिया है. जब वह बैटिंग करने आए तो बस 4 गेंदें ही बची थीं और उन्होंने हार्दिक पंड्या को 20 रन कूट दिए. शिवम दुबे (38 गेंद में नाबाद 68 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (40 गेंद में 69 रन) ने भी आतिशी पारियां खेली.

20:52 PM

शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने 28 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 16वें ओवर की पहली गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. इसके साथ ही चेन्नई का स्कोर 150 रन पहुंच गया है. हालांकि अगली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में उन्हें तीसरा झटका लगा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चेन्नई के कप्तान को पवेलियन भेजा.

20:37 PM

ऋतुराज गायकवाड़ ने दर्शनीय छक्के के साथ फिफ्टी जड़ दी है. 33 गेंदों में चेन्नई के कप्तान ने अपने आईपीएल करियर का 16वां पचासा जड़ा. ऋतुराज ने अब तक अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.

20:34 PM

चेन्नई का स्कोर 100 के पार

चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 32 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 16 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद हैं. बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए चेन्नई के बल्लेबाजों को अब पांचवें गियर में बबल्लेबाजी करनी होगी.

20:11 PM

श्रेयस गोपाल ने मुंबई को दूसरी सफलता दिला दी है. रचिन रवींद्र एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. छक्का लगाने के बाद वह अगली गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. अंपायर ने आउट नहीं दिया था. मुंबई ने रिव्यू की मांग की और रचिन को वापस जाना पड़ा. उन्होंने 16 गेंद में 21 रन बनाए. 60 के स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा. शिवम दुबे चौथे नंबर पर उतरे हैं.

19:39 PM

अजिंक्य रहाणे से पारी की शुरुआत कराने का चेन्नई की रणनीति फेल हो गई है. गेराल्ड कोएट्जी ने उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवा दिया है. रहाणे 8 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए. अब ऋतुराज गायकवाड़ बैटिंग करने आए हैं.

19:32 PM

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला शुरू हो गया है. सीएसके की नई ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत करने आए हैं. पहला ओवर मोहम्मद नबी डाल रहे हैं.

19:21 PM

MI vs CKS Head to Head:

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है. चेन्नई ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

19:10 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना.

मुंबई: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएट्जी.
 

19:03 PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.