MI vs RCB Highlights: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा
मुंबई ने आरसीबी पर विशाल जीत दर्ज की.
Mumbai vs Bengaluru IPL 2024, Highlights: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से धो दिया. हार्दिक पंड्या ब्रिगेड ने 197 रन के टारगेट को 27 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. गुरुवार, 11 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 से विकेट धो दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर आरसीबी ने 197 रन का स्कोर खड़ा किया था. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई ने इसे 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने छक्के लगाकर मैच खत्म किया.
Live Blog
मुंबई इंडियंस ने 197 रन के टारगेट को 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने अद्भुत शॉट के साथ मैच फिनिश किया. वह 6 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. तिलक वर्मा 10 गेंद में 16 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इससे पहले ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आतिशी अर्धशतकीय पारियां खेली. रोहित शर्मा ने भी इम्पैक्टफुल 38 रन बनाए. इस विशाल जीत से मुंबई के नेट रनरेट को जबरदस्त फायदा पहुंचा होगा. दूसरी तरफ आरसीबी ने लगातार चौथा मुकाबला गंवाया. उनके प्लेऑफ के चांसेज अब कमजोर होते जा रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार वापसी करते हुए 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के उड़ाए. मुंबई इंडियंस बड़ी जीत के करीब है.
रोहित शर्मा के रूप में मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लग गया है. हालांकि उनके डगआउट में किसी तरह की चिंता नहीं है, क्योंकि जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा चुके हैं. रोहित 24 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को 52 गेंद में 58 रन की जरूरत है. दूसरे छोर से सूर्यकुमार यादव का शो जारी है.
आखिरकार आरसीबी को पहली सफलता मिल गई है. आकाशदीप ने ईशान किशन की तूफानी पारी को खत्म किया. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 34 गेंद में 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के उड़ाए. आउट होने से पहले किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर मुंबई को 8.3 ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया था. क्रीज पर अब इम्पैक्ट सब सूर्यकुमार यादव आए हैं.
ईशान किशन ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए 23 गेंदों में तूफानी फिफ्टी ठोक दी है. आरसीबी के हर गेंदबाज की तबीयत से धुनाई करते हुए उन्होंने अपनी पारी में अब तक 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार शुरुआत की है. ईशान किशन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 5 ओवर में टीम का स्कोर 55 रन पर पहुंचा दिया है. किशन 20 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोहित ने 10 गेंद में 14 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से भी 2 छक्के निकले हैं.
जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के बावजूद आरसीबी ने 196 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद में 53 रन ठोककर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए, जिसमें से 2 सिक्सर आखिरी ओवर में आए. रजत पाटीदार और फाफ डुप्लेसी ने भी आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेली. बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके.
बूम-बूम... बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोल दिया है. आज क्या धारदार गेंदबाजी की है उन्होंने... 19वें ओवर में सौरव चौहान और विजयकुमार वैशाख को लगातार गेंदों पर आउट कर बुमराह ने 5 विकेट हॉल पूरा किया. वह एक बार फिर हैट्रिक पर आ गए थे. आकाशदीप ने लेजर गाइडेड यॉर्कर पर बल्ला लगाकर उन्हें यह कारनामा करने से रोक दिया.
जसप्रीत बुमराह ने दो गेंद में दो विकेट लेकर आरसीबी की पारी को पटरी से उतार दिया है. 17वां ओवर लेकर आए दिग्गज तेज गेंदबाज ने पहले सेट बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को चलता किया, फिर नए बल्लेबाज महिपाल लोमरोर को पंजा तोड़ यॉर्कर पर पवेलियन भेजा. आरसीबी ने इम्पैक्ट सब के रूप में सौरव चौहान को भेजा है, जिन्होंने बुमराह की हैट्रिक को टाला. आरसीबी का स्कोर 154/6 है. आखिरी तीन ओवर खेल बचा है. देखना है कि दिनेश कार्तिक उन्हें कहां तक पहुंचा पाते हैं.
फाफ डुप्लेसी ने अपने आईपीएल करियर का 34वां पचासा जड़ दिया है. वह 33 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे. 14 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 121/4 है. अगर उन्हें बड़े स्कोर तक पहुंचना है, तो दूसरे छोर से भी डुप्लेसी को साथ चाहिए होगा. दिनेश कार्तिक 6 गेंद में 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आतिशी अर्धशतक ठोकने के बाद रजत पाटीदार आउट हो गए हैं. मध्यक्रम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने गेराल्ड कोएट्जी को लगातार दो छक्के जड़कर 25 गेंदों में पचासा पूरा किया था. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने धाकड़ वापसी करते हुए उन्हें अगली गेंद पर पवेलियन भेज दिया. 105 के स्कोर पर आरसीबी को तीसरा झटका लगा. ग्लेन मैक्सवेल अब बैटिंग करने आए हैं. फाफ डुप्लेसी 28 गेंद में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तान फाफ डुप्लेसी और रजत पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर आरसीबी को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. डुप्लेसी 23 गेंद में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पाटीदार ने 16 गेंद में 26 रन बना लिए हैं. 9 ओवर के खेल के बाद टीम का स्कोर 76/2 है.
आईपीएल में कोहली के सामने बुमराह
- गेंदें डाली - 95
- रन दिए - 140
- आउट किया - 5 बार
कोहली के बाद विल जैक्स भी आउट हो गए हैं. आरसीबी को लगातार दूसरे ओवर में झटका लगा है. आकाश मधवाल ने चौका खाने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए जैक्स को पवेलियन भेज दिया है. पहला आईपीएल मैच खेल रहे विल जैक्स कुछ खास नहीं कर सके. 3.4 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 23/2 हो गया है.
विराट कोहली आउट
जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया है. पारी के तीसरे ही ओवर में आरसीबी को बड़ा झटका लग गया है. कोहली शुरू से ही सहज नहीं लग रहे थे. बाहर की गेंद को लेग साइड में लपेटने के प्रयास में अंदरूनी किनारा लगा बैठै. विकेटकीपर ईशान किशन ने अपने बाई ओर डाइव लगाकर जबरदस्त कैच लपका. कोहली 9 गेंद में सिर्फ 3 रन ही बना पाए.
मुंबई और बेंगलुरु का मुकाबला शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. विराट कोहली स्ट्राइक पहली गेंद खेलेंगे. कप्तान फाफ डुप्लेसी नान स्ट्राइक पर हैं. मुंबई की टीम स्पिन के साथ शुरुआत कर रही है. मोहम्मद नबी पहला ओवर डालने जा रहे हैं.
विल जैक्स का आज आईपीएल डेब्यू हो रहा है. उन्हें आरसीबी ने कैमरन ग्रीन की जगह अपनी प्लेइंग-XI में जगह दी है. इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज जैक्स धांसू फॉर्म में हैं. 25 साल के इस खिलाड़ी को आरसीबी ने ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
आरसीबी: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.
मुंबई: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएट्जी और आकाश मधवाल.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.