MI vs RR Highlights: राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुंबई को 6 विकेट से धोया
राजस्थान ने मुंबई को खेल के हर डिपार्टमेंट में पछाड़ा.
Mumbai vs Rajasthan IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
राजस्थान रॉयल्स ने कम्पलिट टीम प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को उसके ही घर में रौंद दिया है. सोमवार की शाम कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. ट्रेंट बोल्ट ने 7 गेंद के अंदर तीन बल्लेबाजों को आउट कर पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी. इन झटकों से मुंबई कभी भी नहीं उबर पाई और बोर्ड पर सिर्फ 125 रन ही लगा पाई. राजस्थान ने रन चेज में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए, लेकिन रियान पराग ने नाबाद अर्धशतक जड़कर उन्हें 27 गेंद शेष रहते बड़ी जीत दिला दी.
Live Blog
राजस्थान रॉयल्स ने 126 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया है. रियान पराग ने इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर राजस्थान को 27 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी. इससे पहले गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत संजू सैमसन ब्रिगेड ने मुंबई इंडियंस को 125 के स्कोर पर रोक दिया था. ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटके थे.
रियान पराग ने अर्धशतक जड़कर राजस्थान के लिए रन चेज को बेहद आसान बना दिया है. पिंक आर्मी अब जीत से बस एक शॉट दूर है.
आकाश मधवाल ने जॉस बटलर के रूप में मुंबई इंडियंस को तीसरी सफलता दिला दी है. छोटे स्कोर का बचाव करते हुए मुंबई को इसकी सख्त जरूरत थी. बटलर 16 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. 48 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा.
राजस्थान का दूसरा विकेट गिर गया है. पहले दो मैच में बेंच पर रहे आकाश मधवाल ने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम के कप्तान संजू सैमसन को चलता कर दिया है. हालांकि सामने छोटा टारगेट होने की वजह से राजस्थान की टीम मुकाबले में काफी आगे है. चौथे नंबर पर रियान पराग आए हैं.
छोटे स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया है. वेना मफाका ने लगातार दो चौके खाने के बाद उन्हें कवर में लपकवाया. 17 साल के मफाका का पहला आईपीएल शिकार बने यशस्वी.
राजस्थान रॉयल्स की घातक गेंदबाजी के सामने मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना पाई है. रोहित शर्मा सहित तीन बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटके.
युजवेंद्र चहल ने तिलक वर्मा और गेराल्ड कोएट्जी का विकेट लेकर बड़े स्कोर तक पहुंचने की मुंबई की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया है.
पीयूष चावला को टिम डेविड से ऊपर भेजने की मुंबई इंडियंस की रणनीति फ्लॉप रही. पीयूष 6 गेंद में 3 रन ही बना पाए. आवेश खान की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने उनका जबरदस्त कैच लपका. एक छोर संभलाकर रखे तिलक वर्मा का साथ देने अब टिम डेविड आए हैं.
मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लग गया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान हार्दिक पंड्या पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें युजवेंद्र चहल ने चलता किया. 9.3 ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 76/5 है. टिम डेविड से आगे पीयूष चावला को बैटिंग करने के लिए भेजा गया है.
ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर की जोड़ी ने मुंबई इंडियंस के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया है. बोल्ट ने पहले ओवर में रोहित-नमन का विकेट लेने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा. बर्गर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए ईशान किशन का विकेट झटका. 3.3 ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई का स्कोर 20/4 हो गया है.
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस को 440 वोल्ट का झटका दे दिया है. स्विंग के इस सुल्तान ने रोहित शर्मा और नमन धीर को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया है. रोहित बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. वहीं नमन को बोल्ट ने अंदर आती लेंथ गेंद पर LBW आउट किया. इम्पैक्ट सब के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस अब बैटिंग करने आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और वेना मफाका.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल.
राजस्थान ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. कुछ देर में टॉस होने वाला है.