Pak Vs Ban Live Score and Updates: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में हुई जगह पक्की

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 06, 2022, 01:02 PM IST

pak vs ban live scorecard

Pak Vs Ban Live Scorecard: पाकिस्तान और बांग्लादेश आज आमने-सामने हैं. दोनों से में जो भी टीम जीतेगी भारत के साथ उसका ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जाएगी.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और बांग्लादेश एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब इस मैच के नतीजे के आधार पर तय होगा कि कौनसी टीम सेमीफाइनल में जाएगी. भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय कर चुकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के ही अभी 4-4 प्वाइंट हैं. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब रही थी और भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद बढ़िया वापसी की है. मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पाएं यहां... 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और बांग्लादेश एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब इस मैच के नतीजे के आधार पर तय होगा कि कौनसी टीम सेमीफाइनल में जाएगी. भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय कर चुकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के ही अभी 4-4 प्वाइंट हैं. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब रही थी और भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद बढ़िया वापसी की है. मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पाएं यहां... 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Live Blog

12:59 PM

- पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जो वापसी की है, वो वाकई काबिलेतारीफ है. एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में आ गई है.

12:58 PM

- पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

12:55 PM

- पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 2 रन बनाने हैं, लेकिन उसका एक और विकेट गिर गया है. इफ्तिखार अहमद एक रन बनाकर आउट हो गए.

12:48 PM

- मोहम्मद हारिस के साथ-साथ शान मसूद ने भी आज तेजी से रन बनाए हैं. शाकिब के 17वें ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए और टीम को जीत के और करीब ले गए. हालांकि शाकिब ने इस ओवर में हारिस को आउट भी कर दिया. जीत के लिए 14 गेंद पर अब सिर्फ 3 रन बनाने हैं.

12:40 PM

- पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस बेहतरीन पारी खेल रहे हैं. हारिस ने एकदम से मैच का रुख पलट दिया है. वो बांग्लादेश के गेंदबाजों की अच्छी पिटाई कर रहे हैं. जीत के लिए अब पाकिस्तान को 24 गेंद पर महज 18 रन बनाने हैं और उसके हाथ में 7 विकेट भी हैं.

12:21 PM

- पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. मोहम्मद नवाज को लिटन दास ने रन आउट किया. 15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 94 रन है. उसे जीत के लिए 30 गेंद पर 34 रन चाहिए.

12:14 PM

- कप्तान बाबर कते आउट होते ही अगले ओवर में मोहम्मद रिजवान भी चलते बने. रिजवान ने 32 गेंदों पर 32 रन बनाए. रिजवान को इबादत हुसैन ने पवेलियन भेजा. बाबर और रिजवान के अचानक आउट हो जाने से अब पाकिस्तान प्रेशर में आ गया है.

12:12 PM

- 11वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर बाबर आजम आउट हो गए. बाबर ने 33 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाए. हालांकि रिजवान के साथ पार्टनरशिप कर उन्होंने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दी. क्रीज पर रिजवान का साथ देने अब मोहम्मद नवाज आए हैं. 

11:49 AM

- 10 ओवर हो गए हैं और पाकिस्तान ने एक भी विकेट खोए बिना 56 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है.

11:33 AM

- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी है. 5 ओवर में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं. जीत के लिए उसे 90 बॉल पर 95 रन चाहिए. रिजवान 2ू5 और बाबर 8 रन बनाकर नाबाद हैं.

11:23 AM

- पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हुसैन ने मोहम्मद रिजवान का आसान सा कैच छोड़ा. ये कैच बांग्लादेश को भारी पड़ सकता है. तस्कीन एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करा रहे हैं.

11:18 AM

- पाकिस्तान के शानदार कमबैक की वजह से बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बना सकी. एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही बांग्लादेश को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 10वें ओवर के बाद मानो रोक कर रख दिया.

10:48 AM

127 रन पर गिरे बांग्लादेश के 8 विकेट. पाकिस्तान का मैच में दबदबा कायम.

10:46 AM

बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर पाकिस्तानी गेंदबाज दिख रहे हावी, नजमुल हसन भी पवेलियन लौटे. 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन.

10:25 AM

शादाब खान ने सौम्य सरकार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन को भी चलता किया. बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए शाकिब.

10:16 AM

पाकिस्तान के विकेटों की तलाश पूरी हुई. शादाब खान ने सौम्य सरकार को 20 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. बांग्लादेश का स्कोर 10.4 ओवर में 73 पर 2 पहुंचा.

10:08 AM

बांग्लादेश के रन स्कोरबोर्ड पर बढ़ रहे धड़ाधड़. 9 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर टीम ने बनाया 64 रन. विकेट की तलाश में पाकिस्तान.

9:47 AM

बांग्लादेश की अच्छी वापसी, 7 ओवर में बनाए 50 रन. नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार हैं क्रीज पर.

9:32 AM

पाकिस्तान के गेंदबाजों का फिर दिख रहा दबदबा. खतरनाक ओपनर लिटन दास पवेलियन लौटे. 21 रन पर गिरा बांग्लादेश का पहला विकेट.

9:29 AM

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाबर आजम की टीम ने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था. 

9:27 AM

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के अभी प्वाइंट टेबल पर 4-4 अंक हैं. दोनों में से जो भी टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा.

एडिलेड की यह पिच बल्लेबाजों को मदद करती है. हालांकि यहां स्पिन गेंदबाजी के लिए भी थोड़ी मदद है. 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में अहम मुकाबला खेला जाना है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.