PAK vs NZ T20 Live: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने कटाया फाइनल का टिकट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 09, 2022, 05:00 PM IST

nz vs pak live semifinal

Pakistan vs New Zealand T20 live updates: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान ने जीत लिया है. 7 विकेट से मैच जीतकर बाबर आजम की टीम फाइनल में पहुंची है. टूर्नामेंट में लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की और कुछ किस्मत के साथ से सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि सेमीफाइनल में बाबर आजम ब्रिगेड ने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया और कीवियों को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान ने जीत लिया है. 7 विकेट से मैच जीतकर बाबर आजम की टीम फाइनल में पहुंची है. टूर्नामेंट में लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की और कुछ किस्मत के साथ से सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि सेमीफाइनल में बाबर आजम ब्रिगेड ने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया और कीवियों को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Live Blog

16:56 PM

पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता सेमीफाइनल मुकाबला, तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी फाइनल.

16:54 PM

जीत के करीब पाकिस्तान, वाइड के रूप में मिला एक अतिरिक्त रन. अब जीत के लिए चाहिए सिर्फ 1 रन.

16:53 PM

न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता, मोहम्मद हारिस 26 गेंद में 30 रन बनाकर आउट.

16:52 PM

जीत के मुहाने पर पाकिस्तान, 7 गेंदों में चाहिए 2 रन.

16:50 PM

19वें ओवर में पहुंचा गेम, अब पाकिस्तान को 8 बॉल में जीत के लिए चाहिए 5 रन.

16:48 PM

न्यूजीलैंड ने गंवाया मौका, ईश सोढ़ी ने हारिस रउफ का कैच छोड़ा.

16:47 PM

पाकिस्तान को 12 गेंदों में चाहिए 8 रन, जीत के करीब पहुंची बाबर आजम की टीम. 18वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगाया चौका और छक्का.

16:35 PM

- मोहम्मद रिजवान को भी बोल्ट ने भी पवेलियन भेजा. उन्होंने 43 गेंदों पर 57 रन बनाए. 

16:30 PM

- 15 ओवर में पाकिस्तान ने 122 रन बना लिए हैं. उसके हाथ में 9 विकेट हैं. क्रीज पर मोहम्मद हारिस और रिजवान मजबूती से डटे हुए हैं. जीत के लिए सिर्फ 29 बॉल 31 रन चाहिए.

16:28 PM

- मोहम्मद रिजवान के भी 50 रन पूरे हो गए हैं. पाकिस्तान ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. जीत से बस अब वो सिर्फ 40 रन दूर है.

16:16 PM

- बाबर और मोहम्मद रिजवान के बीच 73 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी हुई. जिसने पाकिस्तान को मैच जीतने के काफी करीब पहुंचाया.

16:24 PM

- क्या बाबर के विकेट से होगी न्यूजीलैंड की गेम में वापसी?

16:18 PM

- न्यूजीलैंड को आखिरकार पहला विकेट मिल गया है. उसे ट्रेंट बोल्ट ने सफलता दिलाई है. बोल्ट ने पहले भी बाबर को आउट किया था, लेकिन उन्हें जीवनदान मिल गया था. लेकिन इस बार बाबर नहीं बच सके. बाबर ने 42 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 42 गेंद पर 44 रन बनाने हैं.

16:08 PM

- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय बाद फिफ्टी लगाई है. बाबर आजम एक समय पर रनों के मामले में रिजवान से पीछे चल रहे थे. लेकिन पचास रन उन्होंने रिजवान से पहले पूरे कर लिए. बाबर ने 38 गेंद पर अर्धशतक लगाया है.

16:00 PM

- 10 ओवर में पाकिस्तान ने 87 रन बना लिए हैं. जीत के लिए उसे अब 60 गेंदों पर सिर्फ 66 रन बनाने हैं. बाबर आजम 34 बॉल पर 43 तो रिजवान 26 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद हैं.

15:57 PM

- पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत

15:16 PM

- 7 ओवर हो गए हैं और पाकिस्तान ने 9 के करेंट रनरेट से रन बनाए हैं. बिना कोई विकेट खोए पाकिस्तान ने 63 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब उसे बस 78 गेंदों पर 90 रन बनाने हैं.

15:48 PM

50 के पार पहुंचा पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और कप्तान बाबर आजम की सूझ-बूझ वाली पारी की बदौलत पाकिस्तान ने छठे ओवर में ही 50 के आंकड़े को छू लिया. 6 ओवर बाद पाकिस्तान 55 रन बना चुका है और उसके दोनों बल्लेबाज सुरक्षित हैं. 

15:44 PM

14 गेंद में 27 रन जड़ चुके हैं रिजवान

सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद रिजवाल की बैटिंग स्टाइल बदली हुई नजर आ रही है. वह अभी तक 190 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरी ओर बाबर 16 गेंद  में 19 रन बनाकर नाबाद हैं. 

15:39 PM

4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 32/0

लॉकी फर्ग्युशन की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बावजूद पाकिस्तान इस ओवर में सिर्फ 8 रन बना सकी. 4 ओवर के बाद उन्होंने 32 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है. 

15:35 PM

3 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 24 रन

मोहम्मद रिजवान ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है और 9 गेंद में तीन चौकों की मदद से 17 रन बना चुके हैं. बाबर आजम 9 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

 

15:30 PM

साउदी रहे किफायती

टिम साउदी ने पारी के दूसरे ओवर में प्रभावित किया, ओवर की चार गेंद पर उन्होंने बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. इस ओवर से सिर्फ दो रन आए. पाकिस्तान ने 2 ओवर में 9 रन बना लिए हैं. 

15:27 PM

कॉनवे ने छोड़ा बाबर का कैच

पहले ओवर में पाकिस्तान ने 7 रन बना लिए हैं और दोनों बल्लेबाज सुरक्षित क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि बाबर पवेलियन लौट चुके होते अगर डेवोन कॉनवे उनका कैच पकड़ लेते.

15:25 PM

चौके के साथ पाकिस्तान का खुला खाता

ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने चौका जड़कर पाकिस्तान का खाता खोल दिया है. 

15:21 PM

पाकिस्तान के सामने 153 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज पर आ चुके हैं. 

15:11 PM

- न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए, मिचेल ने ठोकी शानदार फिफ्टी

20वें ओवर की पहली गेंद पर नीशम ने दो रन भागे. इसके बाद एक रन आया. स्ट्राइक मिचेल को मिली, लेकिन फिर से बस सिंगल ही आ सका. चौथी गेंद पर नसीम शाह ने शानदार यॉर्कर मारी और नीशम एक रन ही ले सके. पांचवी गेंद मिचेल ने खेली, शॉट हवा में मारा, कैच नहीं हुआ पर दो रन आ गए. पारी की आखिरी गेंद पर भी सिर्फ एक रन आया और वो भी बाई का.

15:10 PM

- डेरिल मिचेल के 50 रन पूरे हो गए हैं. उन्होंने 32 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत अर्धशतक लगाया. 

15:08 PM

- 19वें ओवर में न्यूजीलैंड को 11 रन मिले और इसी के साथ स्कोर 144 रन पर पहुंच गया. अब आखिरी ओवर फेंका जाना बाकी है.

14:59 PM

- विलियमसन भले ही आउट हो गए हैं. लेकिन डेरिल मिचेल एक छोर से लगातार पाकिस्तान की धुलाई कर रहे हैं. मिचेल अपनी फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं और 29 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद हैं. 18 ओवर पूरे होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन है.

14:46 PM

- शाहीन अफरीदी ने वापस आते ही पाकिस्तान को बड़ा विकेट दिलाया. उन्होंने कप्तान विलियमसन को 46 रन के स्कोर पर चलता किया. पाकिस्तान के लिए विलियमसन और मिचेल की साझेदारी तोड़ना बेहद जरूरी था. न्यूजीलैंड का स्कोर 17 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन है.

14:43 PM

- डेरिल मिचेल और विलियमसन के बीच 35 गेंद पर 50 रनों की साझेदारी हो गई है. ये साझेदारी टीम के लिए बेहद अहम मौके पर आई है. इन दोनों की अच्छी पारियो की बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर भी 15वें ओवर में 100 रन के पार पहुंच गया. अब आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. 

14:36 PM

- न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन आज बड़े मैच पर बड़ी पारी खेल रहे हैं. 13वें ओवर में मोहम्मद वसीम की गेंद पर करारा छक्का लगाकर उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वो किस प्रकार क क्रिकेट खेलेंगे. विलियमसन 35 रन पर नाबाद हैं, जब कि मिचेल 22 रन पर हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 89 रन है.

14:18 PM

- 11 ओवर हो चुके हैं. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अभी तक न्यूजीलैंड को खुलने का मौका नहीं दिया है. हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अभी भी जमे हुए हैं और डेरिल मिचेल भी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 73/3 है.

14:11 PM

- मोहम्मद नवाज ने अपने पहले ही ओवर में ग्लेन फिलिप्स का बड़ा विकेट झटका. पाकिस्तान पूरी तरह से हावी हो गई है. न्यूजीलैंड को अब कप्तान केन विलियमसन से बड़ी उम्मीदें हैं. विलियमसन 20 रन पर खेल रहे हैं. जब कि 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन है. 

14:10 PM

- पावरप्ले में दिखा पाकिस्तान का कब्जा. दबाव में न्यूजीलैंड

14:06 PM

- पावरप्ले खत्म हो गया है और जब न्यूजीलैंड शुरुआती झटके के बाद वापसी कर ही रही थी तभी शादाब खान ने कॉनवे को रन आउट कर दिया. कॉनवे के आउट होने से एक बार फिर मैच का पासा पलट गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर 7 ओवर के बाद 44 रन है. विलियमसन 14 और ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

13:55 PM

- पाकिस्तान को दूसरा विकेट मिल गया है. रन नहीं आने से डेवोन कॉनवे प्रेशर में आ गए थे और यही उनसे चूक हुई. एक रन के लिए उन्होंने अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया. कॉनवे को शादाब खान ने शानदार डायरेक्ट हिट मारकर पवेलियन भेजा. कॉनवे 20 गेंद पर 21 रन ही बना सके.

13:50 PM

- कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और बीच-बीच में कुछ अच्छे शॉट भी लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक पाकिस्तान के गेंदबाजों का पलड़ा भारी दिखा है. 4 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड सिर्फ 23 रन ही बना सकी है.

13:39 PM

- पाकिस्तान के गेंदबाज घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. दूसरे ओवर में नसीम शाह ने भी बस डेवोन कॉनवे का विकेट ले ही लिया था. लेकिन कॉनवे की किस्मत उनके साथ थी. दो ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन है.

13:35 PM

- पाकिस्तान के लिए पहला ओवर बेहतरीन रहा. जब कि न्यूजीलैंड प्रेशर में आ गई. पहले ओवर के बाद स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है.

13:08 PM

- न्यूजीलैंड ने चौके से खाला खोता. लेकिन अगली ही गेंद पर शाहीन ने फिन ऐलन के पैड पर गेंद मारी और जोरदार अपील हुई. अंपायर ने आउट दिया. लेकिन डीआरएस में ऐनल बच गए. अगली ही गेंद पर फिर अपील हुई और फिर डीआरएस लिया गया. लेकिन इस बार फिन ऐलन नहीं बच सके. 

13:05 PM

- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के लिए टॉस हारना भारी पड़ सकता है.

12:43 PM

- अगर टॉस जीत गए बाबर तो पहले क्या करेंगे- बल्लेबाजी या गेंदबाजी?

12:40 PM

- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें मोहम्मद रिजवान से हैं. रिजवान अगर आज टीम को अच्छी शुरुआत दिला देते हैं तो पाकिस्तान के इस बड़े मुकाबले को जीतने की उम्मीदें भी काफी बढ़ जाएंगी.

12:39 PM

- PAK vs NZ Semifinal मुकाबले का टॉस अब से कुछ ही देर में होने वाला है. सिडनी पर टॉस जीतना बेहद अहम है, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस मैदान पर फायदा मिलता है.