Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने थामा तिरंगा
तिरंगा थामे पीआर श्रीजेश और मनु भाकर.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. 80 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चले इस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी 80 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित की गई. जहां सभी एथलीट्स की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया गया. क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक शूटर मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे.
Live Blog
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक मनु भाकर और पीआर श्रीजेश. साथ में भारतीय दल के कुछ और सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live:
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान परेड ऑफ नेशंस के दृश्य
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live:
क्लोजिंग सेरेमनी में अब परेड ऑफ नेशंस शुरू हो गया है. इससे पहले स्टेडियम में फ्रांस का राष्ट्रगान हुआ. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक स्टेडियम में मौजूद हैं.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live: क्लोजिंग सेरेमनी शुरू
क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत ओलंपिक मशाल के पास स्पेशल म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ हुई.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live: थोड़ी देर में शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक हैं.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live:
सीन नदी पर आयोजित ओपनिंग सेरेमनी के विपरीत, पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी पारंपरिक अंदाज में होगी. समापन समारोह 80,000 दर्शकों की मौजूदगी में स्टेट डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 100 से ज्यादा आर्टिस्ट, कलाबाज, डांस और सर्कस के कलाकर फरफॉर्म करेंगे.
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live:
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह देर रात 12:30 बजे से होगा. क्लोजिंग सेरेमनी में ओलंपिक मशाल को औपचारिक रूप से बुझाया जाएगा और ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिल्स 2028 आयोजन समिति को सौंप दिया जाएगा. क्योंकि अगला ओलंपिक अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स में ही होना है.