Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में सिंधु-शरत ने थामा तिरंगा
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी में सभी देशों के एथलीट्स सीन नदी पर नाव में सवार होकर परेड में हिस्सा लिया. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ने तिरंगा थामे भारतीय दल का नेतृत्व किया.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज हुआ है. ओलंपिक गेम्स के इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर हुई. 206 देशों के 6500 से ज्यादा एथलीट्स सीन नदी पर नाव में सवार होकर 6 किलोमीटर लंबी परेड में शामिल हुए. परेड ऑफ नेशंस में सबसे आगे ग्रीस का दल रहा, क्योंकि इसी देश में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी.
भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. शटलर पीवी सिंधु तिरंगा थामे नजर आईं. उनके साथ टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ने भारतीय दल का नेतृत्व किया. ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है.
Live Blog
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live:
पेरिस ओलंपिक का मेजबान होने के नाते परेड ऑफ नेशंस में फ्रांस की बारी सबसे अंत में आई. वहीं अगले ओलंपिक यानी लॉस एंजेलिस गेम्स के होस्ट अमेरिका आखिरी से दूसरे स्थान पर रहा.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live:
परेड ऑफ नेशंस में पाकिस्तान की नाव शामिल हो गई है. उनके ध्वजवाहक स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नसीम हैं. पाकिस्तानी दल में कुल 7 एथलीट हैं, जिनमें 3 महिलाएं हैं.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live:
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फ्रांस के स्पोर्ट्स इतिहास को साइकिलिंग स्टंट के साथ स्पेशल ट्रिब्यूट दी गई.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: 84वें नंबर पर आया भारतीय दल
और अब भारत की नाव परेड ऑफ नेशंस में शामिल हो गई है. शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस स्टार शरत कमल तिरंगा थामे भारत के 78 एथलीट्स और अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: जल्द दिखेगा भारतीय दल
फ्लोटिंग परेड में 70वें नंबर पर जॉर्जिया के एथलीट्स नजर आए. भारतीय दल 84वें नंबर पर आएगा.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live:
परेड ऑफ नेशंस में सबसे आगे ग्रीस का दल है, क्योंकि 1896 में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत इसी देश से हुई थी. दूसरे स्थान पर रिफ्यूजी टीम है, जिसमें 37 एथलीट शामिल हैं. ये खिलाड़ी IOC के झंडे तले खेलेंगे. मेजबान होने के नाते फ्रांस सबसे अंतिम स्थान पर है.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: लेडी गागा ने बांधा समा
पॉप सेंसेशन लेडी गागा ने पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सीन नदी के किनारे अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. दर्शक पॉप स्टार की धुन पर झूमते नजर आए.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live:
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. एक-एक करके सभी देशों के नाव परेड के लिए सीन नदी पर उतर रहे हैं. सबसे पहले ग्रीस देश का नाव आया. भारत का दल 84वें नंबर पर आएगा.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live:
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का इंतजार खत्म हो गया है. फ्रांस की राजधानी में हो रहे ओलंपिक गेम्स का भव्य आगाज आज हो रहा है. सीन नदी के किनारे हो रहे ओपनिंग सेरेमनी पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. एथलीट्स 94 नावों में सवार होकर परेड में हिस्सा लेंगे.