Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में सिंधु-शरत ने थामा तिरंगा | DNA HINDI

कुणाल किशोर | Updated:Jul 27, 2024, 02:03 AM IST

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज हुआ है. ओलंपिक गेम्स के इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर हुई. 206 देशों के 6500 से ज्यादा एथलीट्स सीन नदी पर नाव में सवार होकर 6 किलोमीटर लंबी परेड में शामिल हुए. परेड ऑफ नेशंस में सबसे आगे ग्रीस का दल रहा, क्योंकि इसी देश में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी.

भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. शटलर पीवी सिंधु तिरंगा थामे नजर आईं. उनके साथ टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ने भारतीय दल का नेतृत्व किया. ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है.

LIVE Blog

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी में सभी देशों के एथलीट्स सीन नदी पर नाव में सवार होकर परेड में हिस्सा लिया. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ने तिरंगा थामे भारतीय दल का नेतृत्व किया.