IPL 2024 RCB vs PBKS Highlights: आरसीबी ने किया धर्मशाला फतह, पंजाब किंग्स IPL 2024 से बाहर

Written By कुणाल किशोर | Updated: May 10, 2024, 12:04 AM IST

IPL 2024 PBKS vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया. इस बड़ी जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. वहीं पंजाब की उम्मीदें खत्म हो गई है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रन से धो दिया है. गुरुवार, 9 मई को धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2024 के 58वें मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पंजाब की टीम 181 तक ही पहुंच सकी. विराट कोहली ने 47 गेंद में ताबड़तोड़ 92 रन बनाने के अलावा डायरेक्ट थ्रो पर शशांक सिंह को रन आउट भी किया. उनके कमाल से आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. वहीं पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रन से धो दिया है. गुरुवार, 9 मई को धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2024 के 58वें मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पंजाब की टीम 181 तक ही पहुंच सकी. विराट कोहली ने 47 गेंद में ताबड़तोड़ 92 रन बनाने के अलावा डायरेक्ट थ्रो पर शशांक सिंह को रन आउट भी किया. उनके कमाल से आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. वहीं पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है.

Live Blog

23:43 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 रन से मैच जीत खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है. वहीं पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. धर्मशाला में खेले गए इस 'नॉक आउट' मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिले पर आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने 92 रन की आतिशी पारी खेली. रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक ने भी तूफानी बल्लेबाजी की. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने धाकड़ शुरुआत की थी, लेकिन टारगेट इतना बड़ा था कि उनका मिडिल ऑर्डर ढह गया. राइली रुसो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. आरसीबी के लिए सिराज ने 3 विकेट चटकाए. वहीं कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट झटके. 

23:30 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच अपनी मुट्ठी में कर ली है. सैम करन और आशुतोष शर्मा के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स मुकाबले से बाहर हो गई है. मैच खत्म होते ही वे टूर्नामेंट से भी बाहर हो जाएंगे.

23:02 PM

आतिशी बल्लेबाजी कर रहे राइली रुसो के आउट होते ही विकेटों की पतझड़ लग गई है. रुसो के पीछे-पीछे जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टोन भी चलते बने हैं. 126 के स्कोर पर पंजाब किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. रुसो 27 गेंद में 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. रुसो और जितेश का विकेट झटक कर्ण शर्मा ने मैच का रुख आरसीबी की ओर मोड़ा. वहीं स्वप्निल सिंह ने लिविंगस्टोन को चलता कर शिकंजा कस दिया है. 

22:44 PM

राइली रुसो ने तूफानी फिफ्टी जड़ दी है. बाएं हाथ के इस धाकड़ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 8वें ओवर में कैमरन ग्रीन को लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर सिर्फ 21 बॉल में अपना पचासा पूरा कर लिया है. पंजाब किंग्स बेखौफ होकर बल्लेबाजी कर रही है.

22:36 PM

पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में 75 रन ठोक दिए हैं. हालांकि इस बीच उन्होंने 2 विकेट भी गंवा दिए हैं. जॉनी बेयरस्टो को पावरप्ले के आखिरी ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने चलता किया. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बेयरस्टो का लाजवाब कैच लपका. राइली रुसो 15 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने शशांक सिंह आए हैं.

22:15 PM

पंजाब किंग्स ने 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है. आरसीबी ने स्पिन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की थी और उनकी यह रणनीति काम कर गई. प्रभसिमरन सिंह को बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने LBW आउट कर दिया.

21:49 PM

पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर आरसीबी ने 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन देकर उन्हें 250 के आंकड़े को पार नहीं करने दिया. इससे पहले विराट कोहली ने 47 गेंद में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली. रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 तो कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन कूटे.

21:32 PM

विराट कोहली अपने 9वें आईपीएल शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए हैं. वह 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 92 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. उनका विकेट 211 के स्कोर पर गिरा. 14 गेंदों का खेल बाकी है. कैमरन ग्रीन 22 गेंद में 37 रन पर खेल रहे हैं. अब दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए हैं. 

21:04 PM

विराट कोहली ने 32 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर इस मुकाम को हासिल किया. बारिश के खलल के बाद भी कोहली लय में दिख रहे हैं.

20:56 PM

धर्मशाला में बारिश रुक गई है. खेल दोबारा से शुरू हो गया है. विराट कोहली के साथ कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी करने आ रहे हैं.

20:24 PM

रजत पाटीदार के विकेट के साथ ही बूंदा-बांदी तेज हो गई है. अपंयारों ने कवर्स मंगवा लिए हैं. 10 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 119/3 है. पाटीदार 23 गेंद में 55 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने.

20:19 PM

रजत पाटीदार ने 21 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने दो जीवनदान का फायदा उठाकर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. पाटीदार ने अब तक 3 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. 9.3 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 117/3 है.

20:04 PM

पावरप्ले की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर 56 रन बना लिए हैं. फाफ डुप्लेसी और विल जैक्स आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. विराट कोहली 14 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्हें दो बार जीवनदान मिल चुका है. रजत पाटीदार 8 गेंद में 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:27 PM

विराट कोहली को पहले ओवर में ही बड़ा जीवनदान मिल गया है. तेज गेंदबाज विधवत कावेरप्पा ने कोहली को लगभग फंसा लिया था, लेकिन कवर-प्वाइंट की दिशा में आशुतोष शर्मा ने कैच टपका दिया. देखना है कि यह गलती पंजाब को कितना महंगा पड़ता है.

19:10 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन.

पंजाब: जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और विधवत कावेरप्पा.

19:03 PM

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.