IPL 2024 RCB vs DC Highlights: आरसीबी ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें रखी कायम
IPL 2024 Bengaluru vs Delhi Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने करो या मरो की जंग में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया. लगातार पींचवीं जीत से आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 'करो या मरो' की जंग में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया है. आईपीएल 2024 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. रविवार (12 मई) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसक जवाब में दिल्ली 140 पर ही ढेर हो गई. 47 रन की बड़ी जीत के साथ आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. वहीं इस हार से दिल्ली लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
Live Blog
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने 188 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए दिल्ली को 47 रन से हरा दिया. आरसीबी 13 मैचों में छठी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली की राह मुश्किल हो गई है.
दिल्ली कैपिटल्स की आखिरी उम्मीद अर्धशतक जड़कर खेल रहे कप्तान अक्षर पटेल भी आउट हो गए हैं. यश दयाल की बाहर की फुल गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हो पाया. बैकवर्ड प्वाइंट पर फाफ डुप्लेसी ने पीछे की ओर भागते हुए जबरदस्त कैच लपका. दिल्ली का स्कोर 126/8 हो गया है.
कप्तान अक्षर पटेल ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए 30 गेंद में फिफ्टी ठोक दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में बनाए रखा है. आखिरी 7 ओवर में डीसी को जीत के लिए 72 रन बनाने हैं. दूसरे छोर पर खड़े रसिख सलाम उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं.
आरसीबी ने पूरी तरह से मैच अपने मुट्ठी में कर ली है. पावरप्ले में 4 विकेट गिरने के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल और शाई होप ने 30 गेंद में 56 रन की अच्छी साझेदारी की थी, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने नकल बॉल पर होप को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा और फिर कैमरन ग्रीन ने डायरेक्ट हिट पर बिग हिटर ट्रिस्टन स्टब्स को रन आउट कर डीसी को फिर से बैकफुट पर धकेल दिया. 90 के स्कोर पर दिल्ली के 6 विकेट गिर चुके हैं. अक्षर पटेल एक छोर पर अड़े हुए हैं. मगर उन्हें दूसरे छोर से साथ चाहिए होगा.
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी ने को चौथी सफलता दिला दी है. पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम खुशियों से झूम उठा है. सिराज ने चौथे ओवर में कुमार कुशाग्र को LBW आउट कर दिया. दिल्ली का स्कोर 30/4 हो गया है. कप्तान अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरे ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए हैं. यश दयाल ने पटकी हुई गेंद पर अभिषेक पोरेल को चलता किया और अगली गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रन आउट हो गए. पोरेल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए नए बल्लेबाज शाई होप ने सीधा शॉट खेला था, जो दयाल की उंगिलयों को छूती हुई नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप्स से जा टकराई. फ्रेजर मैकगर्क काफी आगे निकल आए थे, ओर उनके पास क्रीज में वापस लौटने का कोई मौका नहीं था. 24 के स्कोर पर दिल्ली ने 3 बड़े विकेट खो दिए हैं. आरसीबी ने मैच पर शिकंजा कस दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में बड़ा विकेट गंवा दिया है. जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ ओपनिंग करने आए इम्पैक्ट सब डेविड वॉर्नर आउट हो गए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए वॉर्नर वाइड लॉन्ग ऑन पर विल जैक्स को कैच थमा बैठे. उन्होंने 2 गेंद में सिर्फ एक रन ही बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 187 रन पर रोक दिया है. जब रजत पाटीदार और विल जैक्स लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब आरसीबी 220 के आसपास जाती दिख रही थी, लेकिन दिल्ली ने मिडिल ओवरों में वापसी की और उन्हें विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 32 गेंद में 52 रन की पारी खेली. दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसिख सलाम ने दो-दो विकेट लिए.
रजत पाटीदार के बाद विल जैक्स भी आउट हो गए हैं. दिल्ली ने मिडिल ओवरों में अच्छी वापसी कर ली है. जैक्स 29 गेंद में 42 रन बनाकर चलते बने. 14.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 137/4 है.
रजत पाटीदार एक बार फिर फिफ्टी पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए हैं. रसिख सलाम की गेंद पर अक्षर पटेल ने उनका बढ़िया कैच लपका. दो जीवनदान की सहायता से पाटीदार ने 32 गेंद में 52 रन बनाए. कैमरन ग्रीन अब बल्लेबाजी करने आए हैं.
रजत पाटीदार ने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. पिछली 7 पारियों में पाटीदार की यह पांचवीं फिफ्टी है. उन्होंने अब तक 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं. 11.1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 119/2 है. विल जैक्स 18 गेंद में 32 पर हैं.
आरसीबी ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. डुप्लेसी-कोहली का विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद रजत पाटीदार और विल जैक्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मोमेंटम आरसीबी के पक्ष में कर दिया है. दोनों बल्लेबाजों को 9वें ओवर में एक-एक जीवनदान भी मिला. पाटीदार 22 गेंद में 43 पर तो जैक्स 12 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ईशांत शर्मा ने विराट कोहली का बड़ा विकेट झटक लिया है. चौथे स्टंप की गेंद पर कोहली दूर से ड्राइव करने गए और विकेटकीपर को आसान कैच दे बैठे. ईशांत ने उन्हें आउट करने के बाद थोड़ा हंसी-मजाक भी किया. कोहली 13 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाए.
फाफ डुप्लेसी के रूप में आरसीबी को पहला झटका लग गया है. मुकेश कुमार ने आरसीबी के कप्तान को डीप बैकवर्ड प्वाइंट में लपकवा दिया है. डुप्लेसी 7 गेंद में 6 रन ही बना पाए. 2.2 ओवर के बाद स्कोर 23/1 है. विराट कोहली का साथ देने विल जैक्स आए हैं.
बेंगलुरु और दिल्ली का मुकाबला शुरू हो गया है. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने पहले ओवर में 10 रन बटोर लिए हैं. कोहली ने ईशांत शर्मा को एक खूबसूरत छक्का जड़ा.
ऋषभ पंत स्लो ओवर रेट अपराध के लिए एक आईपीएल मैच का बैन झेल रहे हैं. इसलिए वो आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभाल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन.
दिल्ली: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख सलाम, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. करो या मरो की जंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बैटिंग करती दिखेगी.