IPL 2024 RCB vs GT Highlights: आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात को 4 विकेट से हराया

Written By कुणाल किशोर | Updated: May 04, 2024, 11:15 PM IST

IPL 2024 RCB vs Gujarat Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 38 गेंदें शेष रहते बाजी मार ली.

गेंदबाजों के कमाल और कप्तान फाफ डुप्लेसी के धमाल के बूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. शनिवार की रात पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गुजरात की टीम 147 रन पर ही सिमट गई. मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख ने दो-दो विकेट चटकाए. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए डुप्लेसी और विराट कोहली ने पावरप्ले में 92 रन ठोक दिए. हालांकि इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और 25 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए. दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए आरसीबी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

गेंदबाजों के कमाल और कप्तान फाफ डुप्लेसी के धमाल के बूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. शनिवार की रात पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गुजरात की टीम 147 रन पर ही सिमट गई. मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख ने दो-दो विकेट चटकाए. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए डुप्लेसी और विराट कोहली ने पावरप्ले में 92 रन ठोक दिए. हालांकि इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और 25 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए. दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए आरसीबी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

Live Blog

22:50 PM

दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने आरसीबी को लक्ष्य तक पहुंचा दिया है. दोनों ने सातवें विकेट के लिए अहम 35 रन जोड़ आरसीबी को लगातार तीसरी जीत दिला दी है. 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन कूट दिए थे और बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी. मगर इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और उनकी पारी मंझधार में फंस गई थी. दिनेश कार्तिक ने 12 गेंद में 21 तो स्वप्निल सिंह ने 9 गेंद में 15 रन ठोक आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 23 गेंद में 64 रन की पारी खेली. गुजरात के लिए जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट चटकाए.

22:35 PM

विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. गुजरात टाइटंस ने 25 रन के अंदर 6 विकेट चटकाकर धाकड़ वापसी कर ली है. नूर अहमद ने कोहली को विकेटकीपर के हाथों लपकवाया. आरसीबी को अभी भी 31 रन की जरूरत है. दिनेश कार्तिक ही एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज बचे हुए हैं.

22:24 PM

बिना किसी नुकसान के 92 के स्कोर से आरसीबी का स्कोर 111/5 हो गया है. डुप्लेसी के आउट होने के बाद आने वाले सभी बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा रहे हैं. कोहली 25 गेंद में 38 रन बनाकर एक छोर पर खड़े हैं. जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट झटक लिए हैं.

22:05 PM

फाफ डुप्लेसी तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 23 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए, जिसकी मदद से आरसीबी ने पावरप्ले में 92 रन ठोक दिए हैं.

21:42 PM

148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धाकड़ शुरुआत की है. विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पहले ओवर में 14 रन बटोर लिए हैं. कोहली ने मोहित शर्मा के इस ओवर में 2 छक्के लगाए.

21:23 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस को 147 पर ढेर कर दिया है. मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल ने दो-दो विकेट चटकाए. गुजरात के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. इम्पैक्ट सब विजयशंकर 10 ही रन बना पाए. 

21:12 PM

गुजरात ने सातवां विकेट गंवा दिया है. उन्हें मजबूत स्कोर तक ले जा रहे राशिद खान और राहुल तेवितिया को यश दयाल ने 4 गेंदों के अंदर पवेलियन भेज दिया है. विजय शंकर इम्पैक्ट सब के रूप में उतरे हैं. आखिरी 2 ओवर का खेल बचा है. देखना है कि शंकर गुजरात को कहां तक पहुंचा पाते हैं.

20:46 PM

गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद शाहरुख खान और डेविड मिलर ने अच्छी साझेदारी की थी, लेकिन दोनों बल्लेबाज लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गए. मिलर 20 गेंद में 30 रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने तो शाहरुख (24 गेंद में 37 रन) को विराट कोहली ने रन आउट कर दिया. 13 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 88/5 है.

20:12 PM

पावरप्ले के अंदर गुजरात ने गंवाए तीन विकेट

दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद साई सुदर्शन भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं. मौजूदा सीजन में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुदर्शन को विजयकुमार वैशाख ने पवेलियन भेजा. पावरप्ले की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 23/3 है.

19:52 PM

मोहम्मद सिराज ने शुभमन गिल का भी विकेट झटक लिया है. 4 ओवर के अंदर गुजरात टाइटंस के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. गिल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप प्वाइंट में लपके गए. वह 7 गेंद में सिर्फ 2 रन बना पाए. शाहरुख खान अब बैटिंग करने आए हैं.

19:44 PM

मोहम्मद सिराज ने आरसीबी को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने आउटस्विंगर पर ऋद्धिमान साहा को विकेट के पीछे लपकवा दिया. साहा एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरे ही ओवर में साई सुदर्शन को आना पड़ा है.

19:31 PM

आरसीबी और गुजरात का मुकाबला शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी उतर चुकी है. आरसीबी स्पिन के साथ शुरुआत कर रही है. बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह पहला ओवर डाल रहे हैं.

19:08 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथर, नूर अहमद, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल.

बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख.

19:03 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग करेगी.