RCB vs PBKS Highlights: आरसीबी को मिल गई IPL 2024 की पहली जीत, रोमांचक मुकबले में पंजाब को 4 विकेट से हराया
आरसीबी ने आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है.
RCB vs PBKS IPL 2024 Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 की पहली जीत दर्ज की. विराट कोहली के मास्टरक्लास के बाद दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने आरसीबी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2024 की पहली जीत आ गई है. सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब ने 176 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी ने 4 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. दिनेश कार्तिक (10 गेंद में 28) और इम्पैक्ट सब महिपाल लोमरोर (8 गेंद में 17) ने सातवें विकेट के लिए तीन ओवर में 48 रन की साझेदारी कर आरसीबी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इससे पहले विराट कोहली ने 49 गेंद में 77 रन बनाकर उन्हें रन चेज में बनाए रखा था.
Live Blog
हैदराबाद ने जीता मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद ने 215 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में चेज कर लिया है और 4 विकेट से पंजाब को हरा दिया है. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 42 रन बनाए. इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों में ही मुकाबला खत्म कर दिया है. आरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी. कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, दूसरी गेंद वाइड रही, फिर कार्तिक ने अर्शदीप सिंह की अगली गेंद पर कड़ाकेदार चौका लगाकर आरसीबी को आईपीएल 2024 की पहली जीत दिला दी. इम्पैक्ट सब महिपाल लोमरोर 8 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले विराट कोहली ने 49 गेंद में बेहतरीन 77 रन बनाए थे.
आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंद में 10 रन की जरूरत है. दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर क्रीज पर हैं. अर्शदीप सिंह के हाथ में गेंद है.
आरसीबी ने एक और विकेट गंवा दिया है. अनुज रावत को सैम करन ने LBW आउट कर दिया है. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में महिपाल लोमरोर क्रीज पर आए हैं. आरसीबी को 22 गेंद में 47 रन की जरूरत है.
कोहली आउट
पंजाब किंग्स ने बड़ी मछली को जाल में फंसा लिया है. विराट कोहली आउट हो गए हैं. हर्षल पटेल ने 16वें ओवर में दो चौके खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें चलता कर दिया. किंग कोहली ने 49 गेंद में 77 रन की लाजवाब पारी खेली. आरसीबी लक्ष्य से 47 रन दूर है. अब 24 गेंदों का ही खेल शेष रह गया है. दिनेश कार्तिक बैटिंग करने आए हैं.
हरप्रीत बराड़ ने लगातार ओवरों में रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया है. आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि चेज मास्टर विराट कोहली अभी क्रीज पर हैं. वह 38 गेंद में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने अनुज रावत आए हैं. आरसीबी को जीत के लिए 47 गेंद में 74 रन की जरूरत है. पंजाब की टीम चाहेगी कि अगली 10-15 गेंदों के अंदर उन्हें कोहली का विकेट जाए.
किंग कोहली का टी20 में 100वां पचास प्लस स्कोर
विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है. 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली सिंगल के साथ इस आंकड़े तक पहुंचे. उन्होंने अब तक 31 गेंदों का सामना किया है इस दौरान 8 चौके और एक छक्का लगाया है. टी20 क्रिकेट में यह उनका 100वां पचास प्लस स्कोर है. आरसीबी को जीत के लिए 10 ओवर में 92 रन बनाने हैं.
कैगिसो रबाडा ने कैमरन ग्रीन को भी पवेलियन भेज दिया है. बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए ग्रीन कुछ खास नहीं कर सके और 5 गेंद में 3 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. 43 के स्कोर पर आरसीबी को दूसरा झटका लगा. विराट कोहली 16 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने रजत पाटीदार आए हैं.
कैगिसो रबाडा ने आरसीबी को पहला झटका दे दिया है. उन्होंने हमवतन फाफ डुप्लेसी को चलता किया. 177 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए पंजाब को इस विकेट की सख्त जरूरत थी. डुप्लेसी 7 गेंद में 3 रन ही बना सके. 26 के स्कोर पर आरसीबी ने अपने कप्तान को गंवाया.
आरसीबी का रन चेज शुरू हो गया है. दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली एक जीवनदान मिला. सैम करन की गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप के पास गई थी. वहां खड़े जॉनी बेयरस्टो के हाथ से छिटककर गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई. कोहली ने इसके बाद करन के बाकी बचे चार गेंदों में तीन चौके जड़े.
शशांक सिंह ने अल्जारी जोसेफ के आखिरी ओवर में 20 रन बटोरकर पंजाब किंग्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया है. शशांक 8 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान शिखर धवन ने 45 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए सिराज-मैक्सवेल ने दो-दो और दयाल- जोसेफ ने एक-एक विकेट चटकाए.
पंजाब किंग्स ने डेथ ओवर्स में सेट बल्लेबाजों सैम करन और जितेश शर्मा का विकेट गंवा दिया है. जितेश और करन ने क्रीज पर अपना पूरा समय लिया था, लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वह पवेलियन लौट गए. आरसीबी की गेंदबाजी अब तक प्रभावशाली रही है. मोहम्मद सिराज और ग्लैन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट चटकाए हैं. 18.4 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 154/6 है.
मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई है. लगातार दो गेंदों पर कप्तान शिखर धवन और लियम लिविंग्सटन पवेलियन लौट गए हैं. लिविंगस्टन को 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने विकेट के पीछे लपकवाया. अगले ओवर की पहली गेंद पर धवन को मैक्सवेल ने चलता किया. पंजाब का स्कोर 98/4 हो गया है.
ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स को दूसरा झटका दे दिया है. आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह को उन्होंने आउट कर आरसीबी को जरूरी सफलता दिलाई. शिखर धवन और प्रभसिमरन के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई. 9 ओवर की समाप्ति पर पंजाब का स्कोर 72/2 है. प्रभसिमरन ने 17 गेंद में 2 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 25 रन बनाए.
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी को पहली सफलता दिला दी है. तीसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका लगने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. 17 के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा. कप्तान शिखर धवन का साथ देने प्रभसिमरन सिंह आए हैं.
आरसीबी और पंजाब का मुकाबला शुरू हो गया है. शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब के लिए ओपनिंग करने आए हैं. मोहम्मद सिराज के हाथ में नई गेंद है. धवन ने पहली गेंद पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला है.
आईपीएल 2024 में अब तक हुए 5 मुकाबलों में होम टीम विजयी रही है. ऐसे में आरसीबी फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी टीम भी होली के मौके पर अपने होम ग्राउंड में रंग जमाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, शशांक सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
आरसीबी: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज.
पंजाब के खिलाफ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया है.
नमस्कार! आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में शुरू होना वाला है. लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...