RR vs GT Highlights: गुजरात ने रोका राजस्थान का विजयरथ, आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में दी 3 विकेट से मात

Written By कुणाल किशोर | Updated: Apr 11, 2024, 12:00 AM IST

राजस्थान बनाम गुजरात: लाइव अपडेट

Rajasthan vs Gujarat IPL 2024, Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर 24 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया. राशिद खान ने आखिर गेंद पर चौका लगाकर जिताया मुकाबला. राजस्थान को मिली इस सीजन की पहली हार.

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के विजयरथ पर ब्रेक लगा दी है. शुभमन गिल की सेना ने राजस्थान के किले में घुसकर उन्हें आईपीएल 2024 की पहली हार थमा दी. बुधवार, 10 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर संजू सैमसन ब्रिगेड ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे गुजरात ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राशिद खान ने आखिरी गेंद चौका लगाकर मैच गुजरात की झोली में डाला.

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के विजयरथ पर ब्रेक लगा दी है. शुभमन गिल की सेना ने राजस्थान के किले में घुसकर उन्हें आईपीएल 2024 की पहली हार थमा दी. बुधवार, 10 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर संजू सैमसन ब्रिगेड ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे गुजरात ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राशिद खान ने आखिरी गेंद चौका लगाकर मैच गुजरात की झोली में डाला.

Live Blog

23:48 PM

गुजरात टाइटंस ने अविश्वसनीय जीत दर्ज कर ली है. उन्हें आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी और राशिद खान ने चौका जड़ दिया. इससे पहले राहुल तेवतिया और राशिद ने 19वें ओवर में कुलदीप सेन के खिलाफ 21 रन बटोरकर टारगेट को अपनी पहुंच में ला दिया था. आवेश खान मैच के अंतिम ओवर में 15 रन डिफेंड नहीं कर पाए और राजस्थान को इस सीजन की पहली हार मिल गई.

23:27 PM

गुजरात को 12 गेंद में 35 रन की जरूरत

गुजरात टाइटंस का आखिरी दो ओवर में 35 रन की आवश्यक्ता है. क्रीज पर राहुल तेवतिया और राशिद खान है. शाहरुख खान 8 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

23:09 PM

सेट बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा गया है. 16वें ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका लगाने के बाद गिल आगे निकले थे, लेकिन चतुर-चालाक युजवेंद्र चहल ने दूर गेंद कर दी और गुजरात के कप्तान स्टंप आउट हो गए. गिल अपने आप से काफी निराश दिखे. उन्होंने 44 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाए. गुजरात को यहां से 28 गेंद में 64 रन की दरकार है. क्रीज पर इम्पैक्ट सब के रूप में शाहरुख खान आए हैं.

22:59 PM

शुभमन गिल ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हालांकि रन चेज में गुजरात की टीम पिछड़ती जा रही है. गिल के पचासे के बाद युजवेंद्र चहल ने विजय शंकर को पवेलियन भेज दिया. गुजरात टाइटंस को आखिरी 6 ओवर में 86 रन की दरकार है. राहुल तेवतिया बैटिंग करने आए हैं. 

22:39 PM

ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर गुजरात को लगा झटका

बारिश के कारण 5 मिनट तक खेल रोकना पड़ा था. ब्रेक के बाद कुलदीप सेन की गेंद को अपने विकेटों पर खेल बैठे मैथ्यू वेड. गुजरात टाइटंस की टीम मुकाबले में पिछड़ती जा रही है. 

22:33 PM

बारिश आ गई है. जिसके चलते खेल रुक गया है. 10 ओवर के खेल के बाद DLS पार स्कोर 84 है. जिससे गुजरात टाइटंस 7 रन पीछे है.

22:23 PM

साई सुदर्शन के रूप गुजरात टाइटंस को पहला झटका लग गया है. बड़े लक्ष्य के जवाब में सुदर्शन खुलकर नहीं खेल पाए और 29 गेंद में 35 रन बनाकर कुलदीप सेन की गेंद पर LBW आउट हुए. उन्होंने रिव्यू की मांग की थी, लेकिन नहीं बच पाए. शुभमन गिल 21 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गुजरात को हार का क्रम तोड़ना है, तो उनके बल्लेबाजों को अब गियर बदलना पड़ेगा.

21:57 PM

197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने धीमी शुरुआत की है. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी पहले तीन ओवर में सिर्फ 18 रन ही जोड़ पाई है. सुदर्शन 13 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं गिल 5 गेंद में 3 पर हैं. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान गेंदबाजी आक्रमण पर हैं.

21:27 PM

संजू सैमसन और रियान पराग के अर्धशतकों ने राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया है. पावरप्ले में पिंक आर्मी ने 2 विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान सैमसन और जबर फॉर्म में चल रहे पराग ने तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 130 रनों की साझेदारी कर डाली. पराग 48 गेंद में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए. संजू 38 गेंद में 68 रन की पारी खेल नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. गुजरात के लिए सिर्फ राशिद खान ही अच्छी गेंदबाजी कर पाए. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 18 रन दिए और बटलर का बड़ा विकेट झटका.

21:07 PM

संजू सैमसन का भी अर्धशतक पूरा हो गया है. हालांकि उन्हें भाग्य का भी साथ मिला. 17वें ओवर की अंतिम गेंद फुल टॉस थी, जिसे संजू सीधे लॉन्ग ऑन पर मार बैठे थे. वहां खड़े राहुल तेवतिया कैच लपकने में असफल रहे और गेंद चौके के लिए चली गई. इसी के साथ राजस्थान के कप्तान का 31 गेंदों में पचासा भी पूरा हो गया. दूसरे छोर पर रियान पराग 42 गेंद में 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्हें भी कई जीवनदान मिला है.

20:45 PM

रियान पराग ने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक ठोक दिया है. इसके लिए उन्होंने 34 गेंदें लीं. पराग ने छक्के के साथ स्टाइल में अपना पचासा पूरा किया. वह अब तक 2 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.

20:39 PM

कप्तान संजू सैमनस और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर राजस्थान को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. 13वें ओवर में पराग ने नूर अहमद को दो छक्के लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है.

20:09 PM

राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका दे दिया है. पावरप्ले का अंतिम ओवर फेंकने आए राशिद ने जॉस बटलर को चलता किया. पिछले मैच में शतक ठोकने वाले बटलर 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए. 5.4 ओवर की समाप्ति पर राजस्थान का स्कोर 42/2 हो गया है. 

20:04 PM

यशस्वी जायसवाल एक बार फिर जल्दी आउट हो गए हैं. आईपीएल 2024 में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे यशस्वी को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह स्कूप करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. यशस्वी से 4 चौके खाने के बाद उमेश यादव ने वापसी करते हुए गुजरात को पहली सफलता दिलाई.

19:41 PM

राजस्थान और गुजरात का मुकाबला शुरू हो गया है. जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने नई गेंद उमेश यादव को थमाई है.

जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल

19:33 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

19:29 PM

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है. गुजरात की प्लेइंग-XI में दो बदलाव हैं. केन विलियमसन की जगह मैथ्यू वेड को मौका मिला है. वहीं बीआर शरत को अभिनव मनोहर ने रिप्लेस किया है.

19:17 PM

7 बजकर 25 मिनट पर होगा टॉस

जयपुर से अच्छी खबर आ रही है... 7 बजकर 25 मिनट पर सिक्का उछलेगा. वहीं पहली गेंद 7:40 में डाली जाएगी. यानी 10 मिनट की देरी से मुकाबला शुरू होगा.

19:06 PM

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में भिड़ंत हो रही है. हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. बूंदा-बांदा रुक गई है, लेकिन एहतियात के तौर पर कवर्स मैदान पर मौजूद हैं.