IPL 2024 RR vs PBKS Highlights: राजस्थान की लगातार चौथी हार, सैम करन की कप्तानी पारी की बदौलत 5 विकेट से जीता पंजाब
IPL 2024 Rajasthan vs Punjab Highlights: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. सैम करन ने खेली कप्तानी पारी.
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 में लगातार चौथी हार थमा दी है. गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीजन के 65वें मुकाबले में सैम करन की कप्तानी पारी की बदौलत पंजाब ने 7 गेंद शेष रहते राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने 144 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो नाकाफी साबित हुआ. राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. रन चेज में 48 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी पंजाब को करन ने अर्धशतक जड़कर जीत की दहलीज तक पहुंचाया. उन्होंने 41 गेंद में नाबाद 63 रन बनाए.
Live Blog
पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. सैम करन ने 41 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. आशुतोष शर्मा 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. जितेश शर्मा और राइली रुसो ने 22-22 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब की सीजन में यह पांचवीं जीत रही. दूसरी ओर राजस्थान ने लगातार चौथा मुकाबला गंवाया.
सैम करन ने मुश्किल रन चेज में लाजवाब फिफ्टी ठोक दी है. एक समय 48 रन पर 4 विकेट गंवाकर पंजाब की पारी को उन्होंने संजीवनी दी है. करन को जितेश शर्मा का भी बखूबी साथ मिला. करन 38 गेंदों में अपने पचासे तक पहुंचे. पंजाब को जीत के लिए 15 गेंद में 22 रन चाहिए. राजस्थान को चमत्कार की जरूरत है.
आवेश खान ने राजस्थान को एक और सफलता दिला दी है. रुसो को आउट करने के एक गेंद बाद ही आवेश ने नए बल्लेबाज शशांक सिंह को LBW आउट कर दिया. छोटे स्कोर को डिफेंड कर रही राजस्थान ने मैच में वापसी कर ली है.
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लग गया है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे राइली रुसो आउट हो गए हैं. उन्हें आवेश खान ने प्वाइंट पर यशस्वी जायसवाल के हाथों लपकवाया. रुसो ने 13 गेंद में 22 रन बनाए. 4.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 36/2 है.
पंजाब किंग्स ने रन चेज में पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है. प्रभसिमरन सिंह चौका जड़ने के बाद पुल शॉट खेलने के प्रयास में आसान कैच थमाकर चलते बने. ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर विकेट के साथ शुरुआत की है.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स 144 रन ही बना पाई है. पंजाब किंग्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने उनका कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका. रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके लगाए. पंजाब की ओर से सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए.
100 रन के अंदर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. फ्लोटर के रोल में भेजे गए अश्विन ने 19 गेंद में 28 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए नए बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खाता भी नहीं खोल पाए और मिडविकेट पर लपक लिए गए. रियान पराग 19 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ निभाने रोवमन पॉवेल आए हैं. 13.3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 97/5 है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम मुश्किल में नजर आ रही है. पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाने के बाद बैक टू बैक दो विकेट गंवा दिए हैं. सेट बल्लेबाज संजू सैमसन और टॉम कोहलर-कैडमोर पवेलियन लौट गए हैं. रियान पराग का साथ निभाने आर अश्विन आए हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 43/3 है.
यशस्वी जायसवाल एक चौका लगाने के बाद आउट हो गए हैं. सैम करन की बाहर की लेंथ गेंद को दूर से ड्राइव करने गए और अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स में समा गई. यशस्वी एक बार फिर जल्दी पवेलियन लौट गए हैं. कप्तान संजू सैमसन को पहले ही ओवर में क्रीज पर आना पड़ा है.
राजस्थान और पंजाब का मुकाबला शुरू हो गया है. जोस बटलर के वापस वतन लौटने की वजह से राजस्थान को अपने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना पड़ा है. यशस्वी जायसवाल के साथ टॉम कोहलर-कैडमोर पारी की शुरुआत करने आए हैं. पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन पहला ओवर डाल रहे हैं. यशस्वी ने पहली ही गेंद पर कड़ाकेदार चौका जड़कर शानदार शुरुआत की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज, कुलदीप सेन और डेनोवन फरेरा.
पंजाब: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट सब: तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, विधवत कावेरप्पा, आशुतोष शर्मा और हरप्रीत सिंह भाटिया.
संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बाद में ओस नहीं आए, इसीलिए हमने ये निर्णय लिया.
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला खेला जा रहा है. अब से थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.