RR vs SRH Qualifier 2 Highlights: हैदराबाद ने कटाया फाइनल का टिकट, क्वालिफायर-2 में हारी राजस्थान
Rajasthan vs Hyderabad Qualifier 2 Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीजन के दूसरे क्वालिफायर मैच में हैदारबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रन से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हैदराबाद ने 175 रन का स्कोर खड़ा किया था. शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा की फिरकी की बदौलत उन्होंने राजस्थान को 139 रन पर ही रोक दिया. हैदराबाद की टीम इसी मैदान पर 26 मई को केकेआर से फाइनल खेलेगी.
Live Blog
सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. क्वालिफायर-2 में पैट कमिंस सेना ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से मात दे दी है. इस जीत की इबारत हैदारबाद के स्पिनरों ने लिखी. शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने 8 ओवर में सिर्फ 47 रन दिए और आपस में 5 विकेट बांटे. राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने नाबाद 56 रन बनाए लेकिन वह अकेले पड़ गए.
ध्रुव जुरेल जहां एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से एक के बाद एक लगातार विकेट गिर रहे हैं. रोवमन पॉवेल भी अब उनका साथ छोड़ गए हैं. जुरेल 24 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को 14 गेंद में 52 रन की जरूरत है, जिसे हासिल करना अब नामुमकिन लग रहा है.
राजस्थान रॉयल्स ने शिमरॉन हेटमायर का भी विकेट गंवा दिया है. अभिषेक शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. रोवमन पॉवेल अब बैटिंग करने आए हैं. ध्रुव जुरेल 12 गेंद में 16 रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़े हैं. राजस्थान को 38 गेंद में 84 रन की दरकार है.
79 के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. स्पिनरों की बदौलत हैदराबाद ने मैच पर शिकंजा कस लिया है. इम्पैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद ने 12वें ओवर में रियान पराग और आर अश्विन को आउट कर राजस्थान की पारी को बिखेर दिया है.
राजस्थान रॉयल्स ने 5 गेंद के अंदर दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को शाहबाज अहमद ने चलता किया तो कप्तान संजू सैमसन बाएं हाथ से स्पिन डालने वाले अभिषेक शर्मा का शिकार बने. क्रीज पर अब रियान पराग और ध्रुव जुरेल हैं. 8.3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 67/3 है.
पैट कमिंस ने राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दे दिया है. टॉम कोहलर-कैडमोर का संघर्ष खत्म हो गया है. वह 16 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने सधी हुई शुरुआत की है. यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर की ओपनिंग जोड़ी ने 3 ओवर में 19 रन बना लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 175 के स्कोर पर रोक दिया है. आखिरी दो ओवर में हैदराबाद की टीम 12 रन ही बना पाई और 3 विकेट गंवाए. ट्रेंट बोल्ट और आवेश को 3-3 सफलता मिली जबकि स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और आर अश्विन खाली हाथ रहे. हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.
संदीप शर्मा ने बेहतरीन यॉर्कर पर हेनरिक क्लासेन का स्टंप उखाड़ दिया है. अर्धशतक जड़ चुके क्लासेन से हैदराबाद को धमाकेदार फिनिश की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. 11 गेंदों का खेल बाकी है. क्रीज पर कप्तान पैट कमिंस आए हैं.
हेनरिक क्लासेन ने हैदराबाद को संकट से उबारते हुए 33 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने अब तक अपनी पारी में 4 छक्के उड़ाए हैं. 18 ओवर के खेल के बाद स्कोर 163/6 है. शाहबाज अहमद 14 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए इन दोनों सेट बल्लेबाजों से मजबूत फिनिश की उम्मीद होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई है. 120 के स्कोर तक 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. आवेश खान ने 14वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर मैच पर राजस्थान की पकड़ मजबूत कर दी है. हेनरिक क्लासेन 23 गेंद में 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद पर हैं. अगर हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो क्लासेन को अंत तक टिके रहना होगा.
संदीप शर्मा ने ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट झटक लिया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हेड स्लोअर बाउंसर को अपर कट खेलने के प्रायस में शॉर्ट थर्ड पर कैच दे बैठे. उन्होंने 28 गेंद में 34 रन की पारी खेली. 10 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद का स्कोर 99/4 है. हेनरिक क्लासेन का साथ देने नितीश कुमार रेड्डी आए हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने चेपॉक में सनसनी मचा दी है. बाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने 4 गेंद के भीतर राहुल त्रिपाठी और एडन मारक्रम को पवेलियन भेज दिया है. हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर के खेल के बाद 57/3 हो गया है. राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि मारक्रम 2 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन का क्रीज पर आगमन हुआ है.
ट्रेंट बोल्ट ने फिर से पहले ओवर में विकेट झटक लिया है. अभिषेक शर्मा के रूप में हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. बोल्ट को चौका और छक्का जड़ने के बाद अभिषेक अपना विकेट गंवा बैठे हैं. उन्होंने 5 गेंद में 12 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर आए हैं.
चेपॉक में मुकाबला शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सनराइजर्स हैदराबाद की विध्वंसक ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. ट्रेविस हेड पहली गेंद खेलेंगे. अभिषेक शर्मा नॉन स्ट्राइक एंड पर हैं. ट्रेंट बोल्ट के हाथ में नई गेंद है.
राजस्थान ने कोई बदलाव नहीं किए हैं जबकि हैदराबाद की प्लेइंग-इलेवन में एडन मारक्रम और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. क्वालिफायर-2 में पहले बैटिंग करती दिखेगी सनराइजर्स हैदराबाद.