SA vs BAN Highlights: रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका ने दर्ज की जीत, बांग्लादेश को 4 रन से हराया
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, टी20 वर्ल्ड कप 2024
SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 4 रन से बांग्लादेश को हरा दिया है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सोमवार 10 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 113 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश 109 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच गंवा दिया. इस जीत के साथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Live Blog
अफ्रीका ने दर्ज की जीत
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हरा दिया है और रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीका सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 113 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 109 रन ही बना सकी और टीम ने रोमांचक मैच में 4 रन से हार का सामना किया है.
बांग्लादेश को आखिरी 6 गेंदों में 10 रनों की दरकार है.
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 18 रन चाहिए.
बांग्लादेश को 5वां झटका ह्रदोय के रूप में 18वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें रबाडा ने अपना शिकार बना लिया है. टीम को जीत के लिए 17 गेंदों में 20 रन चाहिए.
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरा 18 गेंदों में 20 रन चाहिए. टीम के लिए हृदोय और महमुदुल्लाह बैटिंग कर रहे हैं.
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी 24 गेदों में 27 रन चाहिए.. टीम के लिए ह्रदोय और महमूदुल्लाह 37 रनों की साझेदारी हो गई है. टीम का स्कोर 87/4 (16).
बांग्लादेश की पारी के शुरुआती 12 ओवर का खेल पूरा गया है. टीम ने इस दौरान अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवाए हैं, जिसमें कप्तान शांतो और शाकिब अल हसन का विकेट भी शामिल हैं. वहीं महमुदुल्लाह 11 और तौहीद हृदोय 15 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 50 रन चाहिए. बांग्लादेश का स्कोर 64/4 (12).
बांग्लादेश की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने 10वें ओवर पांचवीं गेंद पर कप्तान शांतो का विकेट गंवाया है. टीम को अब 60 गेंदों में 64 रन चाहिए. टीम के लिए हृदोय और महमुदुल्लाह बैटिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 50/4 (10).
बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट शाकिब अल हसन के रूप में 8वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. उन्हें नॉर्खिया ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह तौहीद हृदोय मैदान पर आए हैं. टी मका स्कोर 37/3 (7.4). टीम को जीत के लिए 74 पर 77 रनों की दरकार है.
बांग्लादेश को दूसरा झटका 7वें ओवर की पहली गेंद पर लिटन दाल के रूप में लगा है. लिटन को 9 रन पर केशव महाराज ने अपना शिकार बना लिया है. उनकी जगह शाकिब अल हसन मैदान पर आए हैं.
बांग्लादेश की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
बांग्लादेश की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान सिर्फ 1 विकेट गंवाया है. हालांकि कप्तान नजनुल और लिटन दास बैटिंग कर रहे हैं. टीम का स्कोर 29/1 (6). बांग्लादेश को जीत के लिए 84 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है.
बांग्लादेश को पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर तनजीद हसन के रूप में लगा है. उन्हें रबाडा ने कीपर कैच करवा दिया है. उनकती जगह लिटन दास मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 9/1 (2).
बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो और तनजीद हसन ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. टीम को जीत के लिए सिर्फ 114 रन चाहिए. वहीं अफ्रीका के लिए पहला ओवर मार्को जानसन फेंक रहे हैं.
अफ्रीका की पारी हुई समाप्त
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं. टीम की शुरुआत काफी खराब गई थी और सिर्फ 23 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के बीच 80 गेंदों में 79 रनों की साझेदारी निभाई और टीम की वापसी करवाई. लेकिन उसके बाद दोनों के आउट होते ही टीम दोबारा बुरी स्थिति में आ गई. बांग्लादेश की ओर से काफी शानदार गेंदबाजी की है. अब टीम को जीत के लिए 120 गेंदों में 114 रन चाहिए.
अफ्रीका को छठा झटका डेविड मिलर के रूप में 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें रिशाद ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. इस विकेट के साथ बांग्लादेश ने मुकाबले में दोबारा अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इससे पहले क्लासेन और मिलर ने अफ्रीका की वापसी करवाई थी और अब दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. टीम का स्कोर 106/6 (18.2)
अफ्रीका का 5वां विकेट हेनरिक क्लासेन के रूप में 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा है. उन्हें तस्कीन ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. क्लासेन 44 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह मार्को जानसन मैदान पर आए हैं. क्लासेन ने मिलर के साथ मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी.
अफ्रीका की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम की शुरुआत काफी खराब गई थी और टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद डेविड मिलर और हेनिरक क्लासेन ने एक जबरदस्त साझेदारी की और मुकाबले में टीम की वापसी करवाई है. मिलर 26 और क्लासेन 33 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो गई है. टीम का स्कोर 84/4 (15).
अफ्रीका की पारी के शुरुआती 10 ओवर पूरे हो गए हैं. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट गंवाए हैं, लेकिन फिर टीम ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. मिलर 13 और क्लासेन 21 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 57/4 (10).
साउथ अफ्रीका की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. हेनरिक क्लासेन 0 और डेविड मिलर 2 रनों पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश ने इस दौरान काफी लाजवाब गेंदबाजी की है और अफ्रीकी बल्लेबाजों पर अब तक पूरी तरह हावी है. टीम का स्कोर 25/4 (6).
साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले के अंदर सिर्फ 23 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था, लेकिन उनकी ये फैसला गलत साबित हो रहा है. ऐसे में अब डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन पर पारी का जिम्मा आ गया है. टीम का स्कोर 23/4 (4.2).
अफ्रीका का तीसरा विकेट कप्तान एडन मार्करम के रूप में चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा है. उन्हें तस्कीन ने अपना शिकार बना लिया है.
अफ्रीका को दूसरा झटका क्विंटन डीकॉक के रूप में तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. उन्हें तनजीम ने 18 रन पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स मैदान पर आए हैं.
साउथ अफ्रीका को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के रूप में लगा है. उन्हें तनजीम ने पारी के पहले ओवर में ही आउट कर दिया है. हेंड्रिक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उनकी जगह कप्तान एडन मार्करम मैदान पर आए हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग करने मैदान पर उतर आए हैं. वहीं बांग्लादेश के लिए तनजीम पहला ओवर फेंक रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और ओटनील बार्टमैन.
बांग्लादेश- तंजीद हसन, जेकर अली, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान.
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. वहीं बांग्लादेश कप्तान ने बताया कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करने का फैसला लेते.