IPL 2024 SRH vs GT Highlights: बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द, हैदराबाद की प्लेऑफ में जगह पक्की
IPL 2024 Hyderabad vs Gujarat Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इसी के साथ हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. गुरुवार, 16 मई को दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने वाली थीं. मगर बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द हो गया. हैदराबाद और गुजरात को एक-एक अंक मिले. इसी के साथ पैट कमिंस ब्रिगेड आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. उनके पास 13 मैच में 15 अंक हैं. वहीं गुजरात का लगातार दूसरा मुकाबला धुल गया. डिफेंडिंग चैंपियन टीम 12 अंकों के साथ निराशाजनक रूप से टूर्नामेंट से विदा हुई.
Live Blog
बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द हो गया है. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम फिलहाल 13 मैच में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के आखिरी दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. उनका पिछला मैच भी धुल गया था.
अभी भी बूंदा बांदी हो रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ड्रेसिंग रूम से बाहर नजर आ रहे हैं. वहीं मैच अधिकारी छाता लगाए हुए ग्राउंड पर दिख रहे हैं.
हैदराबाद में झमाझम बारिश जारी है. काफी पहले से ओवर कटने शुरू हो गए हैं. इसका मतलब है कि 20-20 ओवर का मैच नहीं होगा. आपको बता दें कि 5-5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ टाइम 10:56 है.
हैदराबाद में बारिश आंख मिचौली कर रही है. कुछ देर पहले खेल शुरू होने के आसार दिख रहे थे, लेकिन फिर से बारिश आ गई है. कवर्स मंगवा लिए गए हैं.
हैदराबाद से अच्छी खबर है. बारिश रुक गई है. मैदान पर कवर्स हटाए जा रहे हैं. 8 बजे टॉस होगा. वहीं 8:15 में खेल शुरू होगा.
आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदरबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक जीत की जरूरत है. वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी गुजरात जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी. हालांकि मैच पर बारिश का साया है. इसी वजह से टॉस देरी से होगा.