SRH vs RCB Highlights: एक महीने बाद मिली आरसीबी को जीत, हैदराबाद को उसके घर में दी मात
आरसीबी को पिछली जीत ठीक एक महीने पहले 25 मार्च को मिली थी.
IPL 2024 Hyderabad vs Bengaluru Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन धमाकेदार अंदाज में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 35 रन से हरा दिया.
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए दूसरी जीत आ गई है. गुरुवार की रात आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घरेलू दर्शकों के सामने धूल चटा दी. फाफ डुप्लेसी ब्रिगेड को सीजन में पिछली जीत ठीक एक महीने पहले 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में हैदराबाद की टीम पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवाकर मुकाबले से बाहर हो गई. इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.
Live Blog
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में आखिरकार दूसरी जीत मिल गई है. इसके लिए उन्हें एक महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा. सीजन की पहली जीत उन्हें 25 मार्च को मिली थी. 'करो या मरो' वाले मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 35 रन से मात दे दी. 207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की धांसू बल्लेबाजी क्रम 178 रन ही बना सकी.
पैट कमिंस भी आउट हो गए हैं. इसी के साथ हैदराबाद की बची-खुची उम्मीदें भी समाप्त हो गई है. कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट कप्तान को शॉर्ट थर्ड पर मोहम्मद सिराज के हाथों लपकवाया. 124 के स्कोर पर हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा. कमिंस ने 15 गेंद में 31 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार अब बैटिंग करने आए हैं. शाहबाज अहमद दूसरे छोर पर हैं.
6 विकेट गिरने के बावजूद पैट कमिंस ने धुआंधार बल्लेबाजी कर मुकाबले में जान फूंक दी है. कमिंस ने 10 गेंद में 29 रन ठोक दिए हैं. हैदराबाद को 8 ओवर में 88 रन की जरूरत है.
कर्ण शर्मा ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया है. 8वें ओवर में बॉलिंग के लिए बुलाए गए कर्ण ने नितीश कुमार रेड्डी का विकेट झटकने में कामयाबी हासिल कर ली है. 69 के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. क्रीज पर शाहबाज अहमद और अब्दुल समद की जोड़ी है.
स्वप्निल सिंह ने हेनरिक क्लासेन का भी विकेट झटक लिया है. क्या इवेंटफुल ओवर गुजरा उनका! पहली गेंद पर चौका देने के बाद उन्होंने मारक्रम का विकेट झटका, फिर अगली गेंद उन्होंने नो-बॉल डाली. नितीश कुमार रेड्डी ने फ्री हिट पर छक्का जड़ने के बाद सिंगल लिया और क्लासेन स्ट्राइक पर आए. उन्होंने ओवर की पांचवीं लीगल गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगा दिया. क्लासेन आखिरी गेंद पर इसी प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे.
पावरप्ले के अंदर हैदराबाद ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं. हेड के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा 13 गेंद में 31 रन बनाकर चलते बने. उन्हें यश दयाल ने अपने जाल में फंसा लिया. चौथे ओवर में स्वप्निल सिंह ने फुल टॉस गेंद पर एडन मारक्रम का विकेट झटका. 4.2 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद का स्कोर 41/3 हो गया है.
आरसीबी को पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट मिल गया है. क्रीज पर दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के होने के कारण कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ऑफ स्पिन डालने वाले विल जैक्स से गेंदबाजी की शुरुआत कराई और यह रणनीति काम कर गई. हेड ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे.
आरसीबी ने हैदराबाद को दिया 207 रन का टारगेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिडिल ओवरों में विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी के बावजूद किसी तरह से 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. इम्पैक्ट सब स्वप्निल सिंह ने आखिरी ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर छ्क्का और चौका लगाकर इसमें बड़ी भूमिका निभाई. कैमरन ग्रीन 20 गेंद में 5 चौके की मदद से नाबाद 37 रन बनाए. हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिए.
विराट कोहली का संघर्ष खत्म हो गया है. जयदेव उनादकेट ने उन्हें पवेलियन भेजा. कोहली ने 43 गेंद में 118.6 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. 140 के स्कोर पर आरसीबी को चौथा झटका लगा.
विराट कोहली ने 37 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है. अपनी पारी में अब तक उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया है. पावरप्ले के बाद उनके बल्ले से कोई बाउंड्री नहीं आई है. 13.1 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 133/3 है.
रजत पाटीदार आतिशी अर्धशतक ठोकने के बाद आउट हो गए हैं. जयदेव उनादकट की फुल टॉस गेंद को वह लेग साइड में खड़े एकमात्र फील्डर के हाथ में मार बैठे. पाटीदार ने 20 गेंद में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. उन्होंने 11वें ओवर में मयंक मार्कंडेय को लगातार 4 छक्के लगाए थे.
फाफ डुप्लेसी और विल जैक्स का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार पारी को दोबारा ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए तीन ओवर में 29 रन की साझेदारी की है. 10 ओवर के खेल के बाद टीम का स्कोर 94/2 है. कोहली 29 गेंद में 42 और पाटीदार 10 गेंद में 21 रन बनाकर खेल क्रीज पर हैं.
टी नटराजन ने आते ही आरसीबी को बड़ा झटका दे दिया है. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाए गए नटराजन ने पांचवीं गेंद पर विपक्षी कप्तान फाफ डुप्लेसी का विकेट झटक लिया. 48 के स्कोर पर आरसीबी ने पहला विकेट गंवाया. विल जैक्स तीसरे नंबर पर उतरे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार शुरुआत की है. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पहले तीन ओवर में 43 रन कूट दिए हैं. कोहली 9 गेंद में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए हैं, तो वहीं कप्तान डुप्लेसी ने इतनी ही गेंदों में 25 रन जड़ दिए हैं.
आरसीबी के लिए यह 'करो या मरो' वाला मुकाबला है. अगर वे जीतते हैं तो प्लेऑफ की रेस में उनकी सांसें चलती रहेंगी. इसके उलट आरसीबी हार जाती है, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
RCB: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद सिराज.
SRH: अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय और टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.