IND vs BAN, T20 World Cup Warm-Up Highlights: बल्लेबाजों के तूफान के बाद गेंदबाजों का कहर, वार्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jun 02, 2024, 12:20 AM IST

India vs Bangladesh T20 World Cup 2024, Warm-Up Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इकलौते वार्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 62 रन से धो दिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. न्यूयॉर्क के नासाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने इकलौते वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को 62 रन से हराकर अपनी तैयारियों के पुख्ता सबूत दिए. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 122 रन ही बना सकी. उनके लिए महमुदउल्लाह ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से 6 बॉलर्स ने कम से कम एक विकेट जरूर लिए. 

इससे पहले ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका था. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित के बल्ले से भी रन निकले. विराट कोहली हाल ही में टीम के साथ जुड़े हैं. वह लंबी यात्रा करके अमेरिका पहुंचे थे. इस वजह से कोहली को वार्म-अप मैच में आराम दिया गया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. न्यूयॉर्क के नासाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने इकलौते वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को 62 रन से हराकर अपनी तैयारियों के पुख्ता सबूत दिए. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 122 रन ही बना सकी. उनके लिए महमुदउल्लाह ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से 6 बॉलर्स ने कम से कम एक विकेट जरूर लिए. 

इससे पहले ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका था. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित के बल्ले से भी रन निकले. विराट कोहली हाल ही में टीम के साथ जुड़े हैं. वह लंबी यात्रा करके अमेरिका पहुंचे थे. इस वजह से कोहली को वार्म-अप मैच में आराम दिया गया था.

Live Blog

23:35 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

भारत ने वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को रौंद दिया है. 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 41 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. अनुभवी खिलाड़ियों शाकिब अल हसन और महमुदउल्लाह के बीच छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की, लेकिन ये रन जरूरी रन रेट के हिसाब से नहीं आए. अंत में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी. महमुदउल्लाह ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. भारती की ओर से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

22:40 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

41 के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. क्रीज पर अब शाकिब अल हसन और महमुदउल्लाह की जोड़ी मौजूद है.

22:20 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम ने 10 रन के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए हैं. अर्शदीप सिंह ने सौम्य सरकार और लिटन दास को पवेलियन भेजा. वहीं मोहम्मद सिराज ने कप्तान नजमुल हसन शांटो का विकेट लिया.

21:41 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 183 रन का टारगेट दिया है. हार्दिक पंड्या 23 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के उड़ाए. इससे पहले ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी. कप्तान रोहित शर्मा ने 23 और सूर्यकुमार ने 31 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए महेदी हसन, शोरिफुल हसन, महमुदउल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट चटकाए.

21:27 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

वार्म-अप मैच में सूर्यकुमार यादव ने अच्छे हाथ दिखाए. सूर्या ने 18 गेंद में 4 चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली. उन्हें तनवीर इस्लाम ने पवेलियन भेजा. दूसरे छोर से हार्दिक पंड्या आतिशी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने सूर्या का विकेट लेने से पहले तनवीर इस्लाम को लगातार तीन छक्के जड़े थे.  

21:15 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली. 32 गेंद में 4 चौके और इतने ही छक्के उड़ाते हुए पंत ने 53 रन ठोके. बाकी बल्लेबाजों को प्रैक्टिस का मौका देने के लिए वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे 16 गेंद में 14 रन ही बना पाए. 14.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 130/4 है. 

20:32 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तीसरे नंंबर पर उतरे ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 15 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 28 रन पर हैं. उनका साथ देने सूर्यकुमार यादव आए हैं. 6.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/2 है.

20:15 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वार्म-अप मैच में ओपनिंग करने आए संजू सैमसन 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

20:10 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजिद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदउल्लाह, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम और तंजिम हसन.
 

20:01 PM

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2024 Warm Up:

बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच में रोहित शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने आए हैं. विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया गया है.