USA vs SA Highlights: रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका ने दर्ज की जीत, यूएसए को 18 रन से रौंदा
यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
USA vs SA Highlights: यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 का पहला मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 18 रन से जीत दर्ज की है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 का पहला मुकाबला यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में यूएसए की टीम 176 रन ही बना सकी और टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए एंड्रीज गौस ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी. अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक ने काफी विस्फोटक पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए. बल्लेबाजी के बाद बॉलिंग में भी अफ्रीका ने अपना कहर ढाया है.
Live Blog
साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत
साउथ अफ्रीका ने यूएसए को 18 रनों से हरा दिया है और सुपर 8 का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टीम ने पहले खेलते हुए 194 रन बनाए थे. इसके जवाब में अमेरिका की टीम 176 रन ही बना सकी. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में कहर ढाया है. टीम के लिए क्विंटन डीकॉक ने 74 रनों की पारी खेली. वहीं यूएसए के लिए एंड्रीज गौस ने 80 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली थी, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी.
यूएसए को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 26 रन चाहिए.
यूएसए को चठा झटका हरमीत सिंह के रूप में 19वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें रबाडा ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह जसदीप सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 167/6 (18.1).
यूएसए को जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रन चाहिए. टीम का स्कोर 167/5 (18). गौस और हरमीत ने 18वें ओवर में शम्सी के खिलाफ कुल 22 रन कूटे हैं और मुकाबले में वापसी कर ली है. गौस ने इस ओवर में 2 और हरमीत ने 1 छक्का लगाया. गौस 73 और हरमीत 38 रनों पर खेल रहे हैं.
यूएसए को जीत के लिए 18 गेंदों में 50 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 145/5 (17).
यूएसए को जीत के लिए 24 गेंदों में 60 रन चाहिए. गौस 58 और हरमीत 25 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 135/5 (16).
यूएसए की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. एंड्रीज गौस ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं. इसके अलावा हरमीत सिंह ने 17 रन पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 122/5 (15). टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 73 रन चाहिए.
यूएसए का 5वां विकेट 12वें ओवर की पहली गेंद पर शायन जहांगीर के रूप में गिरा है. उन्हें जबरेज शम्सी ने सिर्फ 3 रन पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह हरमीत सिंह मैदान पर आए हैं.
यूएसए की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि शायन जहांगीर 1 और एंड्रीज गौस 23 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 73/4 (10). टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 122 रनों की जरूरत है.
यूएसए को चौथा झटका कोरी एंडरसन के रूप में 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. उन्हें एनरिक नॉर्खिया ने 12 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह शायन जहांगीर मैदान पर बैटिंग करने आए हैं.
यूएसए को तीसरा झटका कप्तान एरॉन जोन्स के रूप में 7वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. केशव महाराज ने उन्हें शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह कोरी एंडरसन मैदान पर बैटिंग करने आए हैं. हालांकि टीम ने इससे पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवाया था. लेकिन अब टीम को वापसी की उम्मीद है और एक लंबी साझेदारी की भी दरकार है.
यूएसए की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
यूएसए की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने काफी विस्फोटक शुरुआत की थी, लेकिन टीम को इस दौरान 2 विकेट भी गंवाने पड़े हैं. कप्तान एरॉन जोन्स 0 और एंड्रिस गौस 17 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 53/2 (6). टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 142 रन चाहिए. बता दें कि कगिसो रबाडा ने ही दोनों विकेट अपने नाम किए हैं.
यूएसए को दूसरा झटका नीतीश कुमार के रूप में छठे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. उन्हें कगिसो रबाडा ने सिर्फ 8 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह कप्तान एरॉन जोन्स मैदान पर आए हैं.
यूएसए को पहला झटका स्टीवन टेलर के रूप में चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. उन्हें कगिसो रबाडा ने 24 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह नीतीश कुमार मैदान पर आ गए हैं. टीम का स्कोर 33/1 (3.3).
यूएसए के लिए स्टीवन टेलर और एंड्रीज गौस ओपनिंग करने मैदान पर उतर आए हैं. टीम को जीत के लिए 20 ओवरों में 195 रन चाहिए. वहीं अफ्रीका के लिए मार्को जानसन पहला ओवर फेंक रहे हैं.
अफ्रीका की पारी हुई समाप्त
साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए हैं. टीम के लिए डीकॉक ने 74 रनों की काफी विस्फोटक बैटिंग की है. इसके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 46 रन बनाए. डीकॉक और मार्करम के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी. उसके बाद हेनरिक क्लासेन (36) और ट्रिस्टन स्टब्स (20) के बीच भी 30 गेंदों में 53 रनों की अटूट साझेदारी भी हुई. वहीं अब यूएसए को जीत के लिए 20 ओवरों में 195 रन चाहिए.
अफ्रीका ने अपना चौथा विकेट कप्तान एडन मार्करम के रूप में 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर गंवाया है. मार्करम अपने अर्धशतक से चूक गए और 46 रनों पर नेत्रावलकर का शिकार बन गए. टीम का स्कोर 141/4 (15).
साउथ अफ्रीका को दूसरा और तीसरा झटका 13वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर डीकॉक और मिलर के रूप में लगा है. हरमीत सिंह ने पहले डीकॉक को 74 रनों पर फिर डेविड मिलर को पहली गेंद पर आउट कर दिया है. अब हेनरिक क्लासेन मैदान पर आ गए हैं. हरमीत ने एक ओवर में दो विकेट लेकर यूएसए को मुकाबले में वापसी करवा दी है. हालांकि अभी भी टीम को लगातार विकेटों की तलाश है. टीम का स्कोर 126/3 (12.3).
यूएसए के खिलाफ क्विंटन डीकॉक और एडन मार्करम के बीच 59 गेंदों में 110 रनों की शतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों ही बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. डीकॉक 39 गेंदों में 74 रन और एडन मार्करम 24 गेंदों में 35 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 125/2 (12). इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी भी विकेट के लिए ये पहली शतकीय साझेदारी भी है.
साउथ अफ्रीका की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल हो गया है. टीम ने अब तक काफी दमदार प्रदर्शन किया है और 10वें ओवर में ही 100 रनों के आकंड़े को भी पार कर लिया है. हालांकि टीम ने सिर्फ एक ही विकेट गंवाया है. क्विंटन डीकॉक विस्फोटक पारी खेल रहे हैं. डीकॉक 58 और मार्करम 27 रनों पर खेल रहे हैं. इसके साथ ही इन दोनों बैटर्स के बीच 46 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 101/1 (10). हालांकि यूएसए की बात करें तो टीम को विकेट की तलाश है और साथ ही इस जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ना भी होगा. क्योंकि टीम एक बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
83/0 बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2016
66/1 बनाम अफगानिस्तान, वानखेड़े 2016
64/1 बनाम यूएसए, नॉर्थ साउंड 2024
63/1 बनाम बांग्लादेश, सिडनी 2022
डीकॉक ने जड़ा अर्धशतक
क्विंटन डी कॉक ने यूएसए के खिलाफ 26 गेंदों में विस्फोटक अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े हैं. वहीं अब वो 28 गेंदों में 52 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही कप्तान 26 रनों पर खेलते हुए उनका साथ दे रहे हैं. टीम का स्कोर 93/1 (9).
अफ्रीका के शुरुआती 6 ओवर खत्म
अफ्रीका की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया है और काफी विस्फोटक शुरुआत की है. टीम ने पावरप्ले के अंदर ही 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया था. क्विंटन डीकॉक 18 गेंदों में 41 रनों पर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान एडन मार्करम 9 रनों पर हैं. टीम का स्कोर 64/1 (6).
क्विंटन डीकॉक ने यूएसए के खिलाफ पहली पारी के चौथे ओवर में जसदीप सिंह के ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए हैं और ओवर से कुल 28 रन लूट लिए हैं. टीम का स्कोर 45/1 (4).
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के रूप में गिरा है. उन्हें सौरभ नेत्रावलकर ने सिर्फ 11 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह कप्तान एडम मार्करम मैदान पर बैटिंग करने आ गए हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर गए हैं. वहीं यूएसए के लिए पहला ओवर भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर डाल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यूएसए- शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, अली खान और सौरभ नेत्रावलकर.
अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी.