WI vs SA Highlights: सेमीफाइनल के लिए अफ्रीका ने कटाया टिकट, वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jun 24, 2024, 11:00 AM IST

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 

WI vs SA Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में आज यानी सोमवार 24 जून को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का सफर अब यहीं खत्म होता है और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाए थे. वहीं अफ्रीका की पारी में बारिश ने खलल डाली थी और फिर ओवर्स में कौटती हुई थी. बारिश के बाद अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का टारगेट मिला था, जो टीम ने 5 गेंद रहते हासिल कर लिया है.  

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में आज यानी सोमवार 24 जून को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का सफर अब यहीं खत्म होता है और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाए थे. वहीं अफ्रीका की पारी में बारिश ने खलल डाली थी और फिर ओवर्स में कौटती हुई थी. बारिश के बाद अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का टारगेट मिला था, जो टीम ने 5 गेंद रहते हासिल कर लिया है.  

Live Blog

10:25 AM

अफ्रीका ने दर्ज की रोमांचक जीत

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को करो या मरो मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 135 रन बनाए थे. वहीं अफ्रीका की पारी के 2 ओवर बाद बारिश होने लगी थी, जिसके बाद खेल को 17 ओवर का कर दिया गया था. टीम को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला था. वहीं टीम ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया और 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का सफर अब खत्म हो गया है और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 

10:19 AM

अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों 5 रन चाहिए. 

10:12 AM

अफ्रीका को जीत के लिए 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है. केशव महाराज और मार्को जानसन बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

10:06 AM

अफ्रीका का छठा विकेट 14वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरा है. उन्हें रोस्टन चेज कैच आउट कर दिया है. उनकी जगह केशव महाराज मैदान पर आए हैं. 

10:05 AM

अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों में 29 रन चाहिए. स्टब्स 28 और जानसन 1 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. 

9:56 AM

अफ्रीका का 5वां विकेट 11वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर के रूप में गिरा है. उन्हें रोस्टन चेज ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह मार्को जानसन मैदान पर आए हैं. 

9:45 AM

अफ्रीका की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन मिलर 3 और स्टब्स 26 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 34 रन चाहिए. टीम का स्कोर 89/4 (10).

9:30 AM

अफ्रीका को चौथा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें अल्जारी ने अपना शिकार बना लिया है. क्लासेन ने 10 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. हालांकि पूरन ने एक लाजवाब कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह डेविड मिलर मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 46 रन चाहिए. टीम का स्कोर 77/4 (8).

 

9:28 AM

अफ्रीका का तीसरा विकेट कप्तान एडन मार्करम के रूप में छठे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा है. उन्हें अल्जारी जोजेफ ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह हेनरिक क्लासेन मैदान पर आए हैं. 

9:17 AM

अफ्रीका की पारी का पावरप्ले खत्म

अफ्रीका की पारी के शुरुआती 5 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. ट्रिस्टन स्टब्स 11 और एडन मार्करम 18 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 82 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 41/2 (5).

  

9:16 AM

ट्रिस्टन स्टब्स और एडन मार्करम मैदान पर बैटिंग करने के लिए उतर गए हैं. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से तीसरा ओवर अकील हुसैन फेंक रहे हैं. अफ्रीका ने दूसरे ओवर में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. 

8:56 AM

अफ्रीका का पारी का खेल दोबारा शुरू हो गया है. हालांकि इस दौरान 3 ओवर्स की कटौती हुई है और अब अफ्रीका को 17 ओवर्स में 123 रनों का टारगेट मिला है. वहीं टीम ने 2 ओवर खेल लिए हैं, तो अब टीम को 90 गेंदों में 108 रन चाहिए. हालांकि ओवर्स कटौती के बाद कई नियम बदले हैं. जैसे कि अब 5 ओवर्स का पावरप्ले का खेल होगा. सिर्फ 2 गेंदबाज की है 4 ओवर्स डाल सकेंगे. जबकि 3 गेंदबाज 3 ओवर्स फेंक सकेंगे. 

8:39 AM

अफ्रीका की पारी के दौरान बारिश ने अपनी खलल डाली थी, जो अब रूक गई है. लेकिन काफी इंतजार के बाद गीली आउटफील्ड के कारण मुकाबला दोबारा शुरू होने में देरी हो रही है. इसी वजह से अब अफ्रीका की पारी के ओवर्स में कटौती होगी. इतने ओवर्स का मुकाबला खेला जा सकता है. 

15 ओवर - 113
16 ओवर - 118
17 ओवर - 123
18 ओवर - 127
19 ओवर - 132

8:30 AM

बारिश पूरी तरह रुक गई है और कवर्स भी हटा दिए गए हैं. वहीं अंपायर्स मैदान पर बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही मुकाबला शुरू हो सकता है. 

8:14 AM

बारिश रुक गई है और कवर्स भी मैदान से हटाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर बारिश दोबारा नहीं होती है, तो जल्द मुकाबला दोबारा शुरू हो जाएगा. 

8:08 AM

अफ्रीका की पारी के दौरान तेज बारिश होने लगी है. हालांकि नतीजा निकालने के लिए कम से कम 5 ओवरों का खेल होना ही होगा. लेकिन 2 ओवर के बाद ही बारिश आ गई है. इस दौरान अफ्रीका की सलामी जोड़ी भी पवेलियन लौट गई है. आंद्रे रसेल ने अपने एक ओवर में दो विकेट झटके हैं. टीम का स्कोर 15/2 (2).

 

8:07 AM

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान बारिश ने अपनी खलल डाल दी है. हालांकि बारिश के कारण सभऊी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं और कवर्स आ गए हैं. 

8:06 AM

अफ्रीका का दूसरा झटका क्विंटन डीकॉक के रूप में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. आंद्रे रसेल ने डीकॉक को 12 रन पर अपना शिकार बनाया है. हालांकि रसेल ने मुकाबले में एक ओवर में दो विकेट लेकर वापसी करवाई है.

7:51 AM

अफ्रीका ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के रूप में पहला विकेट गंवाया. उन्हें आंद्रे रसेल ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह मैदान पर कप्तान एडन मार्करम आए हैं. 

7:41 AM

साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग करने मैदान पर आ गए हैं. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर अकील हुसैन फेंक रहे हैं. 

7:25 AM

वेस्टइंडीज की पारी हुई समाप्त

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. टीम के लिए रोस्टन चेज ने सबसे बड़ी 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा चेज ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की. लेकिन टीम ने लगातार विकेट गंवाए, जिसकी वजह से टीम एक बड़ा टोटल नहीं बना सकी है. वहीं अफ्रीका के लिए काफी सटीक गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम के लिए स्पिनर्स ने काफी अच्छा योगदान दिया है. टीम के लिए तबरेज शम्सी ने 3 विकेट चटकाए. टीम को जीत के लिए 120 गेंदों में 136 रनों की दरकार है. 

7:22 AM

वेस्टइंडीज को 7वां झटका 18वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल के रूप में लगा है. अकील हुसैन स्ट्राइक पर थे और पहली ही गेंद पर एक रन लेना चाह रहे थे. लेकिन एनरिक नॉर्खिया ने ऐसा नहीं होने दिया और डारेक्ट हिट करके रसेल को 15 रन पर ही रनआउट कर दिया. उनकी जगह अल्जारी जोजेफ मैदान पर आए हैं. 

7:09 AM

वेस्टइंडीज की पारी के 17 ओवरों की खेल पूरा हो गया है. टीम के लिए आंद्रे रसेल 15 और अकील हुसैन 6 रनों पर खेल रहे हैं. टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में अभ रसेल पर ही सभी को उम्मीद है कि वो एक सम्मानजनक स्कोर तक टीम को ले जा सके. टीम का स्कोर 117/6 (17).

 

7:06 AM

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में गिरा है. उन्हें बिना खाते खोले ही पवेलियन की राह देखनी पड़ी है. उनकी जगह आंद्रे रसेल मैदान पर बैटिंग करने आ गए हैं. टीम का स्कोर 94/5 (14).

7:02 AM

रोस्टन चेज ने जड़ा अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोस्टन चेज ने 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने इस पारी में 2 छक्के और चौके लगाए हैं. जहां एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे, वहीं चेज ने पारी को संभाला और लगातार रन बना रहे हैं. चेज ने मेयर्स के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की थी. 

6:58 AM

वेस्टइंडीज को चौथा झटका कप्ताम रोवमैन पॉवेल के रूप में 13वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें केशव महाराज ने पवेलियन भेजा है. उनकी जगह शेरफेन रदरफोर्ड मैदान पर आए हैं. 

6:46 AM

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर काइल मेयर्स के रूप में लगा है. उन्हें शम्सी ने 35 रनों पर आउट कर दिया है. टीम का स्कोर 86/3 (12).

 

6:28 AM

वेस्टंडीज की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए रोस्टन चेज 33 और काइल मेयर्स 29 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच के 53 गेंदों में 64 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 69/2 (10).

 

6:17 AM

वेस्टइंडीज की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म

वेस्टइंडीज की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने 2 विकेट गंवाए हैं, लेकिन उसके बाद भी तेजी से रन बनाने को देखा है. टीम के लिए काइल मेयर्स 19 और रोस्टन चेज 21 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 47/2 (6). 

6:12 AM

वेस्टइंडीज की पारी के शुरुआती 3 ओवर पूरे हो गए हैं. इस दौरान टीम ने अपने 2 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. काइल मेयर्स 5 और रोस्टन चेज 12 बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम का स्कोर 22/2 (3).

6:08 AM

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन के रूप में लगा है. उन्हें कप्तान एडन मार्करम ने अपन शिकार बनाया है. उनकी जगह रोस्टन चेज मैदान पर आए हैं. 

6:06 AM

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और कइल मेयर्स ओपनिंग के लिए उतरे थे. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर मार्को जानसन डालने आए थे. जानसन ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप को अपना शिकार बना लिया और उन्हें शून्य पर ही पवेलियन की राद दिखा दी. अब उनकी जगह निकोलस पूरन मैदान पर आए हैं. 

6:05 AM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज- काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और ओबेड मैककॉय.

साउथ अफ्रीका-  रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी.