WI vs SA Highlights: सेमीफाइनल के लिए अफ्रीका ने कटाया टिकट, वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर | DNA HINDI

मोहम्मद साबिर | Updated:Jun 24, 2024, 11:00 AM IST

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में आज यानी सोमवार 24 जून को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का सफर अब यहीं खत्म होता है और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाए थे. वहीं अफ्रीका की पारी में बारिश ने खलल डाली थी और फिर ओवर्स में कौटती हुई थी. बारिश के बाद अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का टारगेट मिला था, जो टीम ने 5 गेंद रहते हासिल कर लिया है.  

LIVE Blog

WI vs SA Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है.