DC vs RCB Highlights: नाखून चबाने वाले मैच में दिल्ली ने दर्ज की जीत, प्लेऑफ में किया क्वालीफाई; आरसीबी को 1 रन से दी मात
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डब्ल्यूपीएल 2024, DC vs RCB Live
DC vs RCB Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम 17वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में दिल्ली ने 1 रन से मुकाबले को अपने नाम किया और प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 रन से मुकाबला जीत लिया है. इसके साथ ही टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई है. आरसीबी की बात करें तो वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. टीम ने अपने 7 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की है.
Live Blog
केकेआर ने 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ 1 रनों से रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की है. आखिरी ओवर में आरसीबी को 21 रनों की दरकार थी और मिचेल स्टार्क ओवर डाल रहे थे. कर्ण शर्मा ने उनके ओवर में 3 छक्के जड़ दिए थे, लेकिन उन्हें स्टार्क ने आउट कर दिया. उसके बाद आखिरी गेंद पर 3 रनों की दरकार थी और फर्ग्यूसन क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन दूसरा रन लेते हुए बल्लेबाज रनआउट हो गया. इस तरह केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की है.
दिल्ली ने दर्ज की रोमांचक जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 1 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है.
ऋचा घोष ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋचा घोष ने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है.
आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंदों मे 17 रनों की दरकार है. टीम का 5वां विकेट 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जॉर्जिया वेयरहैम रूप में गिरा है.
आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 154/4.
आरसीबी को चौथा झटका 18वें ओवर की पहली गेंद पर सोफी डिवाइन के रूप में लगा है. डिवाइन 26 रनबनाकर आउट हो गई. उनकी जगह जॉर्जिया वेयरहैम मैदान पर उतरी है. टीम को जीत के लिए 16 गेंदों में 36 रनों की जरूरत है.
आरसीबी की पारी के 15 ओवरों का खेल हो गया है. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 57 रनों की दरकार है. टीम के लिए ऋचा घोष 12 और सोफी डिवाईन 22 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 125/3.
आरसीबी ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए सोफी डिवाइन 5 और ऋचा घोष 5 रनों पर खेल रही है.
आरसीबी को तीसरा झटका 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर सोफी मोलिनेक्स 33 रनों पर आउट हो गई है. टीम का स्कोर 12 ओवरों के बाद 93/3. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है.
आरसीबी को दूसरा बड़ा झटका 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलिस पैरी के रूप में लगा है. पैरी 49 रन बनाकर रन आउट हो गई. उनकी जगह सोफी डिवाइन मैदान पर आई है. टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 93 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 11 ओवरों के बाद 89/2.
शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म
आरसीबी की पारी के शुरुआती 10 ओवरों के खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए एलिस पैरी 47 और सोफी मोलिनेक्स 26 रनों पर खेल रही है. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 101 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 10 ओवरों के बाद 81/1.
आरसीबी ने 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए एलिस पैरी 37 और सोफी मोलिनेक्स 13 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 8 ओवरों के बाद 56/1.
पावरप्ले तक का खेल हुआ खत्म
आरसीबी की पारी का पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवरों के खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान कप्तान स्मृति मंधाना का विकेट भी गंवा दिया है. हालांकि एलिस पैरी 30 और सोफी मोलिनेक्स 7 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 6 ओवरों के बाद 42/1.
आरसीबी को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लगा है. उनकी जगह एलिस पैरी मैदान पर आई हैं. टीम का स्कोर 10/1 (2 ओवर).
आरसीबी की पारी का खेल शुरू हो गया है. स्मृति मंधाना और सोफी मोलिनेक्स ओपनिंग करने मैदान पर उतर चुकी हैं. टीम को 20 ओवरों में 182 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.
दिल्ली ने दिया 186 रनों का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया है. डीसी ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाया. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट अपने नाम किए है.
दिल्ली कैपिटल्स को लगा पांचवां झटका लग गया है. 20वें ओवर में चौथी गेंद पर श्रेयंका ने जोनसन को पवेलियन भेजा है.
दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका 20वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. टीम ने एलिस कैप्सी को 48 रनों पर आउट कर दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेमिमा के रूप में लगा है. श्रेयंका ने जेमिमा को 58 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह मारिज़ैन कप्प बल्लेबाजी करने उतरी है. टीम का स्कोर 18 ओवरों के बाद 158/3.
जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक
जेमिमाह रोड्रिग्स ने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. इसके साथ ही जेमिमा ने डब्ल्यूपीएल 2024 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ दी है. टीम के लिए जेमिमा 53 और कैप्सी 21 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 15 ओवरों के बाद 34/2.
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. टीम के लिए कैप्सी 18 और जेमिमा 26 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 103/2 (12.2 ओवर).
शुरुआती 10 ओवरों का खेल हुआ खत्म
दिल्ली की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है. अब तक टीम ने सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए हैं. लैनिंग और शेफाली आउट हो चुकी है. टीम के लिए जेमिमा 10 और कैप्सी 16 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 84/2.
डीसी और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती करीना कपूर खान मुकाबला को देखने पहुंची है.
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका 8वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान मेग लैनिंग के रूप में लगा है. श्रेयंका पाटिल ने लैनिंग को 29 रनों पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह एलिस कैप्सी मैदान पर आई हैं. टीम का स्कोर 8 ओवरों के बाद 61/2.
दिल्ली कैपिटल्स को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. शेफाली को आशा शोभना ने 23 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. टीम का स्कोर 54/1 (6.2).
पावरप्ले तक का खेल समाप्त
दिल्ली की पारी का पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए शेफाली 23 और लैनिंग 24 रनों पर खेल रही है. इसके साथ ही टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम का स्कोर 6 ओवरों के बाद 53/0.
दिल्ली की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल हो गया है. शेफाली 10 और लैनिंग 4 रनों पर खेल रही है. वहीं आरसीबी की ओर से तीन अलग-अलग गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है. दिल्ली का स्कोर 3 ओवरों के बाद 16/0.
दिल्ली और बैंगलोर के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर गई हैं.
आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए है. कप्तान स्मृति मंधाना ने दिशा कसत, श्रेयंका पटिल और एसबी पोखरकर को मौका मिला है. उन्होंने एस मेघना, सिमरन बहादुर और एकता बिष्ट को बाहर किया है. जबकि दिल्ली ने भी एक बदलाव किया है.उन्होंने एनाबेल सदरलैंड की जगह मैरीजन कप्प की वापसी हुई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव और तितास साधु.
बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कसाट, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका ठाकुर सिंह.