GG vs DC Highlights: गुजरात जायंट्स को मिली लगातार चौथी हार, दिल्ली ने 25 रनों से दी मात
डब्ल्यूपीएल 2024, GG vs DC Live Score
GG vs DC Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मैच गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. इस मैच को दिल्ली ने 25 रनों से अपने नाम कर लिया है.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. वहीं गुजरात जायंट्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 163 रन बनाए थे. इस जवाब में गुजरात 20 ओवरों में 138 रन ही बना सकी और मुकाबलों 25 रनों से गंवा दिया है. वहीं दिल्ली अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
Live Blog
दिल्ली ने जीता मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रनों से करारी शिकस्त दी है. वहीं गुजरात को डब्ल्यूपीएल 2024 में लगातार चौथी हार मिली है. दिल्ली इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
गुजराज का आठवां झटका 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर तरन्नुम पठान के रूप में लगा है. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 40 रनों की दरकार है.
गुजरात जायंट्स ने अपना सातवां विकेट 17वें ओवर की पहली गेंद पर तनुजा कंवर के रूप में गंवाया है. तनुजा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. टीम को जीत के लिए 22 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 114/7 (16.3).
गुजरात जायंट्स को 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर एश्ले गार्डनर के रूप में छठा झटका लगा है. गार्डनर 31 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गई है. टीम को जीत के लिए 34 गेंदों में 59 रनों की दरकार है.
गुजरात जायंट्स ने दिल्ली के खिलाफ 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए एश्ले गार्डनर 40 और तनुजा कंनर 9 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 14 ओवरों के बाद 104/5.
गुजराज की आधी टीम लौटी पवेलियन
दिल्ली के खिलाफ गुजरात ने शुरुआत 10 ओवरों में काफी खराब प्रदर्शन किया है. टीम ने सिर्फ 73 रनों पर ही अफनी आधी टीम के विकेच गंवा दिए हैं. टीम को पांचवां विकेट ब्राइस के रूप में गिरा है. टीम का स्कोर 11 ओवरों के बाद 74/5.
गुजरात जायंट्स को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेदा के रूप में चौथा झटका लगा है. टीम ने सिर्फ 53 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम का स्कोर 8 ओवरों के बाद 53/4.
पावरप्ले तक का खेल हुआ समाप्त
गुजरात की बल्लेबाजी के शुरुआती 6 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम के लिए वेदा 6 और गार्डनर 3 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 41-3.
गुजरात को 5वें ओवर में ही दो झटके लगे हैं. पहले कप्तान बेथ मूनी और उसके बाद फोएबे लिचफील्ड पवेलियन लौट गई है. लिचफील्ड ने 10 गेंदों में 15 रन बनाए हैं. उनकी जगह एश्ले गार्डनर मैदान पर आई है. टीम का स्कोर 5 ओवरों के बाद 35-3
गुजरात जायंट्स को 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान बेथ मूनी के रूप में झटका लगा है. जेस जोनासन ने मूनी को अपना शिकार बनाया है. बेथ ने 14 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गई है. उनकी जगह वेदा बल्लेबाजी करने उतरी है.
गुजरात जायंट्स को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही पहला झटक लग गया है. इतनी ही नहीं दिल्ली की ओर से पहला ओवर मेडन गया था, जिसके बाद दूसरा ओवर शिखा लेकर आई और लौरा वोल्वार्ड्ट को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. टीम का स्कोर 2 ओवरों के बाद 1/1.
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू
गुजरात जायंट्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 164 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. इसके जवाब में गुजरात की कप्तान बेन मूथी और लौरा वोल्वार्ड्ट बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर आई है.
दिल्ली ने दिया 164 रनों का विशाल लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 20 ओवरों में 163 रन बनाए हैं. वहीं गुजरात को जीत के लिए 164 रनों की जरूरत है. जीजी के लिए मेघना सिंह ने काफी शानदार गेंदबाजी की और अपने स्पेल में 4 विकेट चटकाए.
दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो ओवरों में दो विकेट गंवाने पड़े हैं. टीम को पहले सदरलैंड और उसके बाद अरुंधित रेड्डी के रूप में दो झटके लगे हैं. रेड्डी की जगह शिखा पांडे मैदान पर उतरी है. टीम का स्कोर 18 ओवरों के बाद 146/7.
दिल्ली को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर सदरलैंड के रूप में छठा विकेट गंवा दिया है. एश्ले गार्डनर ने उन्हें सिर्फ 20 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया है. सदरलैंड की जगह राधा यादव मैदान पर उतरी है.
दिल्ली को 16वें ओवर में जेस जोनासन के रूप में पांचवां विकेट गिर गया है. जोनासन 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गई है. उनकी जगह अरुंधति रेड्डी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. टीम का स्कोर 16 ओवरों के बाद 139/5.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग के विकेट के बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर जेमिमा रॉड्रिग्स 7 रन बनाकर आउट हो गई है. उनकी जगह जेस जोनासन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है.
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका 13वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान मेग लैनिंग के रूप में लगा है. लैनिंग 41 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गई है. उनकी दगह सदरलैंड बल्लेबाजी करने उतरी है. टीम का स्कोर 13 ओवरों के बाद 111/3.
मेग लैनिंग ने जड़ा अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग ने गुजराज जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है. लैनिंग की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है.
शुरुआती 10 ओवरों का खेल समाप्त
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है. टीम के लिए मेग लैनिंग 30 और जेमिमा रोड्रिग्स 3 रनों खेल रही है. टीम का स्कोर 10 ओवरों के बाद 75/2.
दिल्ली कैपिटल्स को 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलिस कैप्सी के रूप में दूसरी झटका लगा है. इस बार भी मेघना सिंह ने गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई है. कैप्सी के बाद जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी करने उतरी है. टीम का स्कोर 7 ओवरों के बाद 58/2.
पावरप्ले का खेल हुआ समाप्त
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का पावरप्ले तक का खेल समाप्त हो गया है. दिल्ली के लिए कप्ताम मेग लैनिंग 13 और एलिस कैप्सी 22 रनों पर खेल रही है. हालांकि टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. टीम का स्कोर 6 ओवरों के बाद 51/1.
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुजरात की मेघना सिंग ने विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को अपने जाल में फंसा लिया है. शेफाली 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गई है.
दिल्ली के लिए कप्तान मेग मैनिंग और शेफाली वर्मा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर आई है. वहीं गुजरात के लिए पहला ओवर तनुजा डाल रही है.
गुजरात जायंट्स ने दिल्ली के खिलाफ दो बदलाव किए हैं. टीम ने हरलीन देयोल और स्नेह राणा को बाहर किया है. उनकी जगह वेद कृष्णमूर्ति और तरन्नुम पठान को मौका दिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. टीम ने मैरिजन कप्प और मिन्नू मानी को बाहर किया है. उनकी जगह तितास साधु और एनाबेल सदरलैंड को मौका मिला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जीजी- लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप और तरन्नुम पठान.
डीसी- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), तितास साधु, राधा यादव और शिखा पांडे.