MI vs RCB Highlights: WPL 2024 के फाइनल में पहुंची RCB, डिफेंडिंग चैंपियन Mumbai Indians एलिमिनेटर से बाहर
आरसीबी फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी
आरसीबी ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. 17 मार्च को स्मृति मंधाना की टीम दिल्ली कैपिटल्स से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) WPL 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. आरसीबी ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. मुंबई को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी, लेकिन शोभना आशा ने उन्हें सिर्फ 6 रन बनाने दिए. दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 55 गेंद में 66 रन बनाने के बाद एक विकेट भी निकाला.
Live Blog
आरसीबी ने इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना की टीम डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर में 5 रन से मात देकर WPL 2024 के फाइनल जगह बना ली है. एक समय हरमनप्रीत कौर मुंबई को आसान जीत की ओर लेकर जा रही थीं, लेकिन 18वें ओवर की लास्ट गेंद पर उनका विकेट गिरते ही बाजी पलट गई. सोफी मोलिन्यू और शोभना आशा ने आखिरी दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 17 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले का टिकट दिला दिया.
हरमनप्रीत कौर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गई हैं. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह लॉन्ग ऑन पर लपकी गईं. इसी ओवर की पहली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला था. ऋचा घोष स्टंपिंग मिस कर गई थीं. मुंबई को जीत के लिए अब 12 गेंद में 16 रन की दरकार है.
नैट सीवर-ब्रंट के रूप में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लग गया है. जॉर्जिया वेयरहम ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर आरसीबी को अहम सफलता दिलाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ देने अमीलिया कर आई हैं. मुंबई को 56 गेंदों में 68 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस ने 50 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं. एलिस पेरी ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए यास्तिका भाटिया की संघर्षपूर्ण पारी पर विराम लगाया. मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए 72 गेंद में 86 रनों की जरूरत है.
शुरुआती झटकों से उबरते हुए आरसीबी ने 136 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान एलिस पेरी का रहा. उन्होंने 50 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. जॉर्जिया वेयरहम ने पारी का आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मोमेंटम आरसीबी की ओर मोड़ दिया है. मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज, नैट सीवर-ब्रंट और सैका इशाक ने दो-दो विकेट चटकाए.
एलिस पेरी ने अर्धशतक ठोक दिया है. अहम मुकाबले में संघर्ष कर रही आरसीबी की पारी को उन्होंने पचासा जड़कर संवारने का प्रयास किया है. 17 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 102/5 है.
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की टीम थोड़ा बहुत संभली ही थी कि ऋचा घोष भी पवेलियन लौट गई हैं. 10वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठीं. 49 के स्कोर पर आरसीबी को चौथा झटका लगा है. एलिस पेरी का साथ देने सोफी मोलिन्यू आई हैं.
एलिमिनेटर मुकाबले में तेज शुरुआत के बाद आरसीबी को दो झटके लग गए हैं. सोफी डिवाइन के बाद कप्तान स्मृति मंधाना पवेलियन लौट गई हैं. डिवाइन को हेली मैथ्यूज ने चलता किया तो मंधाना का विकेट नैट सीवर-ब्रंट ने झटका. 2.2 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 22/2 है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिन्यु, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहम, दिशा कसट, श्रेयंका पाटिल, शोभना आशा, ऋद्धा पोखरकार, रेणुका सिंह.
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमीलिया कर, अनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर, सजीवन संजना, हुमायरा काजी, शबनिम इस्माइल, सैका इशाक.
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमप्रीत कौर ने कहा कि प्रियंका बाला की जगह यास्तिका भाटिया की प्लेइंग-XI में वापसी हुई है.
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने है. आज के मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. पिछले सीजन मुंबई की टीम एलिमिनेटर जीतकर फाइनल में पहुंची थी और खिताब अपने नाम किया था. वहीं आरसीबी ने पहली बार डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है.