DCW vs UPW Live Updates: शेफाली ने जड़ा धुंआधार अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की पहली जीत

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Feb 26, 2024, 10:24 PM IST

Shefali Verma

Women's Premier League 2024 Highlights: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की महिला टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने सामने थीं, जहां शेफाली वर्मा ने गदर मचाया और टीम को धमाकेदार जीत दिलाई.

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने सामने थीं. यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 119 रन बनाए. राधा यादव ने 4 विकेट हासिल किए तो मेरिजन कैप ने 3 विकेट चटकाए. यूपी के लिए श्वेता सहरावत ने 45 रन की शानदार पारी खेली. 120 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने नाबाद 64 रन की पारी खेली तो मेग लेनिंग 51 रन बनाकर आउट हुईं. 

 

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने सामने थीं. यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 119 रन बनाए. राधा यादव ने 4 विकेट हासिल किए तो मेरिजन कैप ने 3 विकेट चटकाए. यूपी के लिए श्वेता सहरावत ने 45 रन की शानदार पारी खेली. 120 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने नाबाद 64 रन की पारी खेली तो मेग लेनिंग 51 रन बनाकर आउट हुईं. 

 

Live Blog

22:18 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता पहला मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स ने वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया है और अपनी पहली जीत दर्ज की है. 

22:06 PM

मेग लेनिंग आउट, दिल्ली जीत के करीब

मेग लेनिंग अपना अर्धशतक पूरा करते ही आउट हो गई हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की जीत के लिए सिर्फ एक रन की तलाश है. शेफाली 64 रन बनाकर नाबाद हैं और अब बल्लेबाजी के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स आई हैं.  

21:44 PM

शेफाली ने 36 गेंद में ठोका अर्धशतक

शेफाली वर्मा ने चिन्नास्वामी में धमाकेदार पारी खेली और 36 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स जीत के करीब पहुंच गई है. मेग लेनिंग भी 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं और दिल्ली का स्कोर 12 ओवर में 104 रन हो गया है. 

21:39 PM

6 ओवर में दिल्ली ने बनाए 55 रन

शेफाली वर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवर के बाद 55 रन बना लिए हैं. शेफाली 24 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रही हैं तो मेग लेनिंग 20 रन बनाकर उनका साथ निभा रही हैं. 

21:03 PM

दिल्ली ने 5 ओवर में ठोक दिए 43 रन

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धमाकेदार रही है और शेफाली वर्मा ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने 19 गेंदों में 31 रन बना लिए हैं. उनके साथ मेग लेनिंग खेल रही हैं, जो 15 रन पर नाबाद हैं. 

20:58 PM

दिल्ली के सामने 120 रन का लक्ष्य

यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 119 रन बनाए हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत के लिए 120 रन बनाने होंगे और अगर यूपी इसे डिफेंड कर लेती है तो उसकी भी यह पहली जीत होगी. 

20:53 PM

यूपी का गिरा 8वां विकेट

यूपी वॉरियर्स ने 117 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. दीप्ति शर्मा को अनाबेल सदरलैंड ने पवेलियन की राह दिखाई. 

20:46 PM

45 रन बनाकर आउट हुईं श्वेता

यूपी वॉरियर्स ने 109 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. श्वेता सहरावत 42 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा. 

20:33 PM

यूपी की 6 बल्लेबाज आउट

श्वेता सहरावत ने एक छोर संभाल रखी है तो दूसरी ओर से लगातार विकेट गिर रहे हैं और 6 बैटर पवेलियन लौट चुकी हैं. यूपी वॉरियर्स ने 17वें ओवर में 100 रन बना लिए हैं. श्वेता 37 रन बनाकर खेल रही हैं और उनका साथ दे रही हैं दिप्ति शर्मा. 

20:26 PM

15वें ओवर में यूपी 80 के पार

श्वेता सहरावत की सूझ बूछ वाली पारी की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने 15वें ओवर में 80 रन बना लिए हैं. श्वेता 26 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रही हैं और 2 चौके लगा चुकी हैं. उनका साथ दे रही हैं पूनम खेमनार, जिन्होंने 8 गेंदों में ही 10 रन ठोक दिए हैं. 

20:16 PM

यूपी वॉरियर्स की आधी टीम आउट

यूपी वॉरियर्स की 57 रन पर ही आधी टीम सिमट गई है. राधा यादव ने किरण नवगिरे को आउट कर दिल्ली को पांचवीं सफलता दिलाई. 13 ओवर के बाद यूपी ने 64 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं. 

20:14 PM

श्वेता सहरावत ने एक छोर संभाला

यूपी वॉरियर्स की श्वेता सहरावत ने एक छोर संभालकर रखा है और 16 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रही हैं. उनका साथ देने आई हैं किरण नवगिरे. यूपी ने 11 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए हैं. 

20:13 PM

10 ओवर में यूपी ने बनाए सिर्फ 40 रन

यूपी वॉरियर्स ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 40 रन बनाए हैं. मैरिजन कैप ने शानदार गेंदबाजी की है और 4 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं. 

19:49 PM

UP Warriarz का तीसरा विकेट गिरा

यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली 13 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें भी कैप ने पवेलियन की राह दिखाई. 

 

19:29 PM

यूपी वॉरियर्स की शुरुआत खराब

यूपी वॉरियर्स ने अपने दो विकेट सिर्फ 15 रन के स्कोर पर गंवा दिया है. मेरिजन कैप ने दोनों बल्लेबाजों को पेवेलियन की राह दिखाई है. उन्होंने पहले दिनेश वृंदा को आउट किया फिर ताहलिया मैक्ग्रा को बोल्ड कर दिया. 

19:55 PM

श्वेता सहरावत और ग्रैस हैरिस क्रीज पर

यूपी वॉरियर्य की शुरुआत यहां बेहद खराब रही है और सिर्फ 16 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. तीनों विकेट अब तक मेरिजन कैप ने लिए हैं. 

19:29 PM

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव और शिखा पांडे.

19:27 PM

यूपी वारियर्स की प्लेइंग XI

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और गौहर सुल्ताना.

19:26 PM

दिल्ली ने जीता टॉस, UP करेगी पहले बल्लेबाजी

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया की दो दिग्गज खिलाड़ी आमने सामने हैं. मुकाबला वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खेला जा रहा है, जहां दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की महिला टीमें आमने सामने हैं. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.