रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 का समापन हो गया है. मुंबई ने विदर्भ को हराकर 42वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने विदर्भ के सामने 538 रन का भारी भरकम लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में विदर्भ की टीम 368 रन ही बना सकी और 169 रनों से खिताबी मुकाबला गंवा बैठी. टीम इंडिया के लिए हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी के साथ रणजी ट्रॉफी के 90 साल के इतिहास में ऐसा हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था.
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
मुशीर ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. 19 साल के मुशीर रणजी ट्रॉफी फाइनल के बेस्ट प्लेयर चुने जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने 20 साल से कम की उम्र में रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता था. मुशीर से पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर 21 साल की उम्र में भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में बेस्ट खिलाड़ी चुने गए थे. मुंबई की दूसरी पारी में मुशीर ने 136 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने विदर्भ की दूसरी पारी में दो विकेट भी झटके थे.
मुशीर ने तोड़ा सचिन का 29 साल पुराना रिकॉर्ड
फाइनल में शतक लगाते ही मुशीर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वह रणजी ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में सेंचुरी ठोकने वाले मुंबई के सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था. महान बल्लेबाज सचिन ने 1994-95 के रणजी फाइनल में 21 साल की उम्र में शतक ठोका था.
मैच का ऐसा रहा हाल
खिताबी मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मुंबई ने 224 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 69 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. वह अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे. इसके बाद मुंबई ने विदर्भ को पहली पारी में 105 रन पर ढेर कर 119 रनों की लीड ले ली. मुशीर के शतक और अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शम्स मुलानी के अर्धशतकों की बदौलत मुंबई ने दूसरी पारी में 418 रनों का स्कोर खड़ा किया. पहली पारी के बढ़त के आधार पर मुंबई ने विदर्भ के सामने 538 रन का विशाल टारगेट रखा.
ये भी पढ़ें: मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार जीता रणजी खिताब, फाइनल में विदर्भ का टूटा दिल
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.