Umpires Test: हेलमेट में फंस जाए बॉल तो कैच होगा? BCCI ने अंपायरों से पूछे ऐसे सवाल कि 140 में से 3 ही हुए पास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2022, 08:54 AM IST

File Photo

BCCI Questions For Umpire Test: अंपायरों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अहमदाबाद में पिछले महीने लेवल-2 परीक्षा आयोजित की थी. इस टेस्ट में ऐसे घुमाने वाले सवाल थे कि 140 में से सिर्फ़ 3 अंपायर ही टेस्ट पास कर पाए हैं. यह टेस्ट महिला और जूनियर मैचों (ग्रुप डी) में अंपायर बनने के लिए था. 

डीएनए हिंदी: पिछले महीने अहमदाबाद में बीसीसीआई ने अंपायरों के लिए एक परीक्षा आयोजित की थी. इस टेस्ट में 37 बेहद मुश्किल सवाल पूछे गए थे. 140 अंपायरों ने टेस्ट दिया था लेकिन सिर्फ 3 ही उसमें से पास कर पाए हैं. टेस्ट महिला और जूनियर मैचों (ग्रुप डी) का अंपायर बनने के लिए था. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अंपायर बनने की यह पहली कड़ी होती है. अंपायरों से कुछ ऐसे सिर चकराने वाले सवाल पूछे गए कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे. 

1) अगर पवेलियन के किसी हिस्से की परछाई, पेड़ या फ़ील्डर की परछाई पिच पर पड़ने लगे और बैटर आपसे शिकायत करे तो आप क्या करेंगे? 
सही जवाब: पवेलियन या पेड़ की परछाई का संज्ञान नहीं लिया जा सकता है. फ़ील्डर को स्थिर रहने के लिए कहा जा सकता है, नहीं तो अंपायर को डेड बॉल घोषित करने का आधिकार है. 

2) आपको लगता है कि गेंदबाज की चोट सही है और अगर पट्टी हटाते हैं तो खून निकलने की आशंका है. इसके बाद भी क्या आप गेंदबाज को टेप हटाकर बॉलिंग करने के लिए कहेंगे? 
सही जवाब: अगर गेंदबाज को बॉलिंग करनी है तो टेप हटाना ज़रूरी है. 

यह भी पढ़ें: भारत को पहली बार World Cup जिताने वाले कप्तान को रोहित शर्मा ने दिया कड़क जवाब, पढ़ें क्या बोले  

3) एक फेयर डिलीवरी पर बैटर ने शॉट खेला और बॉल शॉर्ट लेग फील्डर के हेलमेट में अटक गई. बॉल की वजह से हेलमेट गिर गया लेकिन बॉल के जमीन पर गिरने से पहले फील्डर ने उसे कैच कर लिया. क्या बल्लेबाज को कैच आउट देंगे?
सही जवाब: नॉट आउट होगा.

37 सिर घुमाने वाले सवाल पूछे गए  
अंपायरों के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 37 ऐसे ही मुश्किल सवाल पूछे गए थे. परीक्षा 3 हिस्सों में हुई थी पहला लेवल प्रैक्टिकल का था, दूसरा इंटरव्यू और वीडियो का था और तीसरे लेवल में लिखित टेस्ट देना था. ज्यादातर अंपायर लिखित टेस्ट पास नहीं कर पाए. परीक्षा में 140 अंपायरों ने हिस्सा लिया था लेकिन सिर्फ 3 ही पास कर पाए. 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसके बारे में कहा, 'परीक्षा मुश्किल थी लेकिन हम गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. अगर आगे आप अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करना चाहते हैं तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं हो सकती है. खेल की समझ, नियमों का पूरा ज्ञान होना जरूरी है.' 

यह भी पढ़ें: Asia Cup से पहले Virat Kohli ने शेयर किया एक और वीडियो, लोग बोले- अब ओलंपिक में मेडल जिता दो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.