टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पाक टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इतने लचर प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी मस्ती के मूड में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कप्तान बाबर आजम समेत 6 खिलाड़ी स्वदेश लौटने के बजाय लंदन में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी मंगलवार, 19 जून को पाकिस्तान लौटेंगे. हेड कोच गैरी कर्स्टन को लेकर भी अहम जानकारी सामने आ रही है. कर्स्टन भी पाकिस्तान नहीं आ रहे हैं. वह साउथ अफ्रीका की फ्लाइट पकड़ने वाले हैं.
यही भी पढ़ें: सुपर 8 में भारत का पहला मैच अफगानिस्तान से... जानें ऑस्ट्रेलिया से कब होगी टक्कर
ये 6 खिलाड़ी लंदन में मनाएंगे छुट्टियां
जानकारी के मुताबिक, बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शादाब खान और आजम खान ने घर लौटने से पहले लंदन में छुट्टियां मनाने का फैसला किया है. ये खिलाड़ी लंदन में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. वहीं कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के लोकल क्रिकेट लीग में भी खेलते दिख सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी शेड्यूल को देखते हुए कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को ये अनुमति दी है कि वे अपने घर पर समय बिता सकते हैं. ऐसे में हेड कोच कर्स्टन और असिस्टेंट कोच अजहर महमूद पाकिस्तान जाने के बजाय फिलहाल अपने घर पर रहेंगे.
सुपर 8 में नहीं पहुंच पाया पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही. उन्हें अमेरिका के हाथों शर्मशार होना पड़ा. अमेरिकी टीम ने सुपर ओवर तक खींचे मुकाबले में पाक टीम पर सनसनीखेज जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटा. बाबर आजम ब्रिगेड ने कनाडा के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी उम्मीदें जीवित रखीं, लेकिन अमेरिका-आयरलैंड मैच बारिश की वजह से धुलते ही वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तानी टीम इस बार सुपर 8 में भी नहीं पहुंच पाई. उन्होंने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हराया और ग्रप-ए में तीसरे स्थान पर फिनिश किया.
पाकिस्तानी टीम डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद खेलती दिखेगी. उन्हें अगस्त में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है. इसके बाद अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान आएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.