डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के मनाली की आंचल ठाकुर ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने स्विट्जरलैंड की माउंट ब्रेथोर्न- जर्मेटा चोटी फतह कर ली है. इस अभियान में आंचल के साथ 25 देशों की 80 महिलाएं थीं. इस चोटी को दुनिया की मुश्किल चोटियों में गिना जाता है. आंचल ने शुक्रवार को इसपर फतह हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया.
स्विट्जरलैंड की माउंट ब्रेथोर्न- जर्मेटा चोटी की गिनती दुनिया की दुर्गम चोटियों में से होती है. बर्फ और ऊंचाई की वजह से यह चोटी बेहद ठंडी रहती हैं और यहां चढ़ाई करना बहुत मुश्किल होता है.
कौन हैं आंचल ठाकुर?
आंचल ठाकुर भारत स्की एथलीट हैं. वह पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली हैं. आंचल ठाकुर भारत के लिए किसी इंटरनेशल प्रतियोगिता में 2 कांस्य पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं. स्कीइंग में भारत के लिए किसी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर उन्होंने इतिहास बनाया है. उन्होंने अल्पाइन में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने 2018 में भी टर्की में हुई स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
सिर्फ स्कीइंग तक सीमित नहीं हैं आंचल
पर्वतीय प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली आंचल अपने प्रदेश के छोटे कस्बों और शहरों की लड़कियों को शिक्षा और चुनौतीपूर्ण खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. वह बतौर इनफ्लूएंसर भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं. आंचल नए और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में खुद को आजमाना चाहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.