Abhishek Sharma Century: 6,6,6... अभिषेक शर्मा ने काटा गदर, हैट्रिक छक्का लगाकर ठोका शतक; केएल राहुल- सुरेश रैना का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

कुणाल किशोर | Updated:Jul 07, 2024, 06:41 PM IST

अभिषेक शर्मा.

India vs Zimbabwe 2nd T20I: अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20I में तूफानी बैटिंग करते हुए 46 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी. उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले.

अभिषेक शर्मा ने 46 गेंद में शतक ठोक सनसनी मचा दी है. हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में अभिषेक ने हैट्रिक छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के उड़ाए. अभिषेक टी20I में सैकड़ा जड़ने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. 23 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर के दूसरे ही टी20I मैच में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ ही अपने डेब्यू मैच में डक पर आउट हो गए थे.


ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान, यहां देखें पूरा स्क्वॉड


कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद अभिषेक ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की. भारत को दबाव से निकालने के बाद उन्होंने चौके-छक्कों की बौछार कर दी. अभिषेक ने 33 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. इसके बाद उन्होंने पांचवें गियर में बल्लेबाजी करते हुए अगले 50 रन सिर्फ 13 गेंद में ठोक दिए. अभिषेक सबसे कम पारी में टी20I शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सुरेश रैना और केएल राहुल जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा.

टी20I में सबसे कम पारी में शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज

2  - अभिषेक शर्मा
3 - दीपक हुड्डा
4 - केएल राहुल
6 - यशस्वी जायसवाल
6 - शुभमन गिल
12 - सुरेश रैना

टी20I में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

21 साल 279 दिन - यशस्वी जायसवाल
23 साल 146 दिन - शुभमन गिल
23 साल 156 दिन - सुरैश रैना
23 साल 307 दिन - अभिषेक शर्मा 

सबसे तेज टी20I शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

35 गेंद - रोहित शर्मा
45 गेंद - सूर्यकुमार यादव
46 गेंद - केएला राहुल
46 गेंद - अभिषेक शर्मा

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Abhishek Sharma Abhishek Sharma Century ind vs zim IND vs ZIM T20 Series 2024