अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस समय 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 6 नवंबर (बुधवार) को खेले गए पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रन से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (52) और मोहम्मद नबी (84) के अर्धशतकों की बदौलत अफगान टीम ने 235 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को महज 143 रन पर ही ढेर कर दिया. मोहम्मद गजनफर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 6 विकेट झटके. वहीं स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को दो सफलता मिली.
अब दूसरे वनडे में अफगानिस्तान की टीम इसी धांसू प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पटलवार के फिराक में होगी. हालांकि इससे पहले उन्हें तगड़ा झटका लगा है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम उंगली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. देखना होगा कि नजमुल हुसैन शान्टो की कप्तानी वाली टीम इस झटके से कैसे उबरेगी. यहां जानिए अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे के सभी डिटेल्स.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हजम नहीं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का इंकार, BCCI से कर दी ये मांग
कब खेला जाएगा AFG vs BAN दूसरा वनडे मुकाबला?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार, 9 नवंबर को खेला जाएगा.
कब शुरू होगा AFG vs BAN दूसरा वनडे मुकाबला?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
किस मैदान पर होगा AFG vs BAN दूसरा वनडे मुकाबला?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं AFG vs BAN दूसरा वनडे मुकाबला?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का भारत में लाइव टेलिकास्ट नहीं होगा.
कहां होगी AFG vs BAN दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप्प और वेबसाइट पर होगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान- हसमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतउल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेलिया खरोटे, मोहम्मद गजनफर, फलहक फारूकी, बिलाल सामी, दारविश रसूली, अब्दुल मलिक, फरीद अहमद, इकरम अलिखिल, नावीद जादरान, नूर अहमद और रियाज हसन.
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शान्टो (कप्तान), तंजिद हसन, सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, महमुदउल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, जाकिर अली, नाहिद राणा, नसुम अहमद और जाकिर हसन (विकेटकीपर).
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.