डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान रविवार 12 नवंबर को पूरे भारत देश में दीपावली बनाई जा रही है. टीम इंडिया को आज के दिन ही नीदरलैंड्स के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज दीपावली के दिन रात 3 बजे गरीबों को पैसे दे रहे हैं. गुरबाज की इस दरियादिली ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकिर्षित किया है और उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने रिजवान के साथ की 'बदसलूकी'? देखें कैसे कप्तान ने झटका हाथ
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दिवाली के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज गरीबों को पैसे दे रहे हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने वो वीडियो शेयर करते हुए गुरबाज की तारीफ की है. दरअसल, वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि गुरबाज अहमदाबाद में सड़क किनारे सो रहे गरीबों की दिवाली के मौके पर पैसे भेंट किए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने जिसको भी पैसे दिए है, वो सभी सो रहे थे और वो उनके बगल में पैसे रख कर चले गए. वीडियो साफ दिखाई दे रहा है कि वो 500 का भारतीय नोट गरीबों को दे रहे हैं.
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भी की जमकर तारीफ
अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज की इस तरह दरियादिली से न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र भी काइल हो गए हैं. उन्होंने वो वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान के ये लड़के खरे सोने के हैं, ऐसे दयालु क्रिकेटर हैं. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें भारत में इतना पसंद किया जा रहा है. उन्होंने भारत में मैदान के अंदर और बाहर दोनों में दिल जीता है. हालांकि गुरबाज की इस वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने कई बड़ी टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर भी किया है. अफगानी टीम ने इस बार पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम को साउथ अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है. टीम ने अपने 9 मैचों में 4 जीत दर्ज की है और 5 हार झेली है. इसके साथ ही टीम ने अंक तालिका में 6वें स्थान पर खत्म किया है. हालांकि इसके साथ टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप में टॉप-8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.