आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज मुकाबले अब खत्म होने वाले हैं. टीमें सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और विपक्षी टीमों को टक्कर दे रही है. वहीं पाकिस्तान जैसे बड़ी टीम सुपर 8 में क्वालीफाई नहीं कर सकी, जबकि इंग्लैंड पर भी तलवार लटक रही है. ऐसे में इन बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर 8 में पहली बार क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट पहली बार क्वालीफाई करने से भी खुश नहीं हैं.
टीम ने न्यूजीलैंड को किया बाहर
दरअसल, अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी में हैं. टीम के साथ वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी टीमें हैं. अफगानिस्तान ने अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया और टीम ने 3 मैचों में तीन जीत दर्ज की है. हालांकि अभी अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज से मुकाबला खेलना है. वहीं टीम ने अपनी तीसरी जीत दर्ज करते ही न्यूजीलैंड टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी. वहीं सुपर 8 में टीम का सामना भारतीय टीम से होने वाला है.
खुश नहीं हैं अफगानिस्तान के हेड कोच
अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा, "हमें अभी भी एक मुकाबला खेलना है, जो ग्रुप स्टेज का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला है. ऐसे में ये कड़ी चुनौती होगी और हमें पता लगेगा कि हम वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ क्या करते हैं. इस लिए आज हमारी जीत और सुपर 8 में क्वालीफाई करना अच्छा नहीं हैं. वर्ल्ड कप में खेलना और लगातार तीन जीत हासिल करना ये काफी अच्छा है. लेकिन ये भी सच है कि हमने अभी तक कुछ नहीं जीता है. हमें कई बेहद जरूरी मुकाबले खेलने हैं, जहां दमदार प्रदर्शन करना होगा."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम बहुत प्रतिभाशाली हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. हम किसी भी टीम के खिलाफ भिड़ सकते हैं. लेकिन ऐसा मेरा मानना है कि अभी भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिए कुछ चीजों पर हमें काम करना पड़ेगा. हम अगले दिनों में इसपर काम करेंगे और वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों को हरा सकें और कड़ी टक्कर दे सकें."
यह भी पढें- अमेरिका ने कटाया सुपर 8 का टिकट, पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.