इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे ऑलराउंडर की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी का काफी फायदा हुआ है. नबी ऑलराउंडर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. इससे पहले बांग्लादेश के स्टार शाबिक अल हसन पहले स्थान पर थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ नबी की शतकीय पारी से शाबिक को नुकसान हुआ. नबी ने श्रीलंका के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था, लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- किसी ने खेला 1 टेस्ट, कोई करेगा डेब्यू, जानें कितने अनुभव के साथ राजकोट में उतरेगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए थे और इसका आखिरी यानी तीसरा मुकाबला बुधवार 14 फरवरी को खेला जा रहा है. वहीं सीरीज के पहले मैच में नबी ने दमदार बल्लेबाजी की थी और 130 गेंदों में 3 छक्के और 15 चौकों की मदद से 136 रन बनाए थे. हालांकि नबी की शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इसका फायदा भी मिला है. नबी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्थान पर विराजमान हो गए हैं.
मोहम्मद नबी से पहले बांग्लादेश के शाबिक अल हसन रैंकिंग में टॉप पर थे. लेकिन अब वो दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. नबी और शाबिक के बाद जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 288 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि भारतीय टीम के स्टार रविंद्र जडेजा वनडे रैंकिंग में 10वें पायदान पर विराजमान हैं.
ऐसा रहा नबी का अब तक का करियर
मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी क्रिकेट खेली है और उन्होंने अपने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 158 वनडे मैचों की 139 पारियों में 3345 रन बनाए हैं. वहीं 163 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा 115 टी20 मैचों की 107 पारियों में 1967 रन बनाए हैं और साथ ही 88 विकेट भी लिए हैं. हालांकि उन्होंने अब तक सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.