AFG Vs SL Live Streaming: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का घमासान देखना है लाइव? यहां है सारी काम की डिटेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 31, 2022, 04:58 PM IST

sl vs afg live streaming world cup 2022

Afghanistan vs Sri Lanka Live Streaming: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-12 मुकाबले को लेकर काफी हलचल है. मैच लाइव देखना है तो सारी डिटेल यहां है.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका का अब तक का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है और अब उनके सामने अफगानिस्तान की चुनौती है. अफगानिस्तान की टीम भी उलटफेर करने में सक्षम है. दोनों के बीच ब्रिसबेन के गाबा में मैच खेला जाना है. श्रीलंका ने सुपर-12 में प्वाइंट टेबल पर टॉप पर रहकर क्वालिफाई किया है. दोनों ही टीमों के लिए जीत सेमीफाइनल की दौड़ से ज्यादा सम्मान बचाने की चुनौती है. अफगानिस्तान प्वाइंट टेबल में फिलहाल सबसे नीचे है. मैच कब और कहां लाइव देख सकते हैं, यहां जानें सारी डिटेल. 

Afghanistan vs Sri Lanka मैच कब होगा? 
वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान का मुकाबला मंगलवार, 1 नवंबर को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: विराट के रूम का वीडियो बनाने वाला शख्स पहुंचा सकता था ऐसे नुकसान, पूर्व एटीएस चीफ से समझें मामला

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का यह मैच कहां खेला जाएगा?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. 

AFG Vs SL वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 मैच भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा? 
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटा पहले होगा. 

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं? 
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स पर की जाएगी. हिंदी और अंग्रेजी में मैच की कमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया होगा मेजबान, टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान! 

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? 
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग  डिज्नी+हॉटस्टर (Disney+Hotstar) पर की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

T20 World Cup 2022 world cup Sl vs AFG latest cricket news cricket news